केडी मेमोरियल हास्पिटल सीज: फर्जी डिग्री और बिना रजिस्ट्रेशन के चल रहा था अस्पताल

केडी मेमोरियल हास्पिटल सीज: फर्जी डिग्री और बिना रजिस्ट्रेशन के चल रहा था अस्पताल

Indian 24 Circle News


शाहगंज, जौनपुर – सुरिस गांव स्थित केडी मेमोरियल फार्मा क्लीनिक एवं मैटरनिटी सेंटर को बिना रजिस्ट्रेशन और फर्जी डिग्री पर चलाए जाने के आरोप में सोमवार को सीज कर दिया गया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. लक्ष्मी सिंह के आदेश पर चिकित्सा अधीक्षक डॉ. रफीक फारुकी और तहसीलदार आशीष सिंह के नेतृत्व में एक टीम ने अस्पताल को सीज करने की कार्रवाई की।

पिछले शुक्रवार को दलित युवक अजीत की हत्या के मामले में आरोपियों द्वारा शव को इस अस्पताल में छोड़कर भागने की घटना के बाद मृतक के पिता की शिकायत पर जांच शुरू हुई। जांच में पाया गया कि अस्पताल के पास न तो पंजीकरण था और न ही चिकित्सक की डिग्री मान्यता प्राप्त थी। इसके चलते मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने अस्पताल को बंद करने का निर्देश दिया।

सोमवार को तहसील प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने अस्पताल में छापा मारकर उसे सील कर दिया। इस कार्रवाई के दौरान एसआई संतोष शुक्ला, चीफ फार्मासिस्ट गिरीश चंद्र यादव, और रमेश कुमार सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

इस घटना के बाद स्थानीय लोगों में हड़कंप मचा हुआ है। प्रशासन का कहना है कि ऐसे फर्जी अस्पतालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी, जिससे आम जनता के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ न हो सके।

Comments

Popular posts from this blog

युवक पर दबंगों ने चाकू से किया जानलेवा हमला, हालत गंभीर

जौनपुर के हमाम दरवाजा में युवक की संदिग्ध मौत, फांसी लगाकर की आत्महत्या या हत्या की गुत्थी ?