पुलिस अधीक्षक डॉ. अजय पाल शर्मा द्वारा तीन चौकी प्रभारियों का स्थानांतरण
पुलिस अधीक्षक डॉ. अजय पाल शर्मा द्वारा तीन चौकी प्रभारियों का स्थानांतरण
जौनपुर: जिले के पुलिस प्रशासन में बड़ा फेरबदल किया गया है। पुलिस अधीक्षक डॉ. अजय पाल शर्मा ने तीन चौकी प्रभारियों का स्थानांतरण कर दिया है। भंडारी चौकी प्रभारी अरविंद कुमार यादव, पूर्वांचल चौकी प्रभारी संतोष कुमार यादव, और टीडी कॉलेज चौकी प्रभारी ईस चंद्र नारायण यादव को पुलिस लाइन भेजा गया है।
अरविंद कुमार यादव की जगह अब गोपाल तिवारी को भंडारी चौकी का नया प्रभारी बनाया गया है। वहीं, पुलिस लाइन से राहुल रंजन को चौकी प्रभारी थाना सरायख्वाजा के अंतर्गत पुलिस चौकी पूर्वांचल पर तैनात किया गया है। टीडी कॉलेज चौकी के लिए फिलहाल कोई नई नियुक्ति नहीं की गई है।
यह आदेश देर रात पुलिस अधीक्षक डॉ. अजय पाल शर्मा द्वारा जारी किया गया। इस स्थानांतरण से जिले की कानून-व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है।
Comments