प्राणघातक प्रतिबंधित चाइनीज़ मांझा और पॉलीथिन ना बेचें व्यापारी और नाही सड़क पर करें अतिक्रमण:-इंदु सिंह

प्राणघातक प्रतिबंधित चाइनीज़ मांझा और पॉलीथिन ना बेचें व्यापारी और नाही सड़क पर करें अतिक्रमण:-इंदु सिंह

Indian 24 Circle News


प्राण घातक चाइनीस मांझा  एवं प्रतिबंधित काली पालीथीन ना बेचें व्यापारी सड़क पर नाली के बाद सड़क पर अतिक्रमण ना करें व्यापारी।
उक्त बातें प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से जिला उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के अध्यक्ष एवं प्रांतीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष इंद्रभान सिंह इंदु ने नगर जौनपुर सहित जनपद के सभी व्यापारियों से कही है।
उन्होंने कहा कि आए दिन चाइनीज़ मांझे से आमजन ज़ख्मी हो रहे यहां तक कि लोगों की जान भी जा रही है। चाइनीज़ मंझा प्रतिबंधित है इसे न बेचें और ना ही खरीदें इसका शिकार हम आप भी हो सकते हैं।
इसी तरह हमारे अच्छे स्वास्थ और पर्यावरण के लिए पॉलीथिन भी प्रतिबंधित है विशेष रूप से काली पॉलीथिन सभी व्यापारी और आमजनता से अपील है कि प्रतिबंधित पालीथीन ना बेचें और ना ही उपयोग करें।
पॉलीथिन में गर्म खाना, चाय और खाने पीने की गर्म चीजें अक्सर आम जनता उपयोग करते हुए दिखाई देती है यह भी प्राणघातक है और हमारे स्वास्थ और पर्यावरण के लिए हानिकारक और जानलेवा है।
शहर में व्यापारी अपने प्रतिष्ठानों के बाहर नाली क्रॉस कर के सड़कों पर किसी भी तरह का अतिक्रमण ना करें जिससे कि यातायात व्यवस्था बाधित हो और जाम की स्थिति पैदा हो।
इन सभी मुद्दों पर  ज़िला प्रशासन से वार्ता हुई है, ऐसे में पहले से ही समस्त बिंदुओं पर व्यापारी गण अपने को नियमित कर लें कल को ज़िला प्रशासन किसी को इन आदेशों की अवहेलना करते हुए पकड़ेगा तो हमें आपको विधिक कार्रवाई का सामना करना पड़ सकता है, ऐसे में किसी भी समस्या से बचने के लिए सम्मानित व्यापारी गण उपरोक्त सभी बिंदुओं पर अपने आप को नियमित कर लें।
उक्त आशय की सूचना उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के ज़िला महामंत्री आरिफ हबीब ने दी है।

Comments

Popular posts from this blog

युवक पर दबंगों ने चाकू से किया जानलेवा हमला, हालत गंभीर

जौनपुर के हमाम दरवाजा में युवक की संदिग्ध मौत, फांसी लगाकर की आत्महत्या या हत्या की गुत्थी ?