20, हजार रुपये लूटकर भाग रहे बदमाश को ग्रामीणों ने पकड़ा, पुलिस के हवाले किया

20, हजार रुपये लूटकर भाग रहे बदमाश को ग्रामीणों ने पकड़ा, पुलिस के हवाले किया

Indian 24 Circle News

बदमाश की कार पर लगा था पुलिस का लोगो..


जौनपुर। मड़ियाहूं कोतवाली क्षेत्र के बेलवा बाजार में स्थित एटीएम से 20 हजार रुपये निकाल रहे एक अधेड़ व्यक्ति से लूटपाट कर रहे बदमाश को ग्रामीणों ने पीछा कर पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। घटना के बाद से इलाके में हड़कंप मच गया है, जबकि तीन अन्य बदमाशों को भीड़ का फायदा उठाकर भागने में सफलता मिल गई।

घटना के अनुसार, ककराही गांव निवासी आत्माराम यादव बेलवा बाजार स्थित हिताची एटीएम से 20 हजार रुपये निकाल रहे थे, तभी पहले से खड़ा एक बदमाश उनके पास आया और उनके हाथ से पैसे और एटीएम कार्ड छीनकर पास खड़ी स्विफ्ट डिजायर कार में सवार हो गया। बदमाशों के कार में बैठते ही आत्माराम यादव ने शोर मचाया। उनके शोर सुनकर वहां मौजूद दुकानदार सचिन दुबे, अमन चौरसिया और सिरताज अली ने तुरंत बाइक से बदमाशों का पीछा करना शुरू किया। 

इस दौरान बदमाश कार लेकर मड़ियाहूं की ओर भाग गए। रास्ते में ददरा बाईपास पर और हनुमान बिल्डिंग के पास दो बदमाश कार से उतरकर फरार हो गए। हालांकि, पीछा करते हुए अन्य युवक गोला बाजार पहुंचे, जहां उन्होंने गाड़ी रोक ली और एक बदमाश को पकड़ लिया। इसके बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचित किया। 

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कार और पकड़े गए बदमाश को हिरासत में लिया। कार में पुलिस का लोगो भी लगा हुआ था, जिससे स्थिति और गंभीर हो गई है। पुलिस ने कार से कई एटीएम कार्ड, फिंगरप्रिंट डिवाइस और अन्य संदिग्ध सामान बरामद किया है। 

कार का नंबर यूपी 70 सीवाई 3300 है और अब पुलिस फरार अन्य बदमाशों की तलाश में जुटी हुई है। पुलिस ने फिलहाल इस मामले पर कोई आधिकारिक बयान देने से इनकार किया है, लेकिन पकड़े गए बदमाश से पूछताछ जारी है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही अन्य बदमाशों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Comments

Popular posts from this blog

युवक पर दबंगों ने चाकू से किया जानलेवा हमला, हालत गंभीर

जौनपुर के हमाम दरवाजा में युवक की संदिग्ध मौत, फांसी लगाकर की आत्महत्या या हत्या की गुत्थी ?