तंदूरी दरबार रेस्टोरेंट में बैंक्वेट हॉल का भव्य उद्घाटन, कवि सम्मेलन ने बांधा समां
तंदूरी दरबार रेस्टोरेंट में बैंक्वेट हॉल का भव्य उद्घाटन, कवि सम्मेलन ने बांधा समां
जौनपुर के मोहल्ला उमर खां में स्थित प्रसिद्ध तंदूरी दरबार रेस्टोरेंट में रविवार को एक नए बैंक्वेट हॉल का शुभारंभ किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में ए.एस.पी एटा, कमल किशोर, ने फीता काटकर बैंक्वेट हॉल का उद्घाटन किया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुफ्ती इम्तियाज़ नदवी क़ासमी द्वारा क़ुरआन मजीद की तिलावत से किया गया, जिसके बाद मोनिस जौनपुरी ने नात-ए-पाक पेश की। तंदूरी दरबार के संस्थापक इंजीनियर कासिम ने स्वागत भाषण दिया और तंदूरी दरबार की स्थापना की जानकारी दी।
उद्घाटन समारोह के बाद एक कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया, जिसमें जिले के विभिन्न शायरों और कवियों ने शिरकत की। शायर मासूम राही, काविश रूदौलवी, अकरम जौनपुरी, असीम मछली शहरी और अन्य प्रमुख शायरों ने अपनी शायरी से दर्शकों का दिल जीत लिया। हॉल "वाह-वाह" की गूंज से भर गया और श्रोताओं ने हर शेर पर तालियां बजाईं।
कार्यक्रम के आयोजकों में आरिफ खान, शहनवाज मंजूर सभासद और खुर्रम एहतेशाम ने अपने संबोधन में जौनपुर की ऐतिहासिक धरोहरों और शहर में पर्यटन की संभावनाओं पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि तंदूरी दरबार जैसे प्रतिष्ठानों की आवश्यकता शहर में लंबे समय से महसूस की जा रही थी, जहां लोग बेहतरीन भोजन के साथ-साथ अपने निजी और सामाजिक कार्यक्रमों का आयोजन उचित दरों पर कर सकें।
इस अवसर पर प्रमुख अतिथियों में मासूम राशदी (सहायक निदेशक, डाक विभाग प्रयागराज), डॉक्टर अरीबुज़्ज़मां, डॉक्टर मोइन खान, शायर अहमद अज़ीज़ और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता नूरुज़ जमा खान ने की, जबकि संचालन शायर अहमद अज़ीज़ ने कुशलतापूर्वक किया।
तंदूरी दरबार रेस्टोरेंट का यह नया बैंक्वेट हॉल शहरवासियों के लिए एक उत्कृष्ट आयोजन स्थल के रूप में उभरेगा, जहां वे अपने कार्यक्रमों को एक ही छत के नीचे आराम और सुविधाओं के साथ आयोजित कर सकेंगे।
Comments