लड़की को अश्लील वीडियो दिखाने पर दो पक्षों में हुई जमकर मारपीट, चार गिरफ्तार
लड़की को अश्लील वीडियो दिखाने पर दो पक्षों में हुई जमकर मारपीट, चार गिरफ्तार
जौनपुर। एक अराजकतत्व द्वारा लड़की को अश्लील वीडियो दिखाने के आरोप में जमकर बवाल हो गया। दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई जिसमें दो लोग बुरी तरह से जख्मी हो गए, सूचना मिलते ही एसपी डॉ. अजयपाल शर्मा भारी पुलिस के साथ मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल किया तथा अस्पताल में भर्ती घायलों का हाल चाल लिया । पुलिस मुकदमा दर्ज करके चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया । यह वारदात मड़ियाहूं थाना क्षेत्र के रखवा बेलवा बाजार में हुई।
मड़ियाहूं थाना क्षेत्र के रखवा बेलवा बाजार के निवासी पिंटू चौरसिया नमक युवक ने एक बच्ची को अश्लील वीडियो दिखाया, बच्ची ने इस गंदी हरकत की बात अपने अपने परिजनों को बताई जिस पर परिवार वाले पिंटू चौरसिया से आपत्ति जताते पहुंचे तो दोनो तरफ से विवाद हो गया जमकर मारपीट हो गई। मामला दो समुदाय का होने के कारण पुलिस अधीक्षक इसे गंभीरता से लेते हुए तत्काल घटना स्थल पर पहुंच गए। पीड़ित परिवार की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करके चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया।
क्षेत्राधिकारी मड़ियाहूँ विवेक सिंह ने बताया कि थाना मड़ियाहूँ अन्तर्गत ग्राम रखवा बेलवा बाजार में एक बच्ची को अश्लील वीडियो दिखाने को लेकर दो पक्षों मे मारपीट की घटना हुई है, प्राप्त तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर 04 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है।
Comments