जौनपुर प्रेस क्लब के अध्यक्ष कपिल देव मौर्य का रामघाट पर हुआ अंतिम संस्कार
जौनपुर प्रेस क्लब के अध्यक्ष कपिल देव मौर्य का रामघाट पर हुआ अंतिम संस्कार
जौनपुर। जिले के वरिष्ठ पत्रकार और जौनपुर प्रेस क्लब के संस्थापक अध्यक्ष कपिल देव मौर्य का आज गोमती नदी के तट पर स्थित रामघाट पर अंतिम संस्कार संपन्न हुआ। इस दौरान जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. अजय पाल शर्मा, और जिले के प्रमुख जनप्रतिनिधियों, अधिवक्ताओं, समाजसेवियों के साथ सैकड़ों की संख्या में पत्रकार भी मौजूद रहे।
स्वर्गीय कपिल देव मौर्य का रविवार को दोपहर में हृदय गति रुकने से निधन हो गया था। वे 66 वर्ष के थे। उनके निधन से जिले के पत्रकारिता जगत में शोक की लहर दौड़ गई है। उनके अंतिम संस्कार में पूर्व विधायक गुलाब सरोज, सुरेंद्र प्रताप सिंह, विद्युत विभाग कर्मचारी संघ के अध्यक्ष निखिलेश सिंह, दीवानी बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सुभाष चंद्र यादव, वरिष्ठ पत्रकार लोलरक दुबे, शंभू नाथ सिंह, राकेश कांत पांडे सहित जिले के तमाम वरिष्ठ पत्रकार और गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
मौर्य जी ने 1984 में पत्रकारिता की शुरुआत की थी और विभिन्न प्रतिष्ठित समाचार पत्रों जैसे स्वतंत्र भारत, चौथी दुनिया, कुबेर टाइम्स और जनसत्ता एक्सप्रेस में जिला संवाददाता के रूप में कार्य किया। वे वर्तमान में साप्ताहिक "अपना भारत" के जिला संवाददाता के रूप में कार्यरत थे, साथ ही स्वयं का न्यूज़ पोर्टल "सच खबरें" भी संचालित कर रहे थे। उन्होंने जौनपुर प्रेस क्लब की स्थापना की और इसके अध्यक्ष के रूप में अपने योगदान से पत्रकारों के हितों की रक्षा की।
रविवार को उन्हें तीसरा दिल का दौरा पड़ा, जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। उनके निधन पर प्रदेश के खेल एवं युवा कल्याण राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार गिरीश चंद्र यादव, जौनपुर लोकसभा सांसद बाबू सिंह कुशवाहा, मछलीशहर की सांसद प्रिया सरोज, और अन्य नेताओं ने गहरा शोक व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि मौर्य जी ने हमेशा निष्पक्ष और निर्भीक पत्रकारिता की और समाज के हितों की आवाज़ को उठाने का काम किया।
उनका अंतिम संस्कार पूरे नागरिक सम्मान के साथ संपन्न हुआ, और जिले में उनके योगदान को हमेशा याद किया जाएगा। उनके निधन से पत्रकारिता जगत को अपूरणीय क्षति हुई है।
Comments