पुलिस मुठभेड़ में 04 गौ-तस्कर गिरफ्तार, एक बदमाश घायल

पुलिस मुठभेड़ में 04 गौ-तस्कर गिरफ्तार, एक बदमाश घायल

Indian 24 Circle News


जौनपुर जिले के थाना खुटहन और थाना सरपतहाँ की संयुक्त पुलिस टीम ने एक बड़ी कामयाबी हासिल की है। गो-तस्करों की तलाश में चलाए गए सघन अभियान के तहत पुलिस ने मुठभेड़ के बाद चार शातिर गौ-तस्करों को गिरफ्तार कर लिया है, जिनमें से एक बदमाश के पैर में गोली लगी है। मुठभेड़ में पुलिस ने तस्करों के पास से एक पिकअप वाहन, अवैध हथियार, कारतूस और दो गोवंश बरामद किए हैं।

घटना का विवरण:

15 दिसंबर 2024 को, पुलिस अधीक्षक डॉ. अजय पाल शर्मा के निर्देशन में अपराध की रोकथाम और अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत खुटहन थाना प्रभारी दिब्य प्रकाश सिंह अपनी टीम के साथ चेकिंग अभियान पर थे। इसी दौरान थाना सरपतहाँ के प्रभारी मनोज कुमार सिंह से सूचना मिली कि एक पिकअप वाहन पट्टीनरेन्द्रपुर से खुटहन की ओर आ रहा है, जिसमें गोवंश लादे गए हैं और उन्हें वध के लिए ले जाया जा रहा है। 

सूचना मिलते ही थाना खुटहन की पुलिस टीम ने सेवई नाले के पास बदमाशों की घेराबंदी की। पुलिस को देखते ही बदमाशों ने पिकअप को कच्चे रास्ते पर मोड़ दिया, लेकिन रास्ता खराब होने के कारण उनकी गाड़ी फंस गई। बदमाश गाड़ी छोड़कर भागने लगे और पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने आत्मरक्षा में जवाबी कार्रवाई करते हुए बदमाशों को ललकारा और आत्मसमर्पण करने के लिए कहा। 

मुठभेड़ में एक बदमाश घायल:

पुलिस की जवाबी फायरिंग में एक बदमाश, राहुल यादव, के पैर में गोली लगी। उसे तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया। अन्य तीन बदमाशों, आजाद यादव, उस्मान, और अरमान को पुलिस ने घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार बदमाशों के पास से एक तमंचा, 315 बोर के दो खोखा कारतूस, एक मिस कारतूस, और दो गोवंश बरामद हुए हैं। इसके साथ ही तस्करी में इस्तेमाल किया गया पिकअप वाहन भी जब्त किया गया है।


अपराधी का आपराधिक इतिहास:

मुख्य आरोपी राहुल यादव पर पहले से ही कई गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिनमें हत्या का प्रयास, गो-हत्या और गिरोहबंद समाज विरोधी क्रियाकलाप शामिल हैं। उसके खिलाफ वाराणसी, चंदौली, और जौनपुर के विभिन्न थानों में भी मामले दर्ज हैं।

पुलिस टीम की सराहना:

इस सफल ऑपरेशन को अंजाम देने वाली पुलिस टीम में खुटहन थाना प्रभारी दिब्य प्रकाश सिंह, सरपतहाँ थाना प्रभारी मनोज कुमार सिंह, और उनके सहयोगी पुलिसकर्मियों का अहम योगदान रहा। पुलिस अधीक्षक ने इस सफल अभियान के लिए टीम की सराहना की है और आगे भी ऐसे अभियानों को जारी रखने की बात कही है।
जौनपुर पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई से गो-तस्करी पर रोक लगाने में सफलता मिली है, जिससे क्षेत्र के लोगों में सुरक्षा की भावना मजबूत हुई है। पुलिस का कहना है कि अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी।

Comments

Popular posts from this blog

युवक पर दबंगों ने चाकू से किया जानलेवा हमला, हालत गंभीर

जौनपुर के हमाम दरवाजा में युवक की संदिग्ध मौत, फांसी लगाकर की आत्महत्या या हत्या की गुत्थी ?