जूते-चप्पल के गोदाम में लगी भीषण आग, लाखों का सामान राख
जूते-चप्पल के गोदाम में लगी भीषण आग, लाखों का सामान राख
जौनपुर। बुधवार की रात जौनपुर के लाइन बाजार थाना क्षेत्र के वाजिदपुर दक्षिणी इलाके में एक जूते-चप्पल के गोदाम में भीषण आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। जानकारी के अनुसार, आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है। घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और चार गाड़ियों की मदद से आग बुझाने के प्रयास में जुट गई।
गोदाम के मालिक अशोक कुमार जायसवाल ने बताया कि उनकी दुकान कचहरी रोड पर स्थित है, जबकि वाजिदपुर दक्षिणी में उन्होंने जूते-चप्पल और अन्य सामानों का गोदाम बना रखा था। इस गोदाम में लगभग 50 लाख रुपये से अधिक का माल रखा हुआ था, जो आग की चपेट में आकर पूरी तरह से जल गया।
आग लगने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया और आस-पास के लोग भी मौके पर पहुंच गए। फायर ब्रिगेड के जवानों ने कई घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक गोदाम में रखा सारा सामान राख हो चुका था। घटना से गोदाम मालिक को भारी नुकसान हुआ है।
स्थानीय पुलिस और दमकल विभाग ने मामले की जांच शुरू कर दी है। शुरुआती जांच में शॉर्ट सर्किट को आग लगने की मुख्य वजह माना जा रहा है, लेकिन अभी तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।
Comments