Breaking news.... अनियंत्रित रोडवेज बस खाई में पलटी, चार लोग गंभीर रूप से घायल

अनियंत्रित रोडवेज बस खाई में पलटी, चार लोग गंभीर रूप से घायल

Indian 24 Circle News


जौनपुर। शनिवार की रात एक गंभीर सड़क हादसा चंदवक थाना क्षेत्र के पाण्डेयपुर ग्रामसभा के समीप हुआ, जहां आजमगढ़ से बनारस जा रही एक रोडवेज बस अनियंत्रित होकर खाई में पलट गई। इस हादसे में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को तत्काल डोभी सीएचसी और जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जबकि एक महिला को गम्भीर अवस्था में बीएचयू ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया।


घटना शनिवार रात लगभग नौ बजे की है, जब रोडवेज बस आजमगढ़ से बनारस की ओर जा रही थी। बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खाई में जा गिरी। दुर्घटना के बाद चीख पुकार सुनकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और उन्होंने तुरंत पुलिस और एम्बुलेंस को सूचना दी। पुलिस और स्थानीय निवासियों की मदद से घायलों को बस से बाहर निकाला गया और उन्हें चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई गई।

घायलों में दो की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया, जबकि 49 वर्षीय मुन्नी बेन भारद्वाज, जो सिधारी, आजमगढ़ की निवासी हैं, को गंभीर स्थिति में बीएचयू में भर्ती कराया गया है।

पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है।

Comments

Popular posts from this blog

युवक पर दबंगों ने चाकू से किया जानलेवा हमला, हालत गंभीर

जौनपुर के हमाम दरवाजा में युवक की संदिग्ध मौत, फांसी लगाकर की आत्महत्या या हत्या की गुत्थी ?