तलवार से हत्या मामले में एसओ, कानूनगो और लेखपाल पर लापरवाही का आरोप, डीएम ने दिए जांच के आदेश

तलवार से हत्या मामले में एसओ, कानूनगो और लेखपाल पर लापरवाही का आरोप, डीएम ने दिए जांच के आदेश

Indian 24 Circle News


जौनपुर: गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के कबीरुद्दीनपुर गांव में 17 वर्षीय अनुराग यादव की निर्मम हत्या ने पूरे जिले में सनसनी फैला दी है। अनुराग की तलवार से गर्दन काटकर हत्या भूमि विवाद के चलते उसके पट्टीदार द्वारा की गई थी। घटना के बाद प्रशासनिक लापरवाही के आरोपों ने मामले को और गंभीर बना दिया है। जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र ने इस मामले की मजिस्ट्रीयल जांच के आदेश दिए हैं और दोषी पाए जाने पर संबंधित अधिकारियों पर कार्रवाई की बात कही है।

घटना के बाद डीएम डॉ. दिनेश चंद्र और एसपी डॉ. अजय पाल शर्मा ने घटनास्थल का दौरा किया। मौके पर पहुंचे जिलाधिकारी से अनुराग के परिवारजनों ने एसओ गौराबादशाहपुर राजाराम द्विवेदी, कानूनगो मुनिलाल यादव और लेखपाल जगदीश यादव पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की। परिजनों का कहना है कि उन्होंने कई बार थाने, कानूनगो और लेखपाल को भूमि विवाद की जानकारी दी थी, लेकिन कोई भी अधिकारी समय पर जांच करने नहीं पहुंचा। इस लापरवाही का नतीजा अनुराग की हत्या के रूप में सामने आया।

मृतक के चचेरे भाई रामजस यादव ने बताया कि उन्होंने प्रशासन से कई बार भूमि विवाद को लेकर शिकायत की थी। कानूनगो और लेखपाल को स्थलीय निरीक्षण के लिए कहा गया, लेकिन किसी ने ध्यान नहीं दिया। पुलिस थाने में भी शिकायत दी गई थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। रामजस और अन्य ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि डायल 112 के पुलिसकर्मियों से आरोपी के करीबी संबंध थे, जिसके चलते आरोपी का हौसला बढ़ा हुआ था।

घटना के बाद एसओ राजाराम द्विवेदी और रामजस यादव के बीच घटनास्थल पर तीखी नोकझोंक भी हुई। इस बीच, जिलाधिकारी ने एडीएम राम अछबर चौहान को मामले की जांच की जिम्मेदारी सौंपी है। डीएम ने स्पष्ट किया कि यदि कानूनगो, लेखपाल और एसओ की लापरवाही सिद्ध होती है, तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

मामले में ताइक्वांडो खिलाड़ी अनुराग यादव की हत्या ने प्रदेशभर में हड़कंप मचा दिया है। पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भी ट्वीट करके प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं और घटना पर गहरा आक्रोश व्यक्त किया है। उनका ट्वीट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और लोग सरकार की कानून व्यवस्था पर सवाल उठा रहे हैं।

प्रशासन अब इस मामले की गहन जांच में जुटा है, लेकिन अनुराग की हत्या ने पूरे गांव में दहशत का माहौल पैदा कर दिया है।

Comments

Popular posts from this blog

युवक पर दबंगों ने चाकू से किया जानलेवा हमला, हालत गंभीर

जौनपुर के हमाम दरवाजा में युवक की संदिग्ध मौत, फांसी लगाकर की आत्महत्या या हत्या की गुत्थी ?