कोतवाली पुलिस ने 40 अंटा चाइनीज मांझा के साथ एक अभियुक्ता को किया गिरफ्तार
कोतवाली पुलिस ने 40 अंटा चाइनीज मांझा के साथ एक अभियुक्ता को किया गिरफ्तार
जौनपुर, 18 दिसंबर 2024 - जिले में चाइनीज मांझा की बिक्री पर रोक लगाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत कोतवाली पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस अधीक्षक डॉ. अजय पाल शर्मा के निर्देशन में लोगों की जान की सुरक्षा के लिए अवैध चाइनीज मांझा बेचने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में कोतवाली पुलिस ने आज एक महिला अभियुक्ता को गिरफ्तार किया है।
पुलिस को यह सफलता उस समय मिली जब बेंगमगंज चुंगी पर चेकिंग के दौरान एक महिला को संदिग्ध हालात में देखा गया। तलाशी लेने पर महिला के पास से 40 अंटा अवैध चाइनीज मांझा बरामद हुआ। गिरफ्तार महिला की पहचान रिंकू केसरवानी (उम्र 37 वर्ष), पत्नी बद्री प्रसाद केसरवानी, निवासी बेंगमगंज चुंगी, थाना कोतवाली, जौनपुर के रूप में हुई है।
कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्ता के खिलाफ मुकदमा संख्या 514/2024 के तहत धारा 223 बी/293/125 बीएनएस और पर्यावरण संरक्षण अधिनियम 1986 की धारा 5/15 के अंतर्गत मामला पंजीकृत कर लिया है। अभियुक्ता के खिलाफ आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।
पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका:
इस गिरफ्तारी और बरामदगी में प्रभारी निरीक्षक मिथिलेश कुमार मिश्र, उपनिरीक्षक कंचन पांडेय (चौकी प्रभारी शकरमंडी), उपनिरीक्षक चन्द्रशेखर, महिला कांस्टेबल सोनी पासवान और कांस्टेबल जितेन्द्र कुमार की प्रमुख भूमिका रही।
चाइनीज मांझा का खतरा:
गौरतलब है कि चाइनीज मांझा न केवल पर्यावरण के लिए हानिकारक है, बल्कि लोगों की जान के लिए भी गंभीर खतरा पैदा करता है। यह मांझा पतंगबाजी के दौरान लोगों के गले या अन्य अंगों में फंसकर गंभीर चोट पहुंचा सकता है। इसी कारण प्रशासन ने इस पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया हुआ है।
पुलिस अधीक्षक डॉ. अजय पाल शर्मा ने बताया कि ऐसे अवैध उत्पादों की बिक्री को रोकने के लिए पुलिस की सख्त निगरानी जारी रहेगी। जनता से भी अपील की गई है कि वे चाइनीज मांझा का उपयोग न करें और इस प्रकार की गतिविधियों की सूचना तुरंत पुलिस को दें।
Comments