सुशासन सप्ताह के तहत कार्यशाला का आयोजन, पूर्व जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश कुमार सिंह ने साझा किए अनुभव
सुशासन सप्ताह के तहत कार्यशाला का आयोजन, पूर्व जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश कुमार सिंह ने साझा किए अनुभव
जौनपुर, 23 दिसंबर 2024: पूर्व प्रधानमंत्री और भारत रत्न श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी के जन्म शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में 19 से 24 दिसंबर 2024 के मध्य प्रदेशभर में "सुशासन सप्ताह - प्रशासन गांव की ओर" कार्यक्रम मनाया जा रहा है। इस क्रम में जौनपुर के कलेक्ट्रेट सभागार में एक विशेष कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश कुमार सिंह और वर्तमान जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चंद्र उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की शुरुआत अटल बिहारी वाजपेयी जी के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन के साथ की गई। मुख्य अतिथि डॉ0 दिनेश कुमार सिंह का स्वागत जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चंद्र ने पुष्पगुच्छ, अंगवस्त्रम और प्रतीक चिन्ह देकर किया। अपने संबोधन में डॉ0 दिनेश कुमार सिंह ने अटल जी को नमन करते हुए जनपद जौनपुर में अपने कार्यकाल के अनुभव साझा किए। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान प्रशासनिक कार्य करना बेहद चुनौतीपूर्ण था, लेकिन सभी अधिकारियों और कर्मचारियों ने अपनी सेवा और समर्पण से इस कठिन समय का सफलतापूर्वक सामना किया।
डॉ0 सिंह ने अपने कार्यकाल में किए गए महत्वपूर्ण कार्यों, खासकर निर्विवाद वरासत के मामलों के निस्तारण की चर्चा की। उन्होंने सुशासन सप्ताह के तहत सभी निर्विवाद वरासत मामलों का निपटारा करने की अपील की ताकि परिवारों को प्रशासनिक दफ्तरों में भटकना न पड़े। उन्होंने कहा कि अंशनिर्धारण की प्रक्रिया को पारदर्शी और त्रुटिरहित बनाया जाना चाहिए और पैमाइश के मामलों का शीघ्र निस्तारण प्रशासन की प्राथमिकता होनी चाहिए।
कार्यशाला के दौरान डॉ0 सिंह ने बेसिक शिक्षा विभाग में अपने योगदान का भी उल्लेख किया और शिक्षकों से अपील की कि वे कमजोर छात्रों को विशेष ध्यान देकर पढ़ाई में सुधार करने का प्रयास करें। उन्होंने सुईथाकला के आंगनबाड़ी केंद्र की भी प्रशंसा की।
इस अवसर पर, पुलिस अधीक्षक डॉ0 अजय पाल शर्मा, मुख्य विकास अधिकारी साईं तेजा सीलम, तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारियों और कर्मचारियों को उनके उल्लेखनीय कार्यों के लिए प्रशस्ति पत्र और शॉल देकर सम्मानित किया गया। डॉ0 सिंह ने सुशासन की परिभाषा को समझाते हुए कहा कि सुशासन का मूल उद्देश्य यह है कि हम जो अपेक्षा अपने लिए रखते हैं, वही दूसरों के लिए भी करें।
वर्तमान जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चंद्र ने कार्यक्रम के दौरान कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में जन शिकायतों के निस्तारण के प्रति प्रशासन पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। उन्होंने अधिकारियों और कर्मचारियों से आह्वान किया कि वे जनहितकारी योजनाओं को सहज, सुलभ और तीव्र गति से जनता तक पहुंचाने का प्रयास करें।
मुख्य विकास अधिकारी साईं तेजा सीलम ने कार्यक्रम के समापन पर सभी का आभार व्यक्त किया और मुख्य अतिथि को जनपद में सुशासन और संवेदनशील प्रशासन के प्रति हरसंभव प्रयास करने का आश्वासन दिया।
कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के अधिकारी, कर्मचारी और अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
Comments