पुलिस मुठभेड़ में शातिर चोर गिरफ्तार, पैर में लगी गोली, 28,520 रुपये नकद बरामद
पुलिस मुठभेड़ में शातिर चोर गिरफ्तार, पैर में लगी गोली, 28,520 रुपये नकद बरामद
जौनपुर के थाना लाइनबाजार और थाना कोतवाली की संयुक्त पुलिस टीम ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। डॉ. अजय पाल शर्मा, पुलिस अधीक्षक जौनपुर के निर्देशन में चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत, अपराधियों की गिरफ्तारी और अपराध की रोकथाम के उद्देश्य से की गई कार्रवाई में एक शातिर चोर को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया गया। इस मुठभेड़ में चोर के पैर में गोली लगी, जिसके बाद उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल सदर जौनपुर भेजा गया।
गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान राजकुमार बेनवंशी (40 वर्ष), निवासी बरही कला, थाना फूलपुर, जनपद वाराणसी के रूप में की गई है। राजकुमार जौनपुर जिले के विभिन्न थानों में कई चोरी की वारदातों में शामिल था। मुठभेड़ के बाद राजकुमार के पास से एक तमंचा 0.315 बोर, एक खोखा कारतूस, एक जिंदा कारतूस, और चोरी किए गए सामान से बेचे गए 28,520 रुपये नकद बरामद किए गए।
मुठभेड़ और गिरफ्तारी की घटना
यह मुठभेड़ थाना लाइनबाजार क्षेत्र के अंतर्गत हुई। पुलिस ने बताया कि अभियुक्त राजकुमार बेनवंशी, जो जौनपुर के कई थानों में चोरी के अपराधों में शामिल था, को पकड़ने के लिए यह विशेष अभियान चलाया गया था। मुठभेड़ के दौरान राजकुमार को पैर में गोली लगी, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
अभियुक्त का आपराधिक इतिहास
राजकुमार बेनवंशी के खिलाफ कई संगीन मामले दर्ज हैं, जिनमें से कुछ प्रमुख मामले हैं:
1. मु.अ.सं. 523/24, धारा 331(4)/305 बी.एन.एस., थाना लाइनबाजार, जनपद जौनपुर
2. मु.अ.सं. 362/24, धारा 331(4)/305 बी.एन.एस., थाना जलालपुर, जनपद जौनपुर
3. मु.अ.सं. 635/24, धारा 109/317(1)/317(2) बी.एन.एस., थाना लाइनबाजार, जनपद जौनपुर
4. मु.अ.सं. 636/24, धारा 3/25 आर्म्स एक्ट, थाना लाइनबाजार, जनपद जौनपुर
बरामदगी का विवरण
1. एक तमंचा 0.315 बोर, एक खोखा कारतूस और एक जिंदा कारतूस।
2. चोरी के सामान से बेचे गए 28,520 रुपये नकद, जिसमें 9,550 रुपये थाना लाइनबाजार और 18,970 रुपये थाना जलालपुर से संबंधित थे।
पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका
गिरफ्तारी और बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में प्र.नि. सतीश कुमार सिंह (प्रभारी निरीक्षक थाना लाइनबाजार), प्र.नि. मिथिलेश कुमार मिश्रा (प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली), उ.नि. रामप्रकाश यादव, उ.नि. अरविंद कुमार यादव, उ.नि. सत्यवीर यादव सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे। पुलिस की इस सफल कार्रवाई से क्षेत्र में अपराधियों के खिलाफ सख्त संदेश गया है।
इस कार्रवाई से स्थानीय जनता ने भी राहत की सांस ली है, क्योंकि राजकुमार बेनवंशी लंबे समय से चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहा था। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ समुचित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।
Comments