जेसीआई युवा की नई कार्यकारिणी घोषित: अश्वनी केसरवानी बने अध्यक्ष, आबिश इमाम उपाध्यक्ष

जेसीआई युवा की नई कार्यकारिणी घोषित: अश्वनी केसरवानी बने अध्यक्ष, आबिश इमाम उपाध्यक्ष

Indian 24 Circle News
जौनपुर: शहर के एक प्रमुख होटल में आयोजित कार्यक्रम के दौरान जेसीआई युवा की नई कार्यकारिणी का चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ। इस चुनाव की देखरेख चुनाव चेयरमैन जेसी मीरा अग्रहरि द्वारा की गई। सर्वसम्मति से आगामी वर्ष 2025 के लिए नई कार्यकारिणी का गठन किया गया, जिसमें जेसी अश्वनी केसरवानी को अध्यक्ष के पद पर चुना गया है।  

कार्यक्रम के दौरान जेसी अधिवक्ता आबिश इमाम सनी को उपाध्यक्ष बनाया गया। उनके साथ ही जेसी अमन अस्थाना, जेसी अमन साहू, जेसी श्रेयस जैसवाल, जेसी सर्वेश सिंह और जेसी मोहित श्रीवास्तव को भी उपाध्यक्ष के रूप में जिम्मेदारी सौंपी गई। 
इसके अलावा, जेसी राहुल प्रजापति को सचिव और जेसी स्वतंत्र मौर्य को कोषाध्यक्ष के पद पर निर्वाचित किया गया। सभी नव-निर्वाचित पदाधिकारियों को संस्था के सदस्यों और पूर्व पदाधिकारियों द्वारा बधाई दी गई। 
कार्यक्रम में जेसी चेतना, जे कॉम चेयरमैन और अन्य सदस्यों ने भविष्य के लिए नई टीम को शुभकामनाएं देते हुए उम्मीद जताई कि नई कार्यकारिणी संगठन की बेहतरी और विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।

Comments

Popular posts from this blog

युवक पर दबंगों ने चाकू से किया जानलेवा हमला, हालत गंभीर

जौनपुर के हमाम दरवाजा में युवक की संदिग्ध मौत, फांसी लगाकर की आत्महत्या या हत्या की गुत्थी ?