डालिम्स सनबीम स्कूल के विद्यार्थियों की WARBITS - 2024 में ऐतिहासिक जीत

डालिम्स सनबीम स्कूल के विद्यार्थियों की WARBITS - 2024 में ऐतिहासिक जीत

Indian 24 Circle News

जौनपुर। डॉ. रिजवी लर्नर्स द्वारा आयोजित WARBITS - 2K24 प्रतियोगिता में डालिम्स सनबीम स्कूल के छात्रों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए लगभग सभी इवेंट्स में जीत का परचम लहराया। आत्मविश्वास और जोश से भरे इन विद्यार्थियों ने अपने प्रदर्शन से विद्यालय का नाम रोशन किया और कई पुरस्कार अपने नाम किए। 

इस आयोजन में शहर और आसपास के 100 से अधिक छात्रों ने भाग लिया, जिनमें डालिम्स सनबीम स्कूल के आरव राय और अब्दुल मालिक ने 'UNCAGE WEBPAGE' प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीता। कक्षा 7 के इन छात्रों की इस उपलब्धि ने सभी का दिल जीत लिया। 

'ROYALE BATTLE' गेमिंग प्रतियोगिता में कक्षा 10 और 12 के छात्रों मो. अजहान, मो. रजी, शौर्य जायसवाल, मो. फैसल, जीत वर्मा, शामित कदीर, समीर वर्मा और अरबाब शाहिद की टीम ने भी स्वर्ण पदक हासिल कर विद्यालय का गौरव बढ़ाया। 

इसके अलावा, 'SLIDE SLAYERS COMPETITION' में कु. अदबिया सिद्दीकी और नियती ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ब्रोन्ज मेडल अपने नाम किया और तीसरा स्थान प्राप्त किया। अन्य प्रतियोगिताओं में इंशा वसीम, नव्या राय, वैष्णवी और समृद्धि का भी प्रदर्शन सराहनीय रहा। 

WARBITS - 2K24 ने एआई और कोडिंग के क्षेत्र में युवाओं को एक नई दिशा दी है। इस प्रतियोगिता में शामिल सभी छात्रों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर यह साबित किया कि कड़ी मेहनत और आत्मविश्वास से हर चुनौती का सामना किया जा सकता है।

Comments

Popular posts from this blog

युवक पर दबंगों ने चाकू से किया जानलेवा हमला, हालत गंभीर

जौनपुर के हमाम दरवाजा में युवक की संदिग्ध मौत, फांसी लगाकर की आत्महत्या या हत्या की गुत्थी ?