दुर्गा सिटी हॉस्पिटल द्वारा आयोजित क्रिकेट मैच: विनोद की टीम ने दर्ज की शानदार जीत

दुर्गा सिटी हॉस्पिटल द्वारा आयोजित क्रिकेट मैच: विनोद की टीम ने दर्ज की शानदार जीत

Indian 24 Circle News

जौनपुर। दुर्गा सिटी हॉस्पिटल एण्ड ट्रामा सेंटर ने रविवार को पूर्वांचल विश्वविद्यालय के स्पोर्ट्स स्टेडियम में एक रोमांचक क्रिकेट मैच का आयोजन किया। इस मैत्रीपूर्ण मैच में विनोद की टीम ने आदेश की टीम को 2 विकेट से मात दी। 15 ओवर के इस मुकाबले में आदेश की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 162 रनों का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य खड़ा किया। हालांकि, विनोद की टीम ने जोरदार प्रदर्शन करते हुए 14वें ओवर की दूसरी गेंद पर जीत दर्ज कर ली।

मैच में रोमांचक क्षण तब आए जब आखिरी के ओवरों में विनोद की टीम को तेजी से रन बनाने की जरूरत थी। बल्लेबाजों ने दबाव में बेहतरीन खेल दिखाते हुए जीत हासिल की। खेल के अंत में दोनों टीमों ने निर्णय लिया कि मैच से एकत्रित धनराशि से वृद्धाश्रम में दीपावली के अवसर पर मिठाई और पटाखों का वितरण किया जाएगा, ताकि वृद्धजनों के साथ खुशियां साझा की जा सकें।

इस अवसर पर खिलाड़ियों, खेल प्रेमियों और विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति रही। मैच के माध्यम से सामाजिक सहयोग और खेल भावना का बेहतरीन संदेश दिया गया, जिससे दीपावली की खुशियां वृद्धाश्रम में भी साझा की जा सकें।

Comments

Popular posts from this blog

जौनपुर नगर पालिका परिषद में अमृत मित्र योजना के तहत महिलाओं को दिया गया फीकल स्लज ट्रीटमेंट प्लांट के ओ एंड एम का प्रशिक्षण

युवक पर दबंगों ने चाकू से किया जानलेवा हमला, हालत गंभीर

भैंस-बकरी चोरी करने वाले दो अभियुक्त गिरफ्तार, चोरी से मिले 8000 रुपये बरामद