राष्ट्रीय फुटबॉल खिलाड़ी स्वर्गीय सै. इकबाल क़मर और उनकी पत्नी की मजलिस-ए-तरहीम 15 दिसम्बर को

राष्ट्रीय फुटबॉल खिलाड़ी स्वर्गीय सै. इकबाल क़मर और उनकी पत्नी की मजलिस-ए-तरहीम 15 दिसम्बर को 

Indian 24 Circle News


जौनपुर: राष्ट्रीय फुटबॉल खिलाड़ी रहे स्वर्गीय सैयद इकबाल कमर और उनकी पत्नी स्वर्गीय लेफ्टिनेंट हुसैनी बेगम की मजलिस-ए-तरहीम आगामी 15 दिसम्बर, रविवार को आयोजित की जाएगी। यह कार्यक्रम जौनपुर के बलुवाघाट स्थित "मेंहदी वाली" ज़मीन पर सुबह 11 बजे से होगा। इस विशेष मजलिस को नई दिल्ली से मौलाना सैय्यद इमाम हैदर खेताब करेंगे। 

मजलिस में सोज़ख्वानी का कार्यक्रम मरहूम नज़र हसन के हमनवा मेंहदी ज़ैदी और उनके साथियों द्वारा प्रस्तुत किया जाएगा। वहीं, पेशखानी के लिए डॉ. शोहरत जौनपुरी और शम्सी आज़ाद अपनी प्रस्तुति देंगे। मजलिस के समापन के बाद अंजुमन शमशीरे हैदरी द्वारा नौहाख्वानी और सीनाजनी की जाएगी।

इस संबंध में पत्रकार हसनैन कमर दीपू ने जानकारी दी और सभी लोगों से इस मजलिस में अधिक संख्या में शामिल होने की अपील की है

Comments

Popular posts from this blog

युवक पर दबंगों ने चाकू से किया जानलेवा हमला, हालत गंभीर

जौनपुर के हमाम दरवाजा में युवक की संदिग्ध मौत, फांसी लगाकर की आत्महत्या या हत्या की गुत्थी ?