वरिष्ठ पत्रकार अजवद कासमी की माता का निधन, उपज ने दी श्रद्धांजलि
वरिष्ठ पत्रकार अजवद कासमी की माता का निधन, उपज ने दी श्रद्धांजलि
जौनपुर: जिले के वरिष्ठ पत्रकार अजवद कासमी की माता, अफरोज बानों का मंगलवार की रात बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) में इलाज के दौरान निधन हो गया। बुधवार को दरबानीपुर स्थित उनके पैतृक आवास पर शाम को उन्हें सुपुर्द-ए-खाक किया गया। इस मौके पर बड़ी संख्या में समाजसेवी, पत्रकार, राजनेता और अन्य लोग उपस्थित रहे और उन्होंने परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की।
गुरुवार को उत्तर प्रदेश एसोसिएशन ऑफ जर्नलिस्ट्स (उपज) के जिलाध्यक्ष सैयद हसनैन कमर दीपू के नेतृत्व में शोकसभा का आयोजन किया गया। इस सभा में स्वर्गीय अफरोज बानों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
शोकसभा में उपज के महामंत्री राहुल प्रजापति, कोषाध्यक्ष अंकित जायसवाल, उपाध्यक्ष राजन मिश्रा, कृष्णा सिंह, आमिर अब्बास, मो. उस्मान, इमरान अब्बास, मो. अब्बास, अजादार हुसैन, नायाब हसन सोनू, अबूल खैर, अमित गुप्ता, शारिक खान, शाकिर जैदी, अखिलेश श्रीवास्तव सहित अन्य सदस्यों ने शिरकत की। सभी ने स्वर्गीय अफरोज बानों के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया और परिजनों को इस दुख की घड़ी में सहनशक्ति देने की प्रार्थना की।
सभा में उपस्थित सभी लोगों ने अजवद कासमी और उनके परिवार के प्रति गहरी संवेदना प्रकट करते हुए, उन्हें इस कठिन समय में धैर्य और साहस बनाए रखने की कामना की।
Comments