दीपावली से पूर्व सुरक्षा के मद्देनजर जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने किया पैदल गश्त
दीपावली से पूर्व सुरक्षा के मद्देनजर जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने किया पैदल गश्त
जौनपुर, 30 अक्टूबर 2024:
दीपावली के शुभ अवसर पर आमजनमानस में सुरक्षा का भाव जागृत करने के उद्देश्य से आज जिलाधिकारी जौनपुर, डॉ. दिनेश चंद्र और पुलिस अधीक्षक, डॉ. अजय पाल शर्मा ने थाना कोतवाली क्षेत्र में पैदल गश्त किया। इस दौरान उनके साथ पुलिस बल भी मौजूद रहा।
जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने विभिन्न बाजारों, प्रमुख स्थानों और भीड़भाड़ वाले इलाकों में घूमकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने दुकानदारों, राहगीरों और स्थानीय लोगों से बातचीत कर त्योहार के दौरान किसी भी तरह की असुविधा या शांति भंग की स्थिति से निपटने के लिए तत्परता से पुलिस की सहायता लेने का आग्रह किया।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक ने कहा, “दीपावली के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं और किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए पुलिस बल पूरी तरह से सतर्क है।” उन्होंने व्यापारियों को भीड़ प्रबंधन में सहयोग देने की अपील की और संदिग्ध गतिविधियों की जानकारी तुरंत पुलिस को देने का निर्देश दिया।
जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र ने अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए कि बाजारों और सार्वजनिक स्थलों पर सुरक्षा की दृष्टि से सीसीटीवी कैमरे सही ढंग से कार्यरत रहें। उन्होंने भीड़ नियंत्रण के लिए यातायात प्रबंधन और पार्किंग व्यवस्था को भी दुरुस्त रखने पर जोर दिया।
पैदल गश्त के दौरान जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने सुरक्षा और शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिसकर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने त्योहार के अवसर पर आमजन से शांतिपूर्ण और सुरक्षित तरीके से त्योहार मनाने की अपील की।
Comments