अतुल सुभाष सुसाइड केस: पुलिस का बड़ा एक्शन, पत्नी निकिता और उनके परिवार को गिरफ्तार किया गया

अतुल सुभाष सुसाइड केस: पुलिस का बड़ा एक्शन, पत्नी निकिता और उनके परिवार को गिरफ्तार किया गया

Indian 24 Circle News


एआई इंजीनियर अतुल सुभाष आत्महत्या मामले में पुलिस ने एक बड़ा कदम उठाते हुए उनकी पत्नी निकिता सिंघानिया, मां निशा और भाई अनुराग को गिरफ्तार किया है। निकिता को गुरुग्राम से गिरफ्तार किया गया, जबकि उनकी मां और भाई को प्रयागराज से हिरासत में लिया गया है। 
यह मामला तब सामने आया जब अतुल सुभाष ने कुछ दिन पहले ही एक वीडियो और नोट में अपनी पत्नी निकिता और उनके परिवार पर उत्पीड़न और जबरन वसूली का गंभीर आरोप लगाया था। अतुल का कहना था कि निकिता और उनका परिवार लगातार उसे मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहा था, जिसके चलते वे इस घातक कदम उठाने को मजबूर हो गए।

घटना के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की और सबूतों के आधार पर निकिता, उनकी मां और भाई को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में गिरफ्तार किया। तीनों को अदालत में पेश किया गया, जहां उन्हें न्यायिक हिरासत में भेजने की प्रक्रिया पूरी की गई।

पुलिस का कहना है कि वे इस मामले में गहराई से जांच कर रहे हैं और यह देख रहे हैं कि आत्महत्या के पीछे और क्या कारण हो सकते हैं। वहीं, निकिता के परिवार ने इन आरोपों को सिरे से खारिज किया है और उन्हें झूठा बताया है। 


Comments

Popular posts from this blog

युवक पर दबंगों ने चाकू से किया जानलेवा हमला, हालत गंभीर

जौनपुर के हमाम दरवाजा में युवक की संदिग्ध मौत, फांसी लगाकर की आत्महत्या या हत्या की गुत्थी ?