बेटे की मौत पर पिता का दर्द, पोते की सुरक्षा को लेकर जताई चिंता
बेटे की मौत पर पिता का दर्द, पोते की सुरक्षा को लेकर जताई चिंता
जौनपुर। मृतक अतुल के पिता पवन ने जागरण से वार्ता के दौरान अपने दर्द को बयां करते हुए कहा कि उन्हें मीडिया पर पूरा विश्वास है। उन्होंने कहा कि मीडिया सच्चाई का साथ दे रही है और समाज में हमारी आवाज को उठा रही है। पवन ने कहा, "मीडिया ने जो साथ दिया है, उसके लिए हम लोग हमेशा आभारी रहेंगे। मीडिया ही हमारी आखिरी उम्मीद है।"
पवन ने अपने बेटे अतुल की अंतिम इच्छा का जिक्र करते हुए कहा कि उनका बेटा चाहता था कि उसका वीडियो और सुसाइड नोट जांच में शामिल किया जाए। उन्होंने अधिकारियों से मांग की है कि अतुल के इस आखिरी संदेश को विवेचना में सम्मिलित किया जाए। इसके साथ ही, उन्होंने अपने छोटे पोते व्योम की सुरक्षा को लेकर गंभीर चिंता जाहिर की।
पवन ने कहा, "मुझे व्योम की चिंता सता रही है। मुझे नहीं पता कि उन लोगों ने उसके साथ क्या किया होगा। हमें डर है कि कहीं उसके साथ कोई अनहोनी न हो गई हो।" उन्होंने निकिता के बारे में कहा कि वह और उसके साथी अपराधिक प्रवृत्ति के हो सकते हैं, और वे व्योम का गलत इस्तेमाल कर सकते हैं। इस मामले में पवन ने प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति और गृह मंत्रालय को प्रार्थना पत्र भेजा है, जिसमें उन्होंने मांग की है कि व्योम को उनकी सुपुर्दगी में सौंपा जाए ताकि उसकी सही देखरेख हो सके।
Comments