Posts

Showing posts from December, 2024

सुशासन सप्ताह के तहत कार्यशाला का आयोजन, पूर्व जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश कुमार सिंह ने साझा किए अनुभव

Image
सुशासन सप्ताह के तहत कार्यशाला का आयोजन, पूर्व जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश कुमार सिंह ने साझा किए अनुभव Indian 24 Circle News जौनपुर, 23 दिसंबर 2024: पूर्व प्रधानमंत्री और भारत रत्न श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी के जन्म शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में 19 से 24 दिसंबर 2024 के मध्य प्रदेशभर में "सुशासन सप्ताह - प्रशासन गांव की ओर" कार्यक्रम मनाया जा रहा है। इस क्रम में जौनपुर के कलेक्ट्रेट सभागार में एक विशेष कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश कुमार सिंह और वर्तमान जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चंद्र उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरुआत अटल बिहारी वाजपेयी जी के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन के साथ की गई। मुख्य अतिथि डॉ0 दिनेश कुमार सिंह का स्वागत जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चंद्र ने पुष्पगुच्छ, अंगवस्त्रम और प्रतीक चिन्ह देकर किया। अपने संबोधन में डॉ0 दिनेश कुमार सिंह ने अटल जी को नमन करते हुए जनपद जौनपुर में अपने कार्यकाल के अनुभव साझा किए। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान प्रशासनिक कार्य करना बेहद चुनौतीपूर्ण था, लेकिन सभी अधिकारियों और कर्म...

शादी का झांसा देकर युवती से संबंध बनाने वाला युवक गिरफ्तार

Image
शादी का झांसा देकर युवती से संबंध बनाने वाला युवक गिरफ्तार Indian 24 Circle News जौनपुर, जफराबाद। बक्सा थाना क्षेत्र के दरबानीपुर गांव निवासी वामिक शेख को रविवार को पुलिस ने नेवादा स्थित हाइवे अंडरपास के पास से गिरफ्तार कर लिया। वामिक पर आरोप है कि उसने शादी का झांसा देकर एक युवती के साथ शारीरिक संबंध बनाए और फिर शादी से मुकर गया। घटना की शुरुआत जुलाई माह में हुई जब जफराबाद कस्बे की एक युवती ने बक्सा थाने में वामिक शेख के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। युवती का आरोप था कि वामिक ने शादी का झूठा वादा करके कई बार उससे शारीरिक संबंध बनाए। जब युवती ने निकाह करने की बात कही, तो वामिक ने इनकार कर दिया। इसके बाद युवती ने न्याय की गुहार लगाते हुए पुलिस में मामला दर्ज कराया। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए मामला दर्ज किया और वामिक की तलाश शुरू कर दी। रविवार को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर थानाध्यक्ष जयप्रकाश यादव ने अपनी टीम के साथ नेवादा अंडरपास के पास घेराबंदी की। वामिक शेख को अंडरपास के पास से गिरफ्तार कर लिया गया।

बदलता दौर: यही हाल रहा तो फुटपात पर नज़र आएंगे रील कलाकार: पारस

Image
बदलता दौर: यही हाल रहा तो फुटपात पर नज़र आएंगे रील कलाकार: पारस Indian 24 Circle News --------------------------------------- गायक एवं एक्टर पारस नाथ सिंह के गायन में मोहमद रफ़ी, मुकेश और अभिनय में ओमपुरी व नसीरुद्दीन शाह रहे रोल मॉडल। -पारस कहते हैं- शार्ट फ़िल्मों और बलगर्टी ने कलाकारों का जमीर और कला को परे ढकेल दिया, सेक्स का तड़का देने में महिला एक्टरों का हो रहा शोषण। जौनपुर ज़िले में डोभी क्षेत्र के वाराणसी और आजमगढ़ की सीमा से लगे इटहरा गांव के मूल निवासी फिल्म कलाकार और गायक पारस नाथ सिंह अब अपने गांव में दुनिया के प्रख्यात दार्शनिक 'ओशो रजनीश' के नाम पर 'ओशो ध्यान केन्द्र' की स्थापना में लगे हैंl इन्होंने अपने जीवन का मूल लक्ष्य बनाकर ओशो के दर्जनों अनुयाई भी बना लिए हैं l  डेढ़ दशक तक रील लाइफ गुजार चुके पारस नाथ सिंह ने तहलका न्यूज नेटवर्क से बातचीत के दौरान बताया कि उन्होंने लगभग तीन दर्जन टीवी सीरियल, टेली फ़िल्मों व कई फीचर फ़िल्मों में गायन के साथ कलाकार के रूप में काम किया l बढ़ती उम्र और पारिवारिक, सामाजिक जिम्मेदारी के मद्देनज़र वह रील से निकलकर रीयल ल...

जौनपुर में पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा शांतिपूर्वक संपन्न

Image
जौनपुर में पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा शांतिपूर्वक संपन्न Indian 24 Circle News जौनपुर: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा रविवार को जिले में पूरी शांति और कड़ी निगरानी के बीच संपन्न हुई। प्रशासन ने सभी 34 परीक्षा केन्द्रों पर पैनी नजर रखी, जिससे कोई भी अनुचित गतिविधि सामने नहीं आई। इस परीक्षा में कुल 15,744 परीक्षार्थियों ने हिस्सा लिया। जिलाधिकारी डॉ. दिनेशचन्द्र ने जानकारी दी कि परीक्षा के दौरान किसी प्रकार की गड़बड़ी या पेपर लीक जैसी घटना को रोकने के लिए विशेष सतर्कता बरती गई। प्रशासन ने परीक्षा केन्द्रों पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की थी और मोबाइल जैमर तथा सीसीटीवी कैमरों की मदद से हर गतिविधि पर निगरानी रखी गई।  शासन के सख्त निर्देशों और कड़े नियमों की वजह से परीक्षा शांतिपूर्वक तरीके से सम्पन्न हो सकी। जिलाधिकारी ने बताया कि परीक्षा के दौरान किसी भी प्रकार की अनियमितता करने वाले तत्वों पर सख्त कार्रवाई के लिए प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद था।  परीक्षार्थियों ने भी परीक्षा के आयोजन को लेकर संतोष व्यक्त किया और कहा कि परीक्षा केंद्रों पर पर्याप्त सुर...

बाबासाहब के अपमान पर गृहमंत्री अमित शाह देश की महान जनता से माफी मांगे और उन्हें बर्खास्त किया जाए:-राकेश मौर्य

Image
बाबासाहब के अपमान पर गृहमंत्री अमित शाह देश की महान जनता से माफी मांगे और उन्हें बर्खास्त किया जाए:-राकेश मौर्य Indian 24 Circle News समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर सपाजनों, पार्टी नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने शनिवार की दोपहर में कलेक्ट्रेट परिसर में जिलाध्यक्ष राकेश मौर्या के नेतृत्व में सैकड़ो सपा कार्यकर्ता द्वारा गृह मंत्री अमित शाह द्वारा बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के अपमान को लेकर जमकर नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन किया। कलक्ट्रेट का भ्रमण कर सैकड़ो की संख्या में मौजूद सपा कार्यकताओ ने बाबा साहेब का चित्र हांथो में लेकर " बाबासाहब का अपमान नही सहेगा हिन्दुस्तान " " बाबासाहब के सम्मान में एकजुट पीडीए मैदान में " " अमित शाह माफी मांगो, अमित शाह इस्तीफा दो " " अमित शाह को बर्खास्त करो " " बाबा तेरा मिशन अधूरा अखिलेश यादव करेंगे पूरा "जैसे गगनभेदी नारों से सपाजनों के आक्रोश के भाव झलक रहे थे।सैकड़ों पार्टीजनों ने विरोध दर्शाया और महामहिम राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा। इस अवसर पर जिल...

अभय सिंह मामले में हाईकोर्ट का विभाजित फैसला, अब तीन जजों की बेंच करेगी अंतिम निर्णय

Image
अभय सिंह मामले में हाईकोर्ट का विभाजित फैसला, अब तीन जजों की बेंच करेगी अंतिम निर्णय Indian 24 Circle News लखनऊ: समाजवादी पार्टी के बागी विधायक अभय सिंह के खिलाफ हत्या के प्रयास के एक मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ खंडपीठ में सुनवाई के दौरान विभाजित फैसला आया है। शुक्रवार को सुनवाई के बाद डबल बेंच के दो जजों ने इस मामले में अलग-अलग राय व्यक्त की, जिससे अब यह मामला चीफ जस्टिस के पास जाएगा। चीफ जस्टिस इस मामले की सुनवाई के लिए तीन जजों की बेंच गठित करेंगे, जो इस पर अंतिम फैसला सुनाएगी। इस मामले में जस्टिस ए.आर. मसूदी ने अभय सिंह को तीन साल की सजा सुनाई, जबकि जस्टिस अजय श्रीवास्तव ने उन्हें बरी कर दिया। दोनों जजों के फैसले में अंतर होने के कारण मामला अब तीन जजों की बेंच के सामने जाएगा, जिसका निर्णय बहुमत के आधार पर मान्य होगा। यह मामला साल 2010 का है, जब अयोध्या की गोसाईगंज सीट से विधायक अभय सिंह पर हत्या के प्रयास का आरोप लगाया गया था। फैजाबाद निवासी विकास सिंह ने अयोध्या में उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी। विकास का आरोप था कि अभय सिंह और उनके साथियों ने उनकी गाड़ी पर अंधाधुंध फायरि...

थाना सिकरारा व तेजी बाज़ार संयुक्त पुलिस मुठभेड़ में एक अपराधी गिरफ्तार, अवैध देशी तमंचा और मोटरसाइकिल बरामद।

Image
थाना सिकरारा व तेजी बाज़ार संयुक्त पुलिस मुठभेड़ में एक अपराधी गिरफ्तार, अवैध देशी तमंचा और मोटरसाइकिल बरामद। Indian 24 Circle News जौनपुर: जिले के थाना सिकरारा और तेजी बाजार पुलिस की संयुक्त टीम ने अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत एक बड़ी सफलता हासिल की है। शुक्रवार की सुबह, पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान चांदपुर नहर पुलिया के पास एक संदिग्ध व्यक्ति को रोकने पर मुठभेड़ हो गई, जिसमें अपराधी सौरभ कुमार पाल घायल हो गया और पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से एक देशी तमंचा .315 बोर, एक जिंदा कारतूस, एक खोखा कारतूस और बिना नंबर प्लेट की एक मोटरसाइकिल HF Deluxe बरामद की गई है।  घटना का विवरण.. यह मुठभेड़ शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024 की सुबह उस समय हुई जब पुलिस टीम चेकिंग अभियान चला रही थी। इसी दौरान मोटरसाइकिल सवार एक व्यक्ति को रोकने का प्रयास किया गया, जिसने पुलिस पर फायरिंग कर भागने की कोशिश की। आत्मरक्षा में पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए फायरिंग की, जिससे आरोपी सौरभ कुमार पाल के बाएं पैर में गोली लगी और वह घायल हो गया। घायल आरोपी को तुरंत पुलिस अभिरक्...

संविधान निर्माता बाबासाहब भीमराव अंबेडकर का अपमान देश, संविधान और लोकतंत्र का अपमान:- राकेश मौर्य

Image
संविधान निर्माता बाबासाहब भीमराव अंबेडकर का अपमान देश, संविधान और लोकतंत्र का अपमान:- राकेश मौर्य Indian 24 Circle News संसद में बुधवार को संविधान निर्माता भारत रत्न बाबासाहब भीमराव अंबेडकर पर गृहमंत्री अमित शाह के द्वारा दिए गए आपत्तिजनक बयान पर देश में राजनीति गरमा गई है।  आज गृहमंत्री अमित शाह के बयान को लेकर जौनपुर समाजवादी पार्टी ने जिलाध्यक्ष राकेश मौर्य के नेतृत्व में सपा नेताओं, पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं ने पीडब्लूडी तिराहे पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को नमन करते हुए अंबेडकर तिराहे पर अंबेडकर पार्क में डॉक्टर भीम राव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। तत्पश्चात बाबासाहब की फोटो लेकर समाजवादी पार्टी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन करते हुए जमकर नारेबाजी की। उक्त अवसर पर जिलाध्यक्ष राकेश मौर्य ने कहा कि गृहमंत्री अमित शाह ने बाबासाहब डा.भीमराव अंबेडकर का अपमान तो किया ही साथ ही साथ लोकतंत्र और भारत के संविधान का अपमान किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमित शाह को अविलंब बर्खास्त करें और देश से इस अपमान के लिए माफी मांगे। पूर्व विधायक लाल...

संदिग्ध परिस्थितियों में युवक का शव पेड़ से लटकता मिला, इलाके में सनसनी

Image
संदिग्ध परिस्थितियों में युवक का शव पेड़ से लटकता मिला, इलाके में सनसनी Indian 24 Circle News जौनपुर जिले के जफराबाद थाना क्षेत्र के रत्तीपुर गांव में बुधवार की सुबह एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। गांव के एक बगीचे में 32 वर्षीय धर्मेंद्र यादव का शव आम के पेड़ से लटकता हुआ मिला, जिससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। ग्रामीणों द्वारा मामले की सूचना पुलिस को दी गई, जिसके बाद जफराबाद थाना प्रभारी जय प्रकाश यादव मयफोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू की। धर्मेंद्र यादव, जो मोहिद्दीनपुर गांव का निवासी था, बुधवार सुबह अपने घर से थोड़ी दूरी पर स्थित बगीचे में आम के पेड़ से लटका पाया गया। यह घटना तब सामने आई जब गांव के एक व्यक्ति शौच के लिए जा रहा था और उसने पेड़ से लटकता शव देखा। उसने तुरंत शोर मचाया, जिसके बाद गांव के लोग वहां इकट्ठा हो गए और पुलिस को सूचित किया। मृतक की शादी 2018 में मड़ियाहूं थाना क्षेत्र के मखदुमपुर गांव में हुई थी, और उनके पांच साल का एक बेटा भी है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की गहन जांच की जा रही है। थाना प्रभारी...

कोतवाली पुलिस ने 40 अंटा चाइनीज मांझा के साथ एक अभियुक्ता को किया गिरफ्तार

Image
कोतवाली पुलिस ने 40 अंटा चाइनीज मांझा के साथ एक अभियुक्ता को किया गिरफ्तार Indian 24 Circle News जौनपुर, 18 दिसंबर 2024 - जिले में चाइनीज मांझा की बिक्री पर रोक लगाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत कोतवाली पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस अधीक्षक डॉ. अजय पाल शर्मा के निर्देशन में लोगों की जान की सुरक्षा के लिए अवैध चाइनीज मांझा बेचने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में कोतवाली पुलिस ने आज एक महिला अभियुक्ता को गिरफ्तार किया है। पुलिस को यह सफलता उस समय मिली जब बेंगमगंज चुंगी पर चेकिंग के दौरान एक महिला को संदिग्ध हालात में देखा गया। तलाशी लेने पर महिला के पास से 40 अंटा अवैध चाइनीज मांझा बरामद हुआ। गिरफ्तार महिला की पहचान रिंकू केसरवानी (उम्र 37 वर्ष), पत्नी बद्री प्रसाद केसरवानी, निवासी बेंगमगंज चुंगी, थाना कोतवाली, जौनपुर के रूप में हुई है। कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्ता के खिलाफ मुकदमा संख्या 514/2024 के तहत धारा 223 बी/293/125 बीएनएस और पर्यावरण संरक्षण अधिनियम 1986 की धारा 5/15 के अंतर्गत मामला पंजीकृत कर लिया है। अभियुक्ता के खिलाफ आवश्यक विधिक कार्रव...

कांग्रेस पार्टी ने 18 दिसंबर को विधानसभा घेराव का किया ऐलान, यूपी सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन

Image
कांग्रेस पार्टी ने 18 दिसंबर को विधानसभा घेराव का किया ऐलान, यूपी सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन Indian 24 Circle News जौनपुर: कांग्रेस पार्टी ने उत्तर प्रदेश सरकार के खिलाफ 18 दिसंबर को विधानसभा घेराव करने का ऐलान किया है। यह विरोध प्रदर्शन प्रदेशव्यापी होगा और इसके तहत पार्टी कार्यकर्ता लखनऊ स्थित विधानसभा पहुंचकर राज्य सरकार के खिलाफ अपनी आवाज उठाएंगे। कांग्रेस पार्टी के नेताओं का कहना है कि इस आंदोलन का उद्देश्य प्रदेश में बढ़ते अपराधों और सरकार की नीतियों के खिलाफ विरोध व्यक्त करना है। इस संबंध में कांग्रेस पार्टी के पूर्व विधायक नदीम जावेद के आवास पर आज एक बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें इस आंदोलन की रूपरेखा तैयार की गई। बैठक में पूर्व विधायक नदीम जावेद ने बताया कि 18 दिसंबर को होने वाला प्रदर्शन विशाल रूप में होगा और इसमें प्रदेश भर के कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल होंगे।  कांग्रेस पार्टी ने विभिन्न जिलों के जिम्मेदार नेताओं को आंदोलन की जिम्मेदारी सौंपी है और जौनपुर की जिम्मेदारी अमेठी के एमएलसी दीपक सिंह को दी गई है। दीपक सिंह ने कहा कि कांग्रेस पार्टी हमेशा पीड़ितों के साथ खड़ी...

ई-रिक्शा पर सुरक्षा को लेकर नई पहल, दाएं तरफ लगाई गई लोहा पत्ती

Image
ई-रिक्शा पर सुरक्षा को लेकर नई पहल, दाएं तरफ लगाई गई लोहा पत्ती Indian 24 Circle News जौनपुर । शहर में बढ़ते यातायात और दुर्घटनाओं की संख्या को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने ई-रिक्शा यात्रियों और राहगीरों की सुरक्षा के लिए एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। शहर कोतवाल मिथिलेश कुमार मिश्रा के निर्देशन में ई-रिक्शा की दाईं तरफ लोहे की पत्ती, स्टील पाइप और सरिया लगवाई जा रही है, जिससे सड़क पर चलने वाले लोग और ई-रिक्शा में सफर करने वाले यात्रियों को अधिक सुरक्षा प्रदान की जा सके। इस अभियान के अंतर्गत लगभग 50 से अधिक ई-रिक्शा चालकों को कोतवाली बुलाया गया, जहां वेल्डिंग कारीगरों की मदद से प्रत्येक रिक्शा में सुरक्षा के दृष्टिकोण से लोहे की पत्तियां और सरिए जोड़े गए। इसके बाद सभी रिक्शाओं को वापस सड़कों पर भेज दिया गया।  कोतवाल मिश्रा ने सभी ई-रिक्शा चालकों को सख्त हिदायत दी है कि शहर में जितने भी ई-रिक्शा चल रहे हैं, उन सभी पर सुरक्षा उपकरणों का लगवाना अनिवार्य होगा। यदि कोई रिक्शा इन निर्देशों का पालन करते बिना सड़क पर दिखाई देता है, तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी, जिसमें रिक्शा को सीज किया...

बेटे की मौत पर पिता का दर्द, पोते की सुरक्षा को लेकर जताई चिंता

Image
बेटे की मौत पर पिता का दर्द, पोते की सुरक्षा को लेकर जताई चिंता Indian 24 Circle News जौनपुर। मृतक अतुल के पिता पवन ने जागरण से वार्ता के दौरान अपने दर्द को बयां करते हुए कहा कि उन्हें मीडिया पर पूरा विश्वास है। उन्होंने कहा कि मीडिया सच्चाई का साथ दे रही है और समाज में हमारी आवाज को उठा रही है। पवन ने कहा, "मीडिया ने जो साथ दिया है, उसके लिए हम लोग हमेशा आभारी रहेंगे। मीडिया ही हमारी आखिरी उम्मीद है।" पवन ने अपने बेटे अतुल की अंतिम इच्छा का जिक्र करते हुए कहा कि उनका बेटा चाहता था कि उसका वीडियो और सुसाइड नोट जांच में शामिल किया जाए। उन्होंने अधिकारियों से मांग की है कि अतुल के इस आखिरी संदेश को विवेचना में सम्मिलित किया जाए। इसके साथ ही, उन्होंने अपने छोटे पोते व्योम की सुरक्षा को लेकर गंभीर चिंता जाहिर की। पवन ने कहा, "मुझे व्योम की चिंता सता रही है। मुझे नहीं पता कि उन लोगों ने उसके साथ क्या किया होगा। हमें डर है कि कहीं उसके साथ कोई अनहोनी न हो गई हो।" उन्होंने निकिता के बारे में कहा कि वह और उसके साथी अपराधिक प्रवृत्ति के हो सकते हैं, और वे व्योम का गलत इस्तेम...

केडी मेमोरियल हास्पिटल सीज: फर्जी डिग्री और बिना रजिस्ट्रेशन के चल रहा था अस्पताल

Image
केडी मेमोरियल हास्पिटल सीज: फर्जी डिग्री और बिना रजिस्ट्रेशन के चल रहा था अस्पताल Indian 24 Circle News शाहगंज, जौनपुर – सुरिस गांव स्थित केडी मेमोरियल फार्मा क्लीनिक एवं मैटरनिटी सेंटर को बिना रजिस्ट्रेशन और फर्जी डिग्री पर चलाए जाने के आरोप में सोमवार को सीज कर दिया गया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. लक्ष्मी सिंह के आदेश पर चिकित्सा अधीक्षक डॉ. रफीक फारुकी और तहसीलदार आशीष सिंह के नेतृत्व में एक टीम ने अस्पताल को सीज करने की कार्रवाई की। पिछले शुक्रवार को दलित युवक अजीत की हत्या के मामले में आरोपियों द्वारा शव को इस अस्पताल में छोड़कर भागने की घटना के बाद मृतक के पिता की शिकायत पर जांच शुरू हुई। जांच में पाया गया कि अस्पताल के पास न तो पंजीकरण था और न ही चिकित्सक की डिग्री मान्यता प्राप्त थी। इसके चलते मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने अस्पताल को बंद करने का निर्देश दिया। सोमवार को तहसील प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने अस्पताल में छापा मारकर उसे सील कर दिया। इस कार्रवाई के दौरान एसआई संतोष शुक्ला, चीफ फार्मासिस्ट गिरीश चंद्र यादव, और रमेश कुमार सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे। इस घटना ...

जौनपुर प्रेस क्लब के अध्यक्ष कपिल देव मौर्य का रामघाट पर हुआ अंतिम संस्कार

Image
जौनपुर प्रेस क्लब के अध्यक्ष कपिल देव मौर्य का रामघाट पर हुआ अंतिम संस्कार Indian 24 Circle News जौनपुर। जिले के वरिष्ठ पत्रकार और जौनपुर प्रेस क्लब के संस्थापक अध्यक्ष कपिल देव मौर्य का आज गोमती नदी के तट पर स्थित रामघाट पर अंतिम संस्कार संपन्न हुआ। इस दौरान जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. अजय पाल शर्मा, और जिले के प्रमुख जनप्रतिनिधियों, अधिवक्ताओं, समाजसेवियों के साथ सैकड़ों की संख्या में पत्रकार भी मौजूद रहे।  स्वर्गीय कपिल देव मौर्य का रविवार को दोपहर में हृदय गति रुकने से निधन हो गया था। वे 66 वर्ष के थे। उनके निधन से जिले के पत्रकारिता जगत में शोक की लहर दौड़ गई है। उनके अंतिम संस्कार में पूर्व विधायक गुलाब सरोज, सुरेंद्र प्रताप सिंह, विद्युत विभाग कर्मचारी संघ के अध्यक्ष निखिलेश सिंह, दीवानी बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सुभाष चंद्र यादव, वरिष्ठ पत्रकार लोलरक दुबे, शंभू नाथ सिंह, राकेश कांत पांडे सहित जिले के तमाम वरिष्ठ पत्रकार और गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। मौर्य जी ने 1984 में पत्रकारिता की शुरुआत की थी और विभिन्न प्रतिष्ठित समाचार पत्रों जैसे स्वतंत्र भारत...

तंदूरी दरबार रेस्टोरेंट में बैंक्वेट हॉल का भव्य उद्घाटन, कवि सम्मेलन ने बांधा समां

Image
तंदूरी दरबार रेस्टोरेंट में बैंक्वेट हॉल का भव्य उद्घाटन, कवि सम्मेलन ने बांधा समां Indian 24 Circle News जौनपुर के मोहल्ला उमर खां में स्थित प्रसिद्ध तंदूरी दरबार रेस्टोरेंट में रविवार को एक नए बैंक्वेट हॉल का शुभारंभ किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में ए.एस.पी एटा, कमल किशोर, ने फीता काटकर बैंक्वेट हॉल का उद्घाटन किया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुफ्ती इम्तियाज़ नदवी क़ासमी द्वारा क़ुरआन मजीद की तिलावत से किया गया, जिसके बाद मोनिस जौनपुरी ने नात-ए-पाक पेश की। तंदूरी दरबार के संस्थापक इंजीनियर कासिम ने स्वागत भाषण दिया और तंदूरी दरबार की स्थापना की जानकारी दी। उद्घाटन समारोह के बाद एक कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया, जिसमें जिले के विभिन्न शायरों और कवियों ने शिरकत की। शायर मासूम राही, काविश रूदौलवी, अकरम जौनपुरी, असीम मछली शहरी और अन्य प्रमुख शायरों ने अपनी शायरी से दर्शकों का दिल जीत लिया। हॉल "वाह-वाह" की गूंज से भर गया और श्रोताओं ने हर शेर पर तालियां बजाईं। कार्यक्रम के आयोजकों में आरिफ खान, शहनवाज मंजूर सभासद और खुर्रम एहतेशाम ने अपने संबोधन में जौनपुर की ऐतिहासिक धरोह...

पुलिस मुठभेड़ में 04 गौ-तस्कर गिरफ्तार, एक बदमाश घायल

Image
पुलिस मुठभेड़ में 04 गौ-तस्कर गिरफ्तार, एक बदमाश घायल Indian 24 Circle News जौनपुर जिले के थाना खुटहन और थाना सरपतहाँ की संयुक्त पुलिस टीम ने एक बड़ी कामयाबी हासिल की है। गो-तस्करों की तलाश में चलाए गए सघन अभियान के तहत पुलिस ने मुठभेड़ के बाद चार शातिर गौ-तस्करों को गिरफ्तार कर लिया है, जिनमें से एक बदमाश के पैर में गोली लगी है। मुठभेड़ में पुलिस ने तस्करों के पास से एक पिकअप वाहन, अवैध हथियार, कारतूस और दो गोवंश बरामद किए हैं। घटना का विवरण: 15 दिसंबर 2024 को, पुलिस अधीक्षक डॉ. अजय पाल शर्मा के निर्देशन में अपराध की रोकथाम और अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत खुटहन थाना प्रभारी दिब्य प्रकाश सिंह अपनी टीम के साथ चेकिंग अभियान पर थे। इसी दौरान थाना सरपतहाँ के प्रभारी मनोज कुमार सिंह से सूचना मिली कि एक पिकअप वाहन पट्टीनरेन्द्रपुर से खुटहन की ओर आ रहा है, जिसमें गोवंश लादे गए हैं और उन्हें वध के लिए ले जाया जा रहा है।  सूचना मिलते ही थाना खुटहन की पुलिस टीम ने सेवई नाले के पास बदमाशों की घेराबंदी की। पुलिस को देखते ही बदमाशों ने पिकअप को कच्चे रास्ते पर मोड़ दि...

वरिष्ठ पत्रकार कपिलदेव मौर्य का हृदय गति रुकने से निधन, पत्रकारिता जगत में शोक की लहर

Image
वरिष्ठ पत्रकार कपिलदेव मौर्य का हृदय गति रुकने से निधन, पत्रकारिता जगत में शोक की लहर Indian 24 Circle News जौनपुर: जिले के वरिष्ठ पत्रकार और जौनपुर प्रेस क्लब के अध्यक्ष कपिलदेव मौर्य का हृदय गति रुकने से निधन हो गया। धर्मापुर क्षेत्र के उत्तरगावां गांव निवासी कपिलदेव मौर्य के असामयिक निधन से न केवल पत्रकारिता जगत बल्कि पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है। पत्रकारिता के क्षेत्र में उनका योगदान अविस्मरणीय रहेगा, उन्होंने समाज के अनेक ज्वलंत मुद्दों को प्रमुखता से उठाया और समाज की आवाज़ को एक मंच प्रदान किया।  कपिलदेव मौर्य की पहचान एक निर्भीक और निष्ठावान पत्रकार के रूप में थी, जिन्होंने कई प्रतिष्ठित समाचार पत्रों में अपने लेखों के माध्यम से सामाजिक मुद्दों को उजागर किया। उन्होंने जौनपुर प्रेस क्लब की स्थापना की, जो जिले के पत्रकारों के लिए एक मजबूत मंच के रूप में कार्य करता है। उनकी लेखनी हमेशा समाज के हित में रही और उन्होंने पत्रकारिता के उच्च मानदंड स्थापित किए। कपिलदेव मौर्य के निधन पर उनके साथी पत्रकारों और क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों ने गहरी संवेदना व्यक्त की है। उनके निधन क...

इस्लाम सलामती, इंसाफ और दयानतदारी का मजहब है: मौलाना इमाम हैदर

Image
इस्लाम सलामती, इंसाफ और दयानतदारी का मजहब है: मौलाना इमाम हैदर Indian 24 Circle News बलुआघाट में आयोजित मजलिस में शामिल हुए अज़ादार जौनपुर। बलुआघाट स्थित मेंहदी वाली जमीन पर आयोजित मजलिस-ए-तरहीम में कनाडा से आए मौलाना सैयद इमाम हैदर ज़ैदी ने इस्लाम के असल मूल्यों पर रोशनी डाली। उन्होंने कहा कि कर्बला में इमाम हुसैन की कुर्बानी की बदौलत इस्लाम आज भी दुनिया में कायम है। यह जंग मोहम्मद (स.अ.) और उनके नवासे के दुश्मनों के बीच थी, जहां दुश्मन मिट गए और आज कोई उनका नाम तक नहीं लेता, जबकि मोहम्मद और उनकी आल का नाम आज भी जीवित है। उन्होंने कहा कि यह अल्लाह का वादा था, जिसे कुरआन में भी जगह दी गई है।  मौलाना ने इस बात पर जोर दिया कि इस्लाम सिर्फ सलामती, इंसाफ और दयानतदारी का मजहब है, और इसकी जड़ें पैगंबर मोहम्मद (स.अ.) और उनके घरवालों से जुड़ी हैं। इमाम हुसैन की कुर्बानी इस बात का सबसे बड़ा सबूत है कि यह घराना अल्लाह के सबसे करीब है। हदीसे किसा का हवाला देते हुए मौलाना ने कहा कि जनाबे फातिमा की वजह से ही मोहम्मद से लेकर हुसैन तक की पहचान हुई, और यह दुनिया भी उनके सदके में बनाई गई। उन्होंने कह...

यूथ सोशलग्राम फाउंडेशन द्वारा जरूरतमंदों को बांटे गए गर्म कपड़े: ठंड से मिली राहत

Image
यूथ सोशलग्राम फाउंडेशन द्वारा जरूरतमंदों को बांटे गए गर्म कपड़े: ठंड से मिली राहत Indian 24 Circle News जींद/सूरज रोहिल्ला। सर्दियों की ठिठुरन के बीच, यूथ सोशलग्राम फाउंडेशन ने गरीब और जरूरतमंदों को राहत पहुंचाने का नेक कार्य किया। फाउंडेशन द्वारा चलाए गए विशेष अभियान के अंतर्गत सैकड़ों बेसहारा और वंचित लोगों को गर्म कपड़े, कम्बल और अन्य आवश्यक वस्त्र वितरित किए गए। यह अभियान हर साल ठंड के मौसम में संचालित किया जाता है, जिसके माध्यम से जरूरतमंदों तक सहायता पहुंचाने का काम किया जाता है।   इस वर्ष भी, फाउंडेशन के युवा कार्यकर्ताओं ने जींद सहित आसपास के क्षेत्रों में जाकर उन लोगों की मदद की, जिनके पास ठंड से बचने के पर्याप्त साधन नहीं थे। इस अभियान में बुजुर्ग, महिलाएं और बच्चे मुख्य रूप से लाभान्वित हुए। गर्म कपड़े पाकर कई लोगों की आंखों में भावुकता साफ देखी गई। यह पहल ठंड से परेशान लोगों के लिए किसी वरदान से कम नहीं रही।   फाउंडेशन के संस्थापक योगेश चौधरी ने इस अवसर पर कहा, "ठंड के इस मौसम में हमारा कर्तव्य है कि हम समाज के उन लोगों की मदद करें, जिन्हें सबसे अधिक जरू...

अतुल सुभाष सुसाइड केस: पुलिस का बड़ा एक्शन, पत्नी निकिता और उनके परिवार को गिरफ्तार किया गया

Image
अतुल सुभाष सुसाइड केस: पुलिस का बड़ा एक्शन, पत्नी निकिता और उनके परिवार को गिरफ्तार किया गया Indian 24 Circle News एआई इंजीनियर अतुल सुभाष आत्महत्या मामले में पुलिस ने एक बड़ा कदम उठाते हुए उनकी पत्नी निकिता सिंघानिया, मां निशा और भाई अनुराग को गिरफ्तार किया है। निकिता को गुरुग्राम से गिरफ्तार किया गया, जबकि उनकी मां और भाई को प्रयागराज से हिरासत में लिया गया है।  यह मामला तब सामने आया जब अतुल सुभाष ने कुछ दिन पहले ही एक वीडियो और नोट में अपनी पत्नी निकिता और उनके परिवार पर उत्पीड़न और जबरन वसूली का गंभीर आरोप लगाया था। अतुल का कहना था कि निकिता और उनका परिवार लगातार उसे मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहा था, जिसके चलते वे इस घातक कदम उठाने को मजबूर हो गए। घटना के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की और सबूतों के आधार पर निकिता, उनकी मां और भाई को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में गिरफ्तार किया। तीनों को अदालत में पेश किया गया, जहां उन्हें न्यायिक हिरासत में भेजने की प्रक्रिया पूरी की गई। पुलिस का कहना है कि वे इस मामले में गहराई से जांच कर रहे हैं और यह देख रहे हैं कि आत्महत्या के पीछ...

Breaking news.... अनियंत्रित रोडवेज बस खाई में पलटी, चार लोग गंभीर रूप से घायल

Image
अनियंत्रित रोडवेज बस खाई में पलटी, चार लोग गंभीर रूप से घायल Indian 24 Circle News जौनपुर। शनिवार की रात एक गंभीर सड़क हादसा चंदवक थाना क्षेत्र के पाण्डेयपुर ग्रामसभा के समीप हुआ, जहां आजमगढ़ से बनारस जा रही एक रोडवेज बस अनियंत्रित होकर खाई में पलट गई। इस हादसे में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को तत्काल डोभी सीएचसी और जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जबकि एक महिला को गम्भीर अवस्था में बीएचयू ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया। घटना शनिवार रात लगभग नौ बजे की है, जब रोडवेज बस आजमगढ़ से बनारस की ओर जा रही थी। बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खाई में जा गिरी। दुर्घटना के बाद चीख पुकार सुनकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और उन्होंने तुरंत पुलिस और एम्बुलेंस को सूचना दी। पुलिस और स्थानीय निवासियों की मदद से घायलों को बस से बाहर निकाला गया और उन्हें चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई गई। घायलों में दो की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया, जबकि 49 वर्षीय मुन्नी बेन भारद्वाज, जो सिधारी, आजमगढ़ की निवासी हैं, को गंभीर स्थिति में बीएचयू में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मामले की जा...

20, हजार रुपये लूटकर भाग रहे बदमाश को ग्रामीणों ने पकड़ा, पुलिस के हवाले किया

Image
20, हजार रुपये लूटकर भाग रहे बदमाश को ग्रामीणों ने पकड़ा, पुलिस के हवाले किया Indian 24 Circle News बदमाश की कार पर लगा था पुलिस का लोगो.. जौनपुर। मड़ियाहूं कोतवाली क्षेत्र के बेलवा बाजार में स्थित एटीएम से 20 हजार रुपये निकाल रहे एक अधेड़ व्यक्ति से लूटपाट कर रहे बदमाश को ग्रामीणों ने पीछा कर पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। घटना के बाद से इलाके में हड़कंप मच गया है, जबकि तीन अन्य बदमाशों को भीड़ का फायदा उठाकर भागने में सफलता मिल गई। घटना के अनुसार, ककराही गांव निवासी आत्माराम यादव बेलवा बाजार स्थित हिताची एटीएम से 20 हजार रुपये निकाल रहे थे, तभी पहले से खड़ा एक बदमाश उनके पास आया और उनके हाथ से पैसे और एटीएम कार्ड छीनकर पास खड़ी स्विफ्ट डिजायर कार में सवार हो गया। बदमाशों के कार में बैठते ही आत्माराम यादव ने शोर मचाया। उनके शोर सुनकर वहां मौजूद दुकानदार सचिन दुबे, अमन चौरसिया और सिरताज अली ने तुरंत बाइक से बदमाशों का पीछा करना शुरू किया।  इस दौरान बदमाश कार लेकर मड़ियाहूं की ओर भाग गए। रास्ते में ददरा बाईपास पर और हनुमान बिल्डिंग के पास दो बदमाश कार से उतरकर फरार हो गए। हाला...

पुलिस अधीक्षक डॉ. अजय पाल शर्मा द्वारा तीन चौकी प्रभारियों का स्थानांतरण

Image
पुलिस अधीक्षक डॉ. अजय पाल शर्मा द्वारा तीन चौकी प्रभारियों का स्थानांतरण Indian 24 Circle News जौनपुर: जिले के पुलिस प्रशासन में बड़ा फेरबदल किया गया है। पुलिस अधीक्षक डॉ. अजय पाल शर्मा ने तीन चौकी प्रभारियों का स्थानांतरण कर दिया है। भंडारी चौकी प्रभारी अरविंद कुमार यादव, पूर्वांचल चौकी प्रभारी संतोष कुमार यादव, और टीडी कॉलेज चौकी प्रभारी ईस चंद्र नारायण यादव को पुलिस लाइन भेजा गया है। अरविंद कुमार यादव की जगह अब गोपाल तिवारी को भंडारी चौकी का नया प्रभारी बनाया गया है। वहीं, पुलिस लाइन से राहुल रंजन को चौकी प्रभारी थाना सरायख्वाजा के अंतर्गत पुलिस चौकी पूर्वांचल पर तैनात किया गया है। टीडी कॉलेज चौकी के लिए फिलहाल कोई नई नियुक्ति नहीं की गई है। यह आदेश देर रात पुलिस अधीक्षक डॉ. अजय पाल शर्मा द्वारा जारी किया गया। इस स्थानांतरण से जिले की कानून-व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है। 

विनय जायसवाल बने राष्ट्रीय व्यापार संघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, व्यापारियों में हर्ष की लहर

Image
विनय जायसवाल बने राष्ट्रीय व्यापार संघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, व्यापारियों में हर्ष की लहर Indian 24 Circle News जौनपुर: राष्ट्रीय व्यापार संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिव शंकर चौधरी द्वारा जौनपुर निवासी विनय जायसवाल को राष्ट्रीय व्यापार संघ का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है। विनय जायसवाल की इस नियुक्ति पर प्रदेश भर के व्यापारियों ने हर्ष व्यक्त किया है। यह नियुक्ति व्यापारियों के हितों की रक्षा और संगठन को मजबूत बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है। नवनियुक्त राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विनय जायसवाल ने अपनी नियुक्ति के बाद कहा, "मेरे जीवन का एक ही लक्ष्य है कि हर जरूरतमंद की सेवा करूं। मैं दिन-रात मेहनत कर पूरे भारत में राष्ट्रीय व्यापार संघ को मजबूती से खड़ा करूंगा ताकि व्यापारियों को किसी भी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े।" उन्होंने आगे कहा कि छोटे व्यापारियों की आर्थिक और सतत विकास के लिए हरसंभव प्रयास किए जाएंगे। व्यापारियों के सामने आने वाली चुनौतियों को हल करने के लिए रणनीतियां बनाई जाएंगी ताकि वे बिना किसी रुकावट के अपना व्यापार कर सकें। विनय जायसवाल...

झांसी जेलर पर हमला: जेल से स्टेशन जाते समय चार पहिया वाहन से आए हमलावरों ने किया हमला

Image
झांसी जेलर पर हमला: जेल से स्टेशन जाते समय चार पहिया वाहन से आए हमलावरों ने किया हमला Indian 24 Circle News झांसी, 14 दिसंबर 2024 - झांसी में सुरक्षा व्यवस्था को चुनौती देते हुए अज्ञात हमलावरों ने जिले के जेलर कस्तूरी लाल गुप्ता पर हमला किया। यह घटना तब हुई जब जेलर गुप्ता जेल से स्टेशन की ओर जा रहे थे। अचानक एक चार पहिया वाहन से आए हमलावरों ने उनकी गाड़ी को घेर लिया और हमला कर दिया। इस हमले में जेलर गुप्ता के साथ एक सिपाही भी गंभीर रूप से घायल हो गया। हमलावरों ने तेजी से हमला कर मौके से फरार हो गए। घायल जेलर और सिपाही को तुरंत जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां दोनों का इलाज जारी है। झांसी जेल के अधीक्षक ने इस हमले की पुष्टि करते हुए बताया कि जेलर कस्तूरी लाल गुप्ता को जानलेवा हमला कर घायल किया गया है। सुरक्षा एजेंसियां और स्थानीय पुलिस मामले की जांच कर रही हैं। अभी तक हमलावरों की पहचान नहीं हो पाई है, लेकिन पुलिस विभिन्न एंगल से मामले की जांच कर रही है और हमलावरों को पकड़ने के लिए सघन अभियान शुरू किया गया है। यह घटना कानून व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े करती है, विशेषकर तब जब एक ...

इंजीनियर अतुल की आत्महत्या: मानसिक और शारीरिक प्रताड़ना से तंग आकर उठाया खौफनाक कदम

Image
इंजीनियर अतुल की आत्महत्या: मानसिक और शारीरिक प्रताड़ना से तंग आकर उठाया खौफनाक कदम Indian 24 Circle News जौनपुर : बेंगलुरु में रह रहे जौनपुर के निवासी और इंजीनियर अतुल की आत्महत्या के मामले में उनके भाई विकास ने कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। विकास ने मराठाहल्ली पुलिस स्टेशन, बेंगलुरु में प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया है कि उनके भाई अतुल को उनकी पत्नी निकिता और उसके परिवार के सदस्यों द्वारा मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा था, जिसके कारण अतुल ने आत्महत्या का कदम उठाया। विकास के अनुसार, घटना की जानकारी उन्हें 9 दिसंबर 2024 को तड़के 2:45 बजे मिली जब मिस्टर जैक्सन नामक एक व्यक्ति ने फोन कर उनसे पूछा कि क्या उन्होंने अपने भाई से बात की है, क्योंकि उन्हें जानकारी मिली थी कि अतुल ने आत्महत्या कर ली है। यह सुनकर विकास पूरी तरह से सदमे में थे। उन्होंने बताया कि उन्होंने उसी शाम अपने भाई से बात की थी और उस समय अतुल पूरी तरह से ठीक और मानसिक रूप से स्थिर थे। फोन कॉल के बाद जब विकास ने अपने मोबाइल को चेक किया, तो उन्हें अतुल के कई अलविदा कहने वाले संदेश मिले, जिनसे वह हिल गए। इसक...

राष्ट्रीय फुटबॉल खिलाड़ी स्वर्गीय सै. इकबाल क़मर और उनकी पत्नी की मजलिस-ए-तरहीम 15 दिसम्बर को

Image
राष्ट्रीय फुटबॉल खिलाड़ी स्वर्गीय सै. इकबाल क़मर और उनकी पत्नी की मजलिस-ए-तरहीम 15 दिसम्बर को  Indian 24 Circle News जौनपुर: राष्ट्रीय फुटबॉल खिलाड़ी रहे स्वर्गीय सैयद इकबाल कमर और उनकी पत्नी स्वर्गीय लेफ्टिनेंट हुसैनी बेगम की मजलिस-ए-तरहीम आगामी 15 दिसम्बर, रविवार को आयोजित की जाएगी। यह कार्यक्रम जौनपुर के बलुवाघाट स्थित "मेंहदी वाली" ज़मीन पर सुबह 11 बजे से होगा। इस विशेष मजलिस को नई दिल्ली से मौलाना सैय्यद इमाम हैदर खेताब करेंगे।  मजलिस में सोज़ख्वानी का कार्यक्रम मरहूम नज़र हसन के हमनवा मेंहदी ज़ैदी और उनके साथियों द्वारा प्रस्तुत किया जाएगा। वहीं, पेशखानी के लिए डॉ. शोहरत जौनपुरी और शम्सी आज़ाद अपनी प्रस्तुति देंगे। मजलिस के समापन के बाद अंजुमन शमशीरे हैदरी द्वारा नौहाख्वानी और सीनाजनी की जाएगी। इस संबंध में पत्रकार हसनैन कमर दीपू ने जानकारी दी और सभी लोगों से इस मजलिस में अधिक संख्या में शामिल होने की अपील की है

प्राणघातक प्रतिबंधित चाइनीज़ मांझा और पॉलीथिन ना बेचें व्यापारी और नाही सड़क पर करें अतिक्रमण:-इंदु सिंह

Image
प्राणघातक प्रतिबंधित चाइनीज़ मांझा और पॉलीथिन ना बेचें व्यापारी और नाही सड़क पर करें अतिक्रमण:-इंदु सिंह Indian 24 Circle News प्राण घातक चाइनीस मांझा  एवं प्रतिबंधित काली पालीथीन ना बेचें व्यापारी सड़क पर नाली के बाद सड़क पर अतिक्रमण ना करें व्यापारी। उक्त बातें प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से जिला उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के अध्यक्ष एवं प्रांतीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष इंद्रभान सिंह इंदु ने नगर जौनपुर सहित जनपद के सभी व्यापारियों से कही है। उन्होंने कहा कि आए दिन चाइनीज़ मांझे से आमजन ज़ख्मी हो रहे यहां तक कि लोगों की जान भी जा रही है। चाइनीज़ मंझा प्रतिबंधित है इसे न बेचें और ना ही खरीदें इसका शिकार हम आप भी हो सकते हैं। इसी तरह हमारे अच्छे स्वास्थ और पर्यावरण के लिए पॉलीथिन भी प्रतिबंधित है विशेष रूप से काली पॉलीथिन सभी व्यापारी और आमजनता से अपील है कि प्रतिबंधित पालीथीन ना बेचें और ना ही उपयोग करें। पॉलीथिन में गर्म खाना, चाय और खाने पीने की गर्म चीजें अक्सर आम जनता उपयोग करते हुए दिखाई देती है यह भी प्राणघातक है और हमारे स्वास्थ और पर्यावरण के लिए हानिकारक और जानलेवा है। शहर में ...

पुलिस मुठभेड़ में शातिर चोर गिरफ्तार, पैर में लगी गोली, 28,520 रुपये नकद बरामद

Image
पुलिस मुठभेड़ में शातिर चोर गिरफ्तार, पैर में लगी गोली, 28,520 रुपये नकद बरामद Indian 24 Circle News जौनपुर के थाना लाइनबाजार और थाना कोतवाली की संयुक्त पुलिस टीम ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। डॉ. अजय पाल शर्मा, पुलिस अधीक्षक जौनपुर के निर्देशन में चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत, अपराधियों की गिरफ्तारी और अपराध की रोकथाम के उद्देश्य से की गई कार्रवाई में एक शातिर चोर को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया गया। इस मुठभेड़ में चोर के पैर में गोली लगी, जिसके बाद उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल सदर जौनपुर भेजा गया।  गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान राजकुमार बेनवंशी (40 वर्ष), निवासी बरही कला, थाना फूलपुर, जनपद वाराणसी के रूप में की गई है। राजकुमार जौनपुर जिले के विभिन्न थानों में कई चोरी की वारदातों में शामिल था। मुठभेड़ के बाद राजकुमार के पास से एक तमंचा 0.315 बोर, एक खोखा कारतूस, एक जिंदा कारतूस, और चोरी किए गए सामान से बेचे गए 28,520 रुपये नकद बरामद किए गए। मुठभेड़ और गिरफ्तारी की घटना यह मुठभेड़ थाना लाइनबाजार क्षेत्र के अंतर्गत हुई। पुलिस ने बताया कि अभियुक्त राजकुमार बेनवंशी, जो जौनपुर के कई था...

एआई इंजीनियर अतुल सुभाष की आत्महत्या: पत्नी, सास, साले और चाचा ससुर पर दर्ज हुआ केस

Image
एआई इंजीनियर अतुल सुभाष की आत्महत्या: पत्नी, सास, साले और चाचा ससुर पर दर्ज हुआ केस Indian 24 Circle News जौनपुर। एआई इंजीनियर अतुल सुभाष की आत्महत्या के मामले ने एक नया मोड़ ले लिया है। इस मामले में अतुल की पत्नी निकिता सिंघानिया, सास निशा सिंघानिया, साले अनुराग सिंघानिया और चाचा ससुर सुशील सिंघानिया पर आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज हुआ है। अतुल का शव बेंगलुरु के मंजूनाथ लेआउट में स्थित उनके फ्लैट से बरामद किया गया था, जहां वह फंदे पर लटके पाए गए थे। कमरे में 'जस्टिस इज ड्यू' (न्याय बाकी है) लिखी एक तख्ती भी मिली थी। मीडिया से बचाव और मुकदमे की धमकी घटना के बाद जब मीडिया की टीम अतुल के ससुराल वालों से बातचीत करने पहुंची, तो कोई भी कैमरे के सामने आने को तैयार नहीं हुआ। शहर के रूहट्टा मोहल्ले में स्थित तीन मंजिला घर में कई बार दरवाजा खटखटाने के बावजूद ससुराल पक्ष के लोगों ने कोई जवाब नहीं दिया। दूसरी मंजिल से साले अनुराग और सास निशा ने मीडिया टीम को वीडियो बनाने से मना किया और ऐसा करने पर मुकदमा दर्ज करने की धमकी दी। उन्होंने कहा कि अगर कोई जानकारी चाहिए, तो कोर्ट जाइ...

बेंगलुरु इंजीनियर आत्महत्या मामला: विवादों के बीच परिवार की प्रतिक्रिया, जौनपुर पुलिस ने संभाली सुरक्षा

Image
बेंगलुरु इंजीनियर आत्महत्या मामला: विवादों के बीच परिवार की प्रतिक्रिया, जौनपुर पुलिस ने संभाली सुरक्षा Indian 24 Circle News जौनपुर। एआई इंजीनियर अतुल सुभाष आत्महत्या कांड को लेकर पूरे दिन माहौल गर्म रहा । मीडिया आरोपी परिवार का पक्ष लेने के लिए मीडियाकर्मी पहुंचे तो आरोपी ने पत्रकारों के ऊपर ही भड़क उठे। दोपहर बाद इस मामले के चौथे आरोपी लड़की के बड़े पिता सुशील सिंघानिया ने पहली बार मीडिया से बात करते हुए आपने आपको निर्दोष बताया साथ ही उन्होंने ने कहा कि ना मैं ना ही मेरे परिवार का कोई सदस्य घटना स्थल पर मौजूद नही था । पिछले तीन वर्षों से कोर्ट में मुकदमा चल रहा है अतुल सुभाष ने जो भी मारने से पूर्व में जो वीडियो वायरल किया है उसके सारे आरोपो का जवाब शीघ्र ही मेरी भतीजी यानी अतुल की पत्नी निकिता मीडिया के सामने देगी। उधर सुरक्षा की दृष्टिकोण से आरोपी के घर पर पुलिस कड़ी नजर बनाए हुए है, परिवार के घर पर जौनपुर पुलिस पहुँची पुलिस पहुचने से हड़कंप मच गया। शहर कोतवाल मिथिलेश मिश्रा ने बताया कि एसपी साहब के आदेश पर हम लोग सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिकोण से आये है। उन्होंने बताया कि बेंगलुरु पुलि...

जौनपुर को मिली केंद्रीय विद्यालय की सौगात: खेल एवं युवा कल्याण राज्य मंत्री गिरीश चंद यादव

Image
जौनपुर को मिली केंद्रीय विद्यालय की सौगात: खेल एवं युवा कल्याण राज्य मंत्री गिरीश चंद यादव  Indian 24 Circle News जौनपुर। उत्तर प्रदेश सरकार के खेल एवं युवा कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) एवं जौनपुर विधायक गिरीश चंद यादव ने नगर स्थित अपने जनसंपर्क कार्यालय पर प्रेस वार्ता के दौरान एक बड़ी घोषणा की। उन्होंने बताया कि तीन वर्षों से किए जा रहे निरंतर प्रयासों के फलस्वरूप जौनपुर को केंद्रीय विद्यालय की सौगात मिली है। विगत 6 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई आर्थिक मामलों की कैबिनेट समिति ने पूरे देश में 85 नए केंद्रीय विद्यालय खोलने की मंजूरी दी है। इनमें उत्तर प्रदेश के पांच विद्यालय शामिल हैं, जिसमें से एक जौनपुर के शाहगंज रोड स्थित आईटीआई परिसर में स्थापित किया जाएगा। गिरीश चंद यादव ने बताया कि जौनपुर में केंद्रीय विद्यालय की स्थापना के लिए भूमि आवंटित हो गई है और इस परियोजना के लिए 33.47 करोड़ रुपये का बजट स्वीकृत किया गया है। यह विद्यालय केंद्रीय विद्यालय संगठन के मानकों के अनुसार तैयार किया जाएगा। विद्यालय में 960 छात्रों की पढ़ाई की व्यवस्था होगी और ...