जौनपुर को मिली केंद्रीय विद्यालय की सौगात: खेल एवं युवा कल्याण राज्य मंत्री गिरीश चंद यादव

जौनपुर को मिली केंद्रीय विद्यालय की सौगात: खेल एवं युवा कल्याण राज्य मंत्री गिरीश चंद यादव 

Indian 24 Circle News


जौनपुर। उत्तर प्रदेश सरकार के खेल एवं युवा कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) एवं जौनपुर विधायक गिरीश चंद यादव ने नगर स्थित अपने जनसंपर्क कार्यालय पर प्रेस वार्ता के दौरान एक बड़ी घोषणा की। उन्होंने बताया कि तीन वर्षों से किए जा रहे निरंतर प्रयासों के फलस्वरूप जौनपुर को केंद्रीय विद्यालय की सौगात मिली है। विगत 6 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई आर्थिक मामलों की कैबिनेट समिति ने पूरे देश में 85 नए केंद्रीय विद्यालय खोलने की मंजूरी दी है। इनमें उत्तर प्रदेश के पांच विद्यालय शामिल हैं, जिसमें से एक जौनपुर के शाहगंज रोड स्थित आईटीआई परिसर में स्थापित किया जाएगा।

गिरीश चंद यादव ने बताया कि जौनपुर में केंद्रीय विद्यालय की स्थापना के लिए भूमि आवंटित हो गई है और इस परियोजना के लिए 33.47 करोड़ रुपये का बजट स्वीकृत किया गया है। यह विद्यालय केंद्रीय विद्यालय संगठन के मानकों के अनुसार तैयार किया जाएगा। विद्यालय में 960 छात्रों की पढ़ाई की व्यवस्था होगी और 63 अध्यापक एवं अन्य कर्मचारियों की नियुक्ति की जाएगी। इसके अलावा, निर्माण कार्य और अन्य गतिविधियों के माध्यम से भी परोक्ष रूप से रोजगार के अवसर पैदा होंगे।

उन्होंने कहा, "यह हमारे जनपद के विकास के लिए एक ऐतिहासिक कदम है, और इसके लिए मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, और उत्तर प्रदेश के शिक्षा मंत्री का आभार व्यक्त करता हूं।"

इस परियोजना के तहत, केंद्रीय विद्यालय उच्च शिक्षा मानकों के साथ संचालित होगा, जो मुख्य रूप से केंद्र सरकार के कर्मचारियों, सेना एवं अर्धसैनिक बलों के बच्चों, और पिछड़े व दूरदराज के क्षेत्रों के बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करेगा। सभी नए विद्यालय "पीएम श्री" श्रेणी के अंतर्गत नामित होंगे, जो भारत सरकार की नई शिक्षा नीति - 2020 के तहत संचालित हैं।

प्रेस वार्ता के दौरान पूर्व विधायक सुरेंद्र प्रताप सिंह, पूर्व नगर अध्यक्ष श्याम मोहन अग्रवाल, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती मनोरमा मौर्य, नगर अध्यक्ष अमित श्रीवास्तव, और अन्य प्रमुख गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। 

जौनपुर में केंद्रीय विद्यालय की स्थापना से शिक्षा के क्षेत्र में एक नया अध्याय शुरू होगा, जो यहां के बच्चों के भविष्य को उज्ज्वल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।

Comments

Popular posts from this blog

युवक पर दबंगों ने चाकू से किया जानलेवा हमला, हालत गंभीर

जौनपुर के हमाम दरवाजा में युवक की संदिग्ध मौत, फांसी लगाकर की आत्महत्या या हत्या की गुत्थी ?