जौनपुर में पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा शांतिपूर्वक संपन्न

जौनपुर में पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा शांतिपूर्वक संपन्न

Indian 24 Circle News


जौनपुर: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा रविवार को जिले में पूरी शांति और कड़ी निगरानी के बीच संपन्न हुई। प्रशासन ने सभी 34 परीक्षा केन्द्रों पर पैनी नजर रखी, जिससे कोई भी अनुचित गतिविधि सामने नहीं आई। इस परीक्षा में कुल 15,744 परीक्षार्थियों ने हिस्सा लिया।

जिलाधिकारी डॉ. दिनेशचन्द्र ने जानकारी दी कि परीक्षा के दौरान किसी प्रकार की गड़बड़ी या पेपर लीक जैसी घटना को रोकने के लिए विशेष सतर्कता बरती गई। प्रशासन ने परीक्षा केन्द्रों पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की थी और मोबाइल जैमर तथा सीसीटीवी कैमरों की मदद से हर गतिविधि पर निगरानी रखी गई। 

शासन के सख्त निर्देशों और कड़े नियमों की वजह से परीक्षा शांतिपूर्वक तरीके से सम्पन्न हो सकी। जिलाधिकारी ने बताया कि परीक्षा के दौरान किसी भी प्रकार की अनियमितता करने वाले तत्वों पर सख्त कार्रवाई के लिए प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद था। 

परीक्षार्थियों ने भी परीक्षा के आयोजन को लेकर संतोष व्यक्त किया और कहा कि परीक्षा केंद्रों पर पर्याप्त सुरक्षा इंतजामों के चलते उन्हें किसी तरह की परेशानी नहीं हुई। 

शासन और प्रशासन की ओर से ऐसी सतर्कता और कड़ी निगरानी से परीक्षा के आयोजन की पारदर्शिता और निष्पक्षता सुनिश्चित हो पाई है।

Comments

Popular posts from this blog

संदिग्ध परिस्थितियों में युवक का शव पेड़ से लटकता मिला, इलाके में सनसनी

आईपीएस अधिकारी की पहली ड्यूटी पर जाते समय सड़क दुर्घटना में मौत

राज्य मंत्री गिरीश चंद्र यादव पर आय से अधिक संपत्ति के आरोप, जांच की मांग