थाना सिकरारा व तेजी बाज़ार संयुक्त पुलिस मुठभेड़ में एक अपराधी गिरफ्तार, अवैध देशी तमंचा और मोटरसाइकिल बरामद।

थाना सिकरारा व तेजी बाज़ार संयुक्त पुलिस मुठभेड़ में एक अपराधी गिरफ्तार, अवैध देशी तमंचा और मोटरसाइकिल बरामद।

Indian 24 Circle News


जौनपुर: जिले के थाना सिकरारा और तेजी बाजार पुलिस की संयुक्त टीम ने अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत एक बड़ी सफलता हासिल की है। शुक्रवार की सुबह, पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान चांदपुर नहर पुलिया के पास एक संदिग्ध व्यक्ति को रोकने पर मुठभेड़ हो गई, जिसमें अपराधी सौरभ कुमार पाल घायल हो गया और पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से एक देशी तमंचा .315 बोर, एक जिंदा कारतूस, एक खोखा कारतूस और बिना नंबर प्लेट की एक मोटरसाइकिल HF Deluxe बरामद की गई है। 

घटना का विवरण..
यह मुठभेड़ शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024 की सुबह उस समय हुई जब पुलिस टीम चेकिंग अभियान चला रही थी। इसी दौरान मोटरसाइकिल सवार एक व्यक्ति को रोकने का प्रयास किया गया, जिसने पुलिस पर फायरिंग कर भागने की कोशिश की। आत्मरक्षा में पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए फायरिंग की, जिससे आरोपी सौरभ कुमार पाल के बाएं पैर में गोली लगी और वह घायल हो गया। घायल आरोपी को तुरंत पुलिस अभिरक्षा में इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया।

अभियुक्त का आपराधिक इतिहास...
गिरफ्तार अभियुक्त सौरभ कुमार पाल जौनपुर जिले के शेख अशरफपुर गांव का निवासी है। उसके खिलाफ पहले से कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें चोरी, पशु क्रूरता और अवैध गतिविधियों से संबंधित धाराएं शामिल हैं। सौरभ के खिलाफ पहले भी थाना सिकरारा, जलालपुर, महाराजगंज, कादीपुर और संतकबीरनगर में कई मामले दर्ज हैं।

पुलिस की कार्यवाही...
पुलिस अधीक्षक डॉ अजय पाल शर्मा के निर्देशानुसार अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में यह मुठभेड़ एक बड़ी कामयाबी के रूप में देखी जा रही है। अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) शैलेन्द्र कुमार सिंह और क्षेत्राधिकारी देवेश सिंह के मार्गदर्शन में यह कार्यवाही की गई। मुठभेड़ के बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर आगे की विधिक कार्यवाही शुरू कर दी है।

गिरफ्तारी करने वाली टीम...
गिरफ्तारी और मुठभेड़ को अंजाम देने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार सिंह, उप निरीक्षक मंजय यादव, कांस्टेबल पंकज यादव, कांस्टेबल जितेन्द्र प्रताप सिंह (थाना सिकरारा) और तेजी बाजार थाने के विक्रम लक्ष्मण सिंह, कांस्टेबल अमरजीत यादव, कांस्टेबल मशकुर अहमद शामिल थे।

इस मुठभेड़ के बाद पुलिस ने अपराधियों को यह संदेश दिया है कि जौनपुर में अपराध करने वालों के लिए कोई जगह नहीं है, और कानून का शिकंजा लगातार कसता जा रहा है।

Comments

Popular posts from this blog

युवक पर दबंगों ने चाकू से किया जानलेवा हमला, हालत गंभीर

जौनपुर के हमाम दरवाजा में युवक की संदिग्ध मौत, फांसी लगाकर की आत्महत्या या हत्या की गुत्थी ?