शादी का झांसा देकर युवती से संबंध बनाने वाला युवक गिरफ्तार
शादी का झांसा देकर युवती से संबंध बनाने वाला युवक गिरफ्तार
जौनपुर, जफराबाद। बक्सा थाना क्षेत्र के दरबानीपुर गांव निवासी वामिक शेख को रविवार को पुलिस ने नेवादा स्थित हाइवे अंडरपास के पास से गिरफ्तार कर लिया। वामिक पर आरोप है कि उसने शादी का झांसा देकर एक युवती के साथ शारीरिक संबंध बनाए और फिर शादी से मुकर गया।
घटना की शुरुआत जुलाई माह में हुई जब जफराबाद कस्बे की एक युवती ने बक्सा थाने में वामिक शेख के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। युवती का आरोप था कि वामिक ने शादी का झूठा वादा करके कई बार उससे शारीरिक संबंध बनाए। जब युवती ने निकाह करने की बात कही, तो वामिक ने इनकार कर दिया। इसके बाद युवती ने न्याय की गुहार लगाते हुए पुलिस में मामला दर्ज कराया।
पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए मामला दर्ज किया और वामिक की तलाश शुरू कर दी। रविवार को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर थानाध्यक्ष जयप्रकाश यादव ने अपनी टीम के साथ नेवादा अंडरपास के पास घेराबंदी की। वामिक शेख को अंडरपास के पास से गिरफ्तार कर लिया गया।
Comments