Posts

Showing posts from July, 2024

करंट की चपेट से दो घायल, तों एक गर्म दाल से झुलसी | Indian 24 Circle News

Image
करंट की चपेट से दो घायल, तों एक गर्म दाल से झुलसी। जौनपुर जनपद के अलग-अलग स्थानों पर करट की चपेट में आने से दो लोग शाक लगने के साथ झुलस गए। जबकि गर्म दाल ऊपर गिरने से महिला झुलस गई। सभी का उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है। जलालपुर थाना क्षेत्र के मकरा गांव निवासी शनी उम्र लगभग 18 वर्ष पुत्र नन्हे मंगलवार रात्रि असावधानी वश करंट की चपेट में आकर शाक लगने के साथ झुलस गया। परिजन जिला अस्पताल पहुंचा कर भर्ती करवाए।इसी प्रकार शहर कोतवाली क्षेत्र के भौराजीपुर मोहल्ला निवासी योगेश उम्र लगभग 50 वर्ष पुत्र साधूराम मौर्या बुधवार शाम घर में विद्युत प्रवाहित तार जोड़ते समय असावधानी वश करंट की जद में आकर शाक लगने के साथ झुलस गए। परिजन जिला अस्पताल पहुंचाये यहां पर चिकित्सक ने उपचार कर जाने दिया। खुटहन थाना क्षेत्र के खलसापटटी गांव निवासी रागिनी सिंह उम्र लगभग 50 वर्ष पत्नी मनीष सिंह बुधवार शाम चूल्हे पर दाल पकाकर चूल्हे से उतार ही रही थीं की अचानक दौरा पड़ने से दाल गिर पड़ी नतीजतन वह गंभीर रूप से झुलस गई। परिजन तुरंत उसे जिला अस्पताल पहुंचा कर भर्ती करवाए।

नहर में युवती का शव मिलने से क्षेत्र में फैली सनसनी | Indian 24 Circle News

Image
जौनपुर। के सरपतहां थाना क्षेत्र के खेतापुर गांव के पास नहर में युवती का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। युवती की शिनाख्त हो गई है। पुलिस ने घर वालों की मांग पर पंचनामा कर शवउन के सुपुर्द कर दिया।जानकारी के मुताबिक बुधवार को दोपहर में एक युवती का शव खेतापुर गांव के पास शारदा सहायक नहर में उतराया हुआ दिखाई दिया। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को नहर से बाहर निकलवाया और उसकी शिनाख्त मेंजुट गयी। नहर में शव मिलने की सूचना इसी थाना क्षेत्र केबसौली गांव निवासी फूलचन्द यादव को मिली। उनकी पुत्री रागिनी (18) अपने ननिहाल सुलतानपुर के कादीपुर थाना क्षेत्र स्थित कलिकापुर में रहती थी और मंगलवार को दोपहर लगभग 12 बजे अचानक घर से कहीं चली गई थी। काफी खोजबीन के बाद भी वो नहीं मिली। ऐसे में लाश मिलने की सूचना पर घर वाले आनन फानन में मौके पर पहुंचे और शिनाख्त की। युवती के मौत की खबर लगते ही परिजनों में कोहराम मच गया।थानाध्यक्ष अरविंद सिंह ने बताया कि मृतका के परिजनों के मुताबिक युवती मन्द बुद्धि की थी।परिजन शव का पोस्टमॉर्टम नहीं कराना चाहते थे। पर

तेजीबाजार, बक्सा व बदलापुर की संयुक्त पुलिस टीम के साथ हुई मुठभेड़ में हत्या के प्रयास का वाछिंत अभियुक्त के पैर मे लगी गोली

Image
तेजीबाजार, बक्सा व बदलापुर की संयुक्त पुलिस टीम के साथ हुई मुठभेड़ में हत्या के प्रयास का वाछिंत अभियुक्त के पैर मे लगी गोली जौनपुर। थाना तेजीबाजार, बक्सा व बदलापुर की संयुक्त पुलिस टीम के साथ हुई मुठभेड़ में हत्या के प्रयास का वाछिंत अभियुक्त के पैर मे लगी गोली/ गिरफ्तार, कब्जे से 01 पिस्टल, 01 खोखा कारतुस व 02 जिन्दा कारतुस बरामद। डा0 अजय पाल शर्मा, पुलिस अधीक्षक जौनपुर के दिशा निर्देशन में अपराध एवं अपराधियो के विरूद्ध चलाये जा रहे विशेष अभियान के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी सदर के पर्यवेक्षण में तथा थानाध्यक्ष के नेतृत्व में थाना स्थानीय पुलिस टीम व थाना बक्शा व थाना बदलापुर के संयुक्त टीम के साथ थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0-13/24 धारा-307,506,34 भादवि थाना तेजीबाजार जौनपुर से सम्बन्धित वाछिंत अभियुक्त राहुल यादव पुत्र रामबली उर्फ बब्बन यादव निवासी ग्राम सरौली थाना तेजीबाजार जनपद जौनपुर को पुलिस मुठभेड़ में आज दिनांक-31.07.2024 को समय 1.50 बजे रात्रि में मैनुद्दीनपुर नहर पुलिया के पास से गिरफ्तार किया गया है, अभियुक्त राहुल यादव उपरोक्त द्वारा पुलिस टीम पर किये जा

जन सुनवाई पोर्टल पर प्रदेश में प्रथम स्थान पर रही जिला पुलिस, माह जून के रैकिंग में प्रदेश में प्राप्त किया पहला स्थान | Indian 24 Circle News

Image
जन सुनवाई पोर्टल पर प्रदेश में प्रथम स्थान पर रही जिला पुलिस, माह जून के रैकिंग में प्रदेश में प्राप्त किया पहला स्थान, आईजीआरएस सेल के पुलिस कर्मियों को डा0 अजय पाल, पुलिस अधीक्षक जौनपुर ने किया पुरुस्कृत जौनपुर - मुख्यमंत्री उ0प्र0 के जन सुनवाई पोर्टल (आईजीआरएस) पर जिला पुलिस ने प्रदेश भर में प्रथम स्थान पाया है। शिकायती पत्रों का शत प्रतिशत निस्तारण करते हुए जौनपुर पुलिस ने यह कारनामा दिखाया है। छोटे स्तर से लेकर बडे़ स्तर तक की सभी आमजन की समस्याओं के दृष्टिगत मुख्यमंत्री उ0प्र0 की ओर से जन शिकायत (आईजीआरएस) पोर्टल बनाया गया है। जिसमें पीएम पोर्टल, सीएम पोर्टल, डीएम पोर्टल, एसपी पोर्टल, सम्पूर्ण समाधान दिवस, ऑनलाइन व आफलाइन प्राप्त होने वाली शिकायतों को एक प्लेटफार्म पर लाया गया है, जिससे शिकायतों का गुणवत्तापरक, पारदर्शितापूर्ण तथा समयबद्ध निस्तारण किया जा सके। इसी पोर्टल पर जिला पुलिस ने भी काम करते हुए शिकायतों का शत प्रतिशत निस्तारण किया है। जिसे लेकर प्रदेश भर में जिले को पहला स्थान मिला है। प्रदेश में अव्वल स्थान प्राप्त करने में आईजीआरएस सेल में नियुक्त पुलिस कर्मियों द्वारा

बलिया थाना वसूली कांड में फरार नरही थानाध्यक्ष पन्नेलाल गिरफ्तार | Indian 24 Circle News

Image
बलिया थाना वसूली कांड में फरार नरही थानाध्यक्ष पन्नेलाल गिरफ्तार। बलिया के नरहीं थाना में ट्रकों से वसूली मामले में फरार चल रहे थानाध्यक्ष पन्नेलाल कन्नौजिया को SOG ने गिरफ्तार कर लिया है। गोरखपुर में पन्नेलाल को पकड़ने के लिए रविवार को आजमगढ़ एसओजी पुलिस टीमों के साथ पहुंची थी, यहां पर पन्नेलाल ने पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया 5 लाख वसूली प्रति दिन की कमाई का SO गिरफ्तार

माध्यमिक शिक्षक संघ (नवीन) की बैठक में शिक्षक कर्मचारियों के मुद्दो सहित डीआईओएस कार्यालय के भ्रष्टाचार पर हुई चर्चा

Image
माध्यमिक शिक्षक संघ (नवीन) की बैठक में शिक्षक कर्मचारियों के मुद्दो सहित डीआईओएस कार्यालय के भ्रष्टाचार पर हुई चर्चा जौनपुर। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (नवीन) की जिला इकाई की बैठक प्रांतीय अध्यक्ष की उपस्थिति में रोडवेज तिराहा स्थित कार्यालय पर हुई। बैठक में शिक्षक कर्मचारियों के विभिन्न समस्याओं जिसमें 28 मार्च 2005 के पूर्व विज्ञापित पदों पर 1 अप्रैल 2005 के बाद नियुक्त हजारों शिक्षकों एवं कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन का विकल्प संबंधी शासन द्वारा निर्गत आदेश को क्रियान्वयन हेतु जनपद स्तर पर जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा विकल्प पत्र भरने संबंधी आदेश निर्गत कराने प्रधानाचार्य के पद पर कार्यवाहक के रूप में काम कर रहे सम्मानित शिक्षकोंको प्रधानाचार्य का ग्रेड पे देने, सिटिजन चार्टर लागू करने, 10 साल एवं 12 साल की निर्बाध सेवा पर चयन एवं प्रोन्नत वेतनमान देने, लंबित अवशेष शीघ्र देने, एनपीएस अपडेट करने, डीआईओएस कार्यालय और विद्यालय के टैन(TAN) में आयकर के रूप में की जा रही कटौती के संचय में विसंगति के कारण निशुल्क फॉर्म 16 और समयबद्ध आईटीआर भरने में शिक्षक कर्मचारियों को परेशानिय

अज़ादारी इन्सानी समाज को मज़लूमों की हिमायत में मज़बूती से खड़े होने का हौसला देती हैं | मौलाना फ़ज़ले मुमताज़ खां

Image
इमाम हुसैन अलैहिस्सलाम की अज़ादारी इन्सानी समाज को मज़लूमों की हिमायत में मज़बूती से खड़े होने का हौसला देती हैं | मौलाना फ़ज़ले मुमताज़ खां  अहसन मेमोरियल सनबीन स्कूल में अहसन अब्बास के इसाले सवाब के लिए सालाना मजलिसे तरहीम को खिताब करते हुए मौलाना फ़ज़ले मुमताज़ खां ने कहा कि इमाम हुसैन अलैहिस्सलाम की अज़ादारी इन्सानी समाज को मज़लूमों की हिमायत करने का हौसला देती है कर्बला के शहीदों को खेराजे अक़ीदत (श्रद्धांजलि) पेश करने वालों में हर मज़हब व मिल्लत के लोग शामिल हैं इमाम हुसैन अलैहिस्सलाम की शहादत के असर हर सदी में ज़ाहिर हुए इन्कलाबे इस्लामी ईरान वाक़्ये कर्बला के असर का नतीजा है मौलाना फ़ज़ले मुमताज़ खां साहब ने जनाबे ज़ैनब व इमाम जैनुल आबेदीन अलैहिस्सलाम पर कूफा और शाम (सीरिया) में पड़ने वाली मुसीबतों का मसायब मजलिस में पढ़ा मजलिस में मौजूद तमाम मोमेनीन की आंखें अश्क बार हो गईं‌ मजलिस में डाक्टर एबाद अली ने सोज़खानी की अन्जुमन कौसरिया रजिस्टर मोहल्ला रिज़वी ख़ां ने नौहाखानी की मजलिस में सैय्यद मोहम्मद हसन सदर जौनपुर अज़ादारी एसोसिएशन, सैय्यद अब्बास हैदर, मौलाना शाने आलम खां‌

जेसीआई युवा ने मनाया कारगिल विजय दिवस, सैनिक परिवारों का किया सम्मान | Indian 24 Circle News

Image
जेसीआई युवा ने मनाया कारगिल विजय दिवस, सैनिक परिवारों का किया सम्मान। जेसीआई जौनपुर युवा के अध्यक्ष आकाश केशरवानी की अध्यक्षता में कारगिल विजय दिवस का आयोजन सैनिक कल्याण ऑफिस, एसबीआई बैंक, कचहरी रोड, जौनपुर में किया गया। इस अवसर पर संस्था की ओर से कारगिल के वीर जवानों के परिवारों को अंगवस्त्र और उपहार देकर सम्मानित किया गया। मेजर जनरल ने कारगिल विजय दिवस पर आम जनता को कारगिल युद्ध में शहीद हुए सैनिकों की वीरता और बलिदान के बारे में बताया। उन्होंने उल्लेख किया कि कैसे विपरीत परिस्थितियों के बावजूद, हमारे वीर जवानों ने टाइगर हिल पर विजय प्राप्त की। उनकी साहसिक कहानियों ने सभी उपस्थित लोगों को भावुक और गर्वित कर दिया। इस कार्यक्रम में नगर पालिका चेयरमैन मनोरमा मौर्य, जिलाधिकारी, पूर्व सैनिक, रिटायर्ड मेजर जनरल, और मीडिया के प्रमुख भी उपस्थित थे। जेसीआई युवा टीम के स्वतंत्र मौर्य, सचिव नयन श्रीवास्तव, मोहित, अमन अस्थाना समेत कई सदस्य भी इस मौके पर मौजूद रहे। इस आयोजन ने सभी को सैनिकों की महान सेवा और बलिदान के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करने का अवसर प्रदान किया।

मोहम्मद हसन में मिसाइल मैन को श्रद्धांजलि दी गई। Indian 24 Circle News

Image
मोहम्मद हसन में मिसाइल मैन को श्रद्धांजलि दी गई।  दिनांक: 27 जुलाई 2024 जौनपुर,मोहम्मद हसन पीजी कॉलेज में आज पूर्व राष्ट्रपति और महान वैज्ञानिक डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम की पुण्यतिथि के अवसर पर एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में कॉलेज के छात्रों, अध्यापकों और स्टाफ ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया।कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन और डॉ. कलाम की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करके की गई। इसके बाद प्राचार्य ने कलाम के जीवन और उनके योगदान पर प्रकाश डाला। उन्होंने डॉ. कलाम के सपनों और उनकी उपलब्धियों के बारे में विद्यार्थियों को प्रेरित किया। इसके बाद छात्रों ने डॉ. कलाम के आदर्शों और उनके द्वारा दिए गए संदेशों को याद किया और उन्हें अपने जीवन में अपनाने का संकल्प लिया। मिसाइल मैन कलाम की याद में पौधा रोपण किया गया । कार्यक्रम के अंत मे प्राध्यापकों ने छात्रों को डॉ. कलाम के आदर्शों पर चलने और उनकी शिक्षाओं को अपने जीवन में लागू करने की प्रेरणा दी। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।यह कार्यक्रम न केवल डॉ. कलाम को श्रद्धांजलि देने का अवसर था, बल्कि छात्रों को उनके महान कार्यों और

सीएमओ ने स्वास्थ्य सप्ताह कार्यक्रम कैम्प का किया उद्घाटन, सीएचसी का किया निरीक्षण दिया निर्देश

Image
सीएमओ ने स्वास्थ्य सप्ताह कार्यक्रम कैम्प का किया उद्घाटन, सीएचसी का किया निरीक्षण दिया निर्देश जौनपुर। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ जीएसवी लक्ष्मी सिंह ने जनपद में स्वास्थ्य सप्ताह कार्यक्रम के अंतर्गत वासुदेव तपेश्वरी गर्ल्स इंटर कॉलेज खेतासराय में आयोजित स्वास्थ्य कैंप का उद्घाटन किया।मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने सोंधी ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय गोरारी, रानी मऊ एवं मखमैलपुर का भी निरीक्षण किया। उन्होंने विद्यालय के छात्रों से संचारी अभियान एवं डायरिया से संबंधित जानकारी लिया। उन्होंने सोंधी ब्लॉक के ग्राम सेठुआ पारा में आयोजित वीएचएनडी सत्र का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि वेइंग मशीन ठीक से कार्य नहीं कर रही है, जिस पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने संबंधित एएनएम एवं अन्य स्टाफ पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने सख्त निर्देश दिया कि वीएचएनडी सेशन पर सभी प्रकार की दवाएं, टीके एवं उपकरण अनिवार्य रूप से उपलब्ध होने चाहिए। निरीक्षण के दौरान यदि कोई कमी पाई जाती है तो संबंधित के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।       मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने ग्राम वासियों से जनपद में चलाए जा रहे संचार

बिजली कटौती से जनता त्रस्त बिजली विभाग मस्त

Image
बिजली कटौती से जनता त्रस्त बिजली विभाग मस्त जौनपुर:- नगर के अधिकांश मोहल्ले में विधुत विभाग की लापरवाही के चलते लोग इस भीषण गर्मी में परेशान हो रहे हैं। शुक्रवार की दोपहर को ख्वाजगी टोला,उर्दू बाजार,सब्जी मंडी,मोहल्ले में बिजली की आपूर्ति बंद कर दी गई। बीच में एक दो बार कुछ देर के लिए आपूर्ति बहाल हुई पर वो ज्यादा देर नही रही बृहस्पतिवार को देर रात्रि तक विधुत की आपूर्ति बाधित होने से लोग परेशान दिखे।  इस संबंध में जब एक्सईएन के सीयूजी नम्बर पर संपर्क किया गया तो किसी तरह का कोई जवाब नहीं मिला। हालात इतने खराब हो गए कि लोगों में विद्युत विभाग के कर्मचारियों के प्रति रोष नजर आ रहा है ऐसे में सवाल उठता है कि आखिर विद्युत व्यवस्था को सुचारू रूप से रखने का दायित्व जिनके कंधों पर है। वही अधिकारी मस्त नज़र आ रहे हैं उन्हें जनता की इस परेशानी से कोई सरोकार नहीं है। सवाल पैदा होता है ऐसी स्थिति में बिजली विभाग की इस लापरवाही के ख़िलाफ़ किस्से अपने दर्द को बयां किया जाए जबकि उच्च अधिकारियों के फोन नहीं उठते हैं। अगर यही स्थिति रही तो वोह दिन दूर नहीं कि बिजली कटौती से परेशान जनता रोड पर नज़र आने  ल

मोहम्मद हसन पीजी कालेज में कारगिल शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि

Image
वीर जवानों का बलिदान ही कारगिल विजय : गिरीश चंद्र यादव  मोहम्मद हसन पीजी कालेज में कारगिल शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि  जौनपुर। मोहम्मद हसन पीजी कालेज में शुक्रवार को कारगिल विजय दिवस शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई। मुख्य अतिथि युवा,खेल मंत्री गिरीश चंद्र यादव ने कहा कारगिल में शहीद हुए वीर जवानों के साहस, बलिदान,जज्बा, हौसलों को याद करने का दिन है। उनके बलिदान से हमारा देश सुरक्षित है। हम उन वीर सपूतों को श्रद्धांजलि देते हैं। विशिष्ट अतिथि लेफ्टिनेंट कर्नल पुष्पेंद्र सिंह (कीर्ति चक्र) ने कहा कारगिल बड़ा युद्ध था जिसमें देश के 565 जवानों ने अपने बलिदान दिए। उन सभी जवानों को आज इस मंच से हम सब नमन करते हैं। वीर जवान हमेशा अपने देश की सुरक्षा के प्रति समर्पित होने के लिए तत्पर रहता है। अतिथियों का स्वागत प्राचार्य डॉ अब्दुल कादिर खान ने अंगवस्त्रम स्मृति चिन्ह भी भेंट किया। कह कि वीर जवानों के बलिदान संघर्ष एवं कुर्बानी को भुलाया नहीं जा सकता। वीर जवानों की शहादत एक मिसाल है।  कार्यक्रम के प्रारंभ में टीडी कॉलेज एवं मोहम्मद हसन कॉलेज के एनसीसी कैडेट्स ने अतिथियों को सलामी दी समारोह मे छात्

जौनपुर नगर पालिका परिषद में अमृत मित्र योजना के तहत महिलाओं को दिया गया फीकल स्लज ट्रीटमेंट प्लांट के ओ एंड एम का प्रशिक्षण

Image
जौनपुर नगर पालिका परिषद में अमृत मित्र योजना के तहत महिलाओं को दिया गया फीकल स्लज ट्रीटमेंट प्लांट के ओ एंड एम का प्रशिक्षण  जौनपुर: आज दिनांक 25 जुलाई 2024 को जौनपुर नगर पालिका परिषद में अमृत मित्र योजना के तहत स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को फीकल स्लज ट्रीटमेंट प्लांट के संचालन और रखरखाव के लिए प्रशिक्षण दिया गया। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में सुपरवाइजर अपर्णा साहू, माली रुकमीना, तथा सफाई मित्र प्रभावती और मंत्रा ने भाग लिया। नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी पवन कुमार ने महिलाओं को प्रोत्साहित करते हुए उनके कार्यों की सराहना की। प्रशिक्षण में सेंटर फॉर साइंस एंड एनवायरमेंट (CSE) से कार्यक्रम अधिकारी अलका कुमारी ने महिलाओं को फीकल स्लज प्रबंधन के बारे में जानकारी दी, जिसमें सेनिटेशन वैल्यू चेन को आधार बनाया गया। महिलाओं को ऑपरेशन एवं मेंटेनेंस से संबंधित व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरणों का उपयोग और प्लांट पर ध्यान रखने वाली बातों के बारे में भी बताया गया। CSE के कार्यक्रम अधिकारी और अभियंता मनीष मिश्रा ने शोधन संयंत्र के सभी घटकों के संचालन एवं मेंटेनेंस के बारे में तकनीकी जानकारी दी। प्रशिक

जलालपुर पुलिस का एक अजीब कारनामा आया सामने,पुलिस दो लाख रूपये छीनने वाले बदमाशों की जगह पीड़ित को ही परेशान कर रही

Image
जौनपुर। जलालपुर पुलिस का एक अजीब कारनामा आया सामने,पुलिस दो लाख रूपये छीनने वाले बदमाशों की जगह पीड़ित को ही परेशान कर रही है। पीड़ित अब पुलिस से न्याय की उम्मीद छोड़ चुकी है और थक हार कर घर बैठने पर मजबूर है। आपको बता दें जलालपुर थाना क्षेत्र के मझगवांखुर्द गांव निवासी बृजमोहन विश्वकर्मा के साथ उस समय घटना घटित हुई जब वह बैंक से दो लाख रूपया निकाल कर झोले में रखकर घर वापस जा रहे थे । जैसे ही वह जलालपुर- केराकत मार्ग पर नेवादा गांव के पास पहुंचे ही थे कि एक बाईक पर सवार दो नकाबपोश बदमाश उनका झोला छीनकर फरार हो गए। पीड़ित भागते हुए बैंक पर पहुंचा। बैंक वालों ने पीड़ित को थाने पर भेज दिया, पीड़ित दौड़ते -भागते थाने पर पहुंचा तो पुलिस ने पीड़ित को अपने जीप में बैठाकर दिनभर घूमती रही परंतु बदमाशों का कोई सुराग नहीं लगा इसके बाद पीड़ित को पुलिस ने रात करीब 9 बजे उसके घर पर छोड़ दिया और सुबह करीब 6 बजे कैमरा चेक करने के नाम पर उसे फिर उठा ले आई। पीड़ित ने बताया कि उसके साथ घटना बीते बुधवार को घटित हुई थी। दो दिन बाद भी पुलिस ने मेरा मुकदमा नहीं दर्ज किया।पीड़ित ने बताया कि रूपया भाई ने भेजा

मोहम्मद हसन पीजी कालेज में बंटे 400 स्मार्टफोन।

Image
मोहम्मद हसन पीजी कालेज में बंटे 400 स्मार्टफोन डिजिटल इंडिया के विकास में इलेक्ट्रॉनिक उपकरण आवश्यक:रजत प्रताप विद्यालय में टैबलेट एवं स्मार्ट फोन पाकर छात्राओं के खिले चेहरे  जौनपुर। मोहम्मद हसन पीजी कालेज में गुरुवार को प्रथम दिन बी.एड और बीकॉम के 400 छात्र-छात्राओं को स्मार्टफोन वितरण किया गया। मुख्य अतिथि आरएसएस के जिला प्रचारक रजत प्रताप ने कहा कि आज के इस डिजिटल इंडिया पहल में ई-गवर्नेंस, डिजिटल स्वास्थ्य सेवाएं, ऑनलाइन शिक्षा, कृषि और डिजिटल बैंकिंग परिवहन क्षेत्र में डिजिटल उपकरण विशेष महत्व रखते हैं। इनके बिना डिजिटल इंडिया का लक्ष्य हासिल करना मुश्किल होगा। डिजिटल उपकरणों ने जीवन के हर पहलू को प्रभावित किया है और हमारी दिनचर्या को अधिक सुविधाजनक, कुशल और जुड़ा हुआ बनाया है। इससे देश की प्रगति को गति मिलती है। उन्होंने कहा भारत में स्वदेशी सामग्री के साथ जीवन बिताना चाहिए जिससे देश की प्रगति संभव है। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए डॉ सुभाष सिंह ने कहा कि इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों का प्रयोग सही दिशा में करने से देश के विकास में एक क्रांति आना संभव है। अतिथियों का स्वागत प्राचार्य

पत्नी दिखाती रही टार्च पति करता रहा बलात्कार। Indian 24 Circle News

Image
पत्नी दिखाती रही टार्च पति करता रहा बलात्कार।  जौनपुर। जलालपुर थाना क्षेत्र के एक गांव से अजीबो गरीब मामला सामने आया है। मामला है कि एक पत्नी ने अपनी उपस्थिति में अपने ही पति से दूसरे के पत्नी का रेप करा दिया। इतना ही नहीं उसका पति महिला का रेप करता रहा और पत्नी खड़ी होकर मजे से वीडियो बनाती रही। वीडियो अब किसी तरह से वायरल हो गया है, जिसके बाद पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपित पति- पत्नी के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया। बताया गया कि जिस महिला का रेप होने का मामला सामने आया है उसका पति परदेश /घर से दूर रहता है। जिसका लाभ उठाकर उसी के पड़ोस गांव में रहने वाले पति -पत्नी ने एक योजना बनाई और उक्त महिला को बहला – फुसलाकर घर बुलाया और घर में ही उक्त महिला का उसके पति ने रेप किया। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि घटना रात की है और अन्धेरा होने के कारण पीछे से कोई एक हाथ से टॉर्च दिखा रहा है और दूसरे हाथ से वीडियो बना रहा है। वीडियो करीब 3 माह पुरानी बताई जा रही है और वीडियो जब तेजी से वायरल होने लगा तो पीड़ित ने थाने पर तहरीर दे दिया। हालांकि इस घटना को लेकर क्षेत्र में तरह-तरह की चर्च

हिंदुस्तान मानवाधिकार के उत्तर प्रदेश प्रभारी वकार हुसैन प्राइवेट अस्पतालों में होने वाली लूट,और सरकारी अस्पतालों में व्याप्त भ्रष्टाचार एवम दुर्व्यवस्था पर उचित कदम उठाने की किया मांग।

Image
जौनपुर । प्राइवेट अस्पतालों में होने वाली लूट,और सरकारी अस्पतालों में व्याप्त भ्रष्टाचार एवम दुर्व्यवस्था पर उचित कदम उठाने हेतु हिंदुस्तान मानवाधिकार के उत्तर प्रदेश प्रभारी वकार हुसैन ने केंद्रीय चिकित्सा एवम स्वास्थ्य मंत्री,केंद्रीय चिकित्सा परिषद के महा निदेशक, मुख्य मंत्री उत्तर प्रदेश,और स्वास्थ्य मंत्री को पत्र लिखा है। श्री हुसैन ने अपने पत्र में लिखा , कि यह अत्यंत चिंतनीय विषय है कि चिकित्सा जैसा मानवीय पेशा,भरोसे व विश्वास का पर्याय,और ईसा मसीह का पवित्र कार्य धनलोभी चिकित्सको द्वारा विशुद्ध धंधा बन गया है। क्या यह आश्चर्य का विषय नहीं है कि एक कमरे में अपनी क्लिनिक की शुरुआत करने वाला,थोड़े ही समय में महल जैसा करोड़ों रुपए का फाइव स्टार नर्सिंग होम स्थापित कर लेता है,जहा सुखी हड्डियों तक से खून निकाल लिया जाता है। महंगा बेड चार्ज,महंगा नर्सिंग चार्ज, ढेर सारी महंगी दवाएं,ढेर सारी जांचे, जिनमें अधिकांश अनावश्यक केवल कमीशन के लिए। नैतिक पतन इस हद तक कि दम तोड चुके मरीज़ को वेंटीलेटर पर जीवित दिखाया जाता है । श्री हुसैन ने लिखा कि केवल मोटी रकम प्राप्त करने के ही उद्देश्य से

जौनपुर बक्सा थाना क्षेत्र के दुल्लीपुर गांव में एटीएस टीम ने एक मक़ान में छापा मार कर एक युवक कों हिरासत में लेकर लखनऊ रवाना।

Image
जौनपुर बक्सा थाना क्षेत्र के दुल्लीपुर गांव में एटीएस टीम ने एक मक़ान में छापा मार कर एक युवक कों हिरासत में लेकर लखनऊ रवाना। विजिअल फोटो  जौनपुर जिले के बक्शा थाना क्षेत्र के दुल्लीपुर गांव में मंगलवार की सुबह लखनऊ से आई एटीएस की टीम ने एक मकान में छापा मार कर एक युवक को हिरासत में लेकर लखनऊ के लिए रवाना हो गयी।एटीएस की इस  कार्रवाई से पूरे गांव में हड़कंप मचा रहा। इस संबंध में जब एटीएस के अधिकारियों से बातचीत की गई तो उन्होंने कुछ भी बोलने सेसाफ इंकार करते हुए  बस इतना ही कहा कि जल्दी इस मामले की प्रेस रिलीज जारी कर आपको अवगत करा दिया जाएगा। प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार की सुबह करीब दस बजे लखनऊ से आई दो गाड़ियां सूमो  व अर्टिगा कार में सवार एटीएस के अधिकारी अपनी टीम के साथ पहुंचे और मोहम्मद अशरफ पुत्र निसार अहमद के आवास पर छापा मारा और घंटो छानबीन किया बाद में मोहम्मद अशरफ को अपने साथ हिरासत में लेकर गाड़ी में बैठकर रवाना हो गई। इस दौरान एटीएस की टीम ने पूरे घर की तलाशी ली और वहां से काफी सामान को अपने कब्जे में ले लिया। इस बारे में जब उसकी पत्नी बेबी  से पूछा गया तो उन्होंने बता

थाना लाइन बाजार क्षेत्र से 8 युवकों की टोली आर्टिका कार से मिर्जापुर कुशियरा दरी पिकनिक मनाने गए जहाँ दो की गई जान।

Image
थाना लाइन बाजार क्षेत्र से 8 युवकों की टोली आर्टिका कार से मिर्जापुर कुशियरा दरी पिकनिक मनाने गए जहाँ दो की गई जान।  जौनपुर। नगर के लाइन बाजार थाना क्षेत्र के चौकीपुर—मीरपुर के दो युवकों की पानी में डूबने से मौत हो गई। जानकारी के अनुसार मिर्जापुर लालगंज थाना क्षेत्र के कुशियरा दरी जलप्रपात पर स्नान करते समय रविवार को शाम 5 बजे जौनपुर के पांच युवक तेज बहाव गहरे पानी में चले गए थे। नहाते समय दो युवक यहां डूबने कर लापता हो गये जबकि तीन अन्य साथी शोर मचाते हुए पानी से बाहर निकलकर घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दिये। सूचना मिलते ही लालगंज थाना प्रभारी मयबल मौके पर पहुंचे। अंधेरा होने के कारण रात भर शव दह में पड़े रहे। सोमवार को सुबह 19 वर्षीय दीपक उर्फ छोटू मौर्य पुत्र राजेंद्र मौर्य चौकीपुर परानपुर का शव पानी में उतराया मिला जबकि 20 वर्षीय विशाल सोनकर पुत्र हवलदार सोनकर मीरपुर निवासी का शव सुबह गोताखोरों ने काफी मशक्कत कर खोज निकाला। बता गया कि लाइन बाजार से 8 युवकों की टोली आर्टिका कार से मिर्जापुर कुशियरा दरी जलप्रपात पिकनिक मनाने पहुंची थी। उसमें 3 युवक बाटी चोखा बनाने में जूट गये। अन्य

सुसाइड नोट लिखा और फांसी पर लटक गई बीएससी की छात्रा।

Image
सुसाइड नोट लिखा और फांसी पर लटक गई बीएससी की छात्रा। छेड़खानी करने वाले शोहदे रोज़-रोज़ देते थे मार डालने की धमकी रिषू मिश्रा हरदोई। बीएससी की पढ़ाई कर रही छात्रा ने कमरें के अंदर फांसी लगा कर सुसाइड कर लिया। इसका पता होते ही वहां हड़कंप मच गया। छात्रा के पास मिले सुसाइड नोट में उसने मौत के ज़िम्मेदारों के नाम लिखते हुए उनकी हरकतों का ज़िक्र किया है। सबसे आखिर में उसने लिखा है कि '..मरना बेकार मत जाने देना' मामला बेहटा गोकुल थाने के उमरन मजरा अल्लीपुर का है। एएसपी पश्चिमी एमपी सिंह ने बताया है कि सुसाइड नोट जांच के लिए लैब भेजा जा रहा है। फिलहाल पुलिस ने दो आरोपियों को हिरासत में लेते हुए जांच शुरु कर दी है। बताया गया है कि बेहटा गोकुल थाने के उमरन मजरा अल्लीपुर निवासी रामलखन मिश्रा की 18 वर्षीय पुत्री रिषू मिश्रा डा.राम मनोहर लोहिया महाविद्यालय अल्लीपुर में बीएससी (तृतीय सेमेस्टर) की छात्रा थी। बताते है कि सोमवार को उसे कालेज जाना था। सुबह वह पिता को चाय देने के लिए दूसरे मकान की तरफ जा रही थी,उसी बीच वहां रास्ते में खड़े शोहदों ने रोज़ की तरह फिर उससे छेड़छाड़ की,रिषू चाय दे

शाहगंज न्यूज़।। पीआरबी टीम पर हमला करने वाली महिला गिरफ्तार, छह नामजद के खिलाफ मुकदमा दर्ज

Image
शाहगंज न्यूज़।। पीआरबी टीम पर हमला करने वाली महिला गिरफ्तार, छह नामजद के खिलाफ मुकदमा दर्ज शाहगंज कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत अरगूपुर कला गांव में बीती रात दो पक्षों में जमीनी के चलते मारपीट के मामले में मौके पर पहुंची पुलिस टीम पर जानलेवा हमले में छह के विरूद्ध मुकदमा दर्ज किया गया। हमले में शामिल एक नामजद आरोपित महिला को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया। बीबीगंज चौकी क्षेत्र के अरगूपुर कला गांव में शनिवार की देर रात दो पक्षों में मारपीट हुआ था। जिसमें एक पक्ष की सूचना पर मौके पर पहुंची 112 टीम पर आधा दर्जन लोगों ने जानलेवा हमला कर दिया था। जिसमें कांस्टेबल विनोद कुमार की तहरीर पर एक पक्ष छह लोगों पर सम्बंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया। वहीं रविवार को पुलिस ने घटना में शामिल खुटहन थाना क्षेत्र के भड़सरा गांव निवासी साधना सिंह उर्फ प्रिया सिंह पत्नी संदीप सिंह पुत्री स्व ज्वाला सिंह वर्तमान पता अरगुपुर कला को बीबीगंज बाजार से गिरफ्तार कर धारा 109,115,352,351,324,333, भारतीय न्याय संहिता के तहत मुकदमा दर्ज कर चालान भेज दिया।

राज्यमंत्री गिरीश चंद्र यादव ने मृतक के पिता को दिया चार लाख रुपए सहायता का स्वीकृत पत्र।

Image
जौनपुर। खेल एवं युवा कल्याण मंत्री गिरीश चन्द्र यादव ने नगर के उमरपुर, हरिबंधनपुर (नईगंज) के निवासी शुभम सोनकर पुत्र रवि कुमार सोनकर का विगत दिनों गोमती नदी में डूबने से मृत्यु हो गयी था मृतक के परिवार को उनके घर जाकर शोक संतप्त परिजनों से भेंट कर संवेदनायें प्रकट किया एवं उनके पिताजी रवि कुमार सोनकर को राज्य आपदा मोचक निधि के अंतर्गत रु. 4,00,000/- (रु. चार लाख) की सहायता का स्वीकृति प्रमाण पत्र प्रदान किया। और परिवार को हर सम्भव मदत दिलाने का वादा किया। खेल मंत्री के साथ उपजिलाधिकारी सदर पवन कुमार सिंह भी मौके पर मौजूद रहे।

नगर पालिका अध्यक्ष एवं अखिल भारतीय मानव कल्याण सेवा समिति द्वार वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम का हुआ आयोजन।

Image
नगर पालिका परिषद जौनपुर एवं अखिल भारतीय मानव कल्याण सेवा समिति द्वारा आयोजित वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम, नगर के सद्भावना पुल के समीप केरार वीर बाबा स्थित मंदिर प्रांगण में वृक्षारोपण एवं गोष्ठी का आयोजन किया गया  मुख्य अतिथि राज्य मंत्री गिरीश चंद्र यादव ने अपने उद्बोधन में पेड़ के महत्व के बारे में बताएं और संकल्प दिलाया एवं शासन प्रशासन की जिम्मेदारियां के अलावा हर एक नागरिक की जिम्मेदारी है कि वह पेड़ लगाए और उसकी हिफाजत में जब तक वह बड़ा ना हो जिम्मेदारी के साथ उसका भी ध्यान दें वातावरण को शुद्ध करने में ऑक्सीजन के साथ- साथ बहुत सी चीजों में पेड़ हमारे जीवन में बड़ा महत्वपूर्ण है कार्यक्रम के अध्यक्ष नगर पालिका परिषद अध्यक्ष मनोरमा मौर्य एवं विशिष्ट अतिथि नगर मजिस्ट्रेट इंद्रनंदन, डीएफओ जौनपुर अधिशासी अधिकारी पवन कुमार मनोज अग्रहरि रहे आयोजक राष्ट्रीय अध्यक्ष सुभाष अग्रहरि ने सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह अंग वस्त्रम एवं माला अर्पण करके स्वागत किया आभार अधिशासी अधिकारी पवन कुमार ने किया  कार्यक्रम का संचालन सलमान शेख ने किया, इस अवसर पर विमल सिंह राजदेव यादव अजय श्रीवास्तव अजीत सोनी

इमाम हुसैन की शहादत पर शब्बेदारी में जुटी मातमी अंजुमने , दर्दभरे नौहे सुन रो पड़े आजादर

Image
इमाम हुसैन की शहादत पर शब्बेदारी में जुटी मातमी अंजुमने , दर्दभरे नौहे सुन रो पड़े आजादर फोटो - शब्बेदारी में सोजखानी करते गौहर ज़ैदी । जौनपुर । नगर से सटे प्यारेपुर गांव में अंजुमन पैगामे हुसैनी की जानिब से विगत वर्षो की भाती इस वर्ष भी कर्बला के प्यासे शहीदों की याद में शनिवार को शब्बेदारी में पूरी रात बहत्तर शहीदों की शहादत पर मातमी अंजुमनों ने नौहे पढ़ते हुए मातम किया । इस दौरान इमाम हुसैन अलिहिस्लाम के चाहने वालो ने आंसुओं के जरिए नज़राने अकीदत पेश किया । प्यारेपुर में इमाम हुसैन अलैहिस्सलाम के चाहने वालो की रात शब्बेदारी में गुजरी चारो तरफ से हाय हुसैन हाय हुसैन की सदा की गूंज रही थी । शब्बेदारी की मजलिस को खिताब करते हुए मौलाना शहंशाह मिर्जापुरी ने कहाकि इमाम को अल्लाह ने बनाया, वो अल्लाह के हुक्म से हेदायत करते हैं अपनी मर्जी से हेदायत नहीं करते हैं । आदम को अल्लाह ने बनाया था बंदों ने नहीं । मौलाना ने कहा कि अल्लाह के बनाए हुए की पहचान ये है फरिश्ते उसके आगे झुक जाए । अलविदायी मजलिस को खिताब करते हुए बेलाल हसनैन ने कर्बला के मैदान में इमाम हुसैन व उनके साथियों की शहादत का बयान

ब्रेकिंग न्यूज़.. एक बार फिर हुआ जनपद में पुलिस पर हमला दो सिपाही घायल।

Image
जौनपुर। शाहगंज कोतवाली क्षेत्र के अरगुपुर कला गांव में झगड़े की सूचना पर गई पीआरबी के जवानों पर हमला कर उन्हें घायल कर दिया गया है। सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि गांव के समर बहादुर सिंह ने शनिवार रात्रि लगभग 8:00 बजे पीआरबी 112 पर सूचना दिया कि कुछ लोग उनके यहां मारपीट पर आमादा है। सूचना पर दो पहिया वाहन के पीआरबी जवान कांस्टेबल विनोद कुमार होमगार्ड साथी के साथ मौके पर पहुंचकर मामले की जानकारी करना चाहा इस समय कुछ लोगों ने दोनों जवानों पर हमला कर दिया।  स्थानी हमलावरों के हमले से घायल दोनों जवानों ने घटना की सूचना शाहगंज पुलिस को दिया। घटना की जानकारी होते ही प्रभारी निरीक्षक शाहगंज मनोज कुमार सिंह सहयोगी जवानों के साथ मौके पर पहुंच गए। थाने की पुलिस को देखते ही हमलावर वहां के नौ दो ग्यारह हो गए। घायल कांस्टेबल विनोद कुमार होमगार्ड जवान को थाने लाकर दोनों का चिकित्सकीय परीक्षण व उपचार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र शाहगंज भेजकर कराया गया है। पुलिस हमलावरों की तलाश बड़ी ही सर गर्मी से कर रही है। जनपद में इस समय पुलिस पर हमले की यह दूसरी घटना प्रकाश में आई है जो अब चर्चा का विषय बनी हुई

झाड़ी में अज्ञात महिला की लाश मिलने से हड़कंप। Indian 24 Circle News

Image
झाड़ी में अज्ञात महिला की लाश मिलने से हड़कंप। जौनपुर। शहर कोतवाली क्षेत्र के राजा साहब पोखरा स्थित झाड़ी में अज्ञात महिला उम्र लगभग 40 वर्ष की लाश मिलने से क्षेत्रीय लोगों में हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पहले अगल-बगल के लोगों से पहचान के लिए पूछताछ किया हालांकि पहचान न होने की सूरत में नियमानुसार 72 घंटे के लिए लाश को जिला अस्पताल मोर्चरी घर में रखवा कर आगे की कार्रवाई करने में जुट गई। बताया गया महिला सलवार समीज पहने हुए हैं वह भी एकदम ब्लैक कलर हो गया है देखने से हफ्तों पुरानी लाश लग रही है। क्षेत्रीय लोग एक दूसरे से महिला के संबंध में तर्क वितर्क लगाते हुए महिला को हत्या कर शव को झाड़ी में फेके जाने की बात कही जा रही है। यह तो जांच का विषय है पोस्टमार्टम के बाद ही स्पष्ट रूप से जानकारी हो पाएगी की महिला की मौत किस तरह हुई है।

जौनपुर पुलिस का ऑपरेशन लंगड़ा जारी,लुटेरे गैंग के साथ हुई मुठभेड़,सरगना अमन यादव घायल,5 फरार बदमाश अंधेरे का लाभ उठाकर फरार,

Image
जौनपुर पुलिस का ऑपरेशन लंगड़ा जारी,लुटेरे गैंग के साथ हुई मुठभेड़,सरगना अमन यादव घायल,5 फरार बदमाश अंधेरे का लाभ उठाकर फरार, जौनपुर– एसपी जौनपुर एनकाउंटर स्पेशलिस्ट डॉ.अजय पाल शर्मा की टीम ने एक बार फिर लुटेरे गैंग के साथ मुठभेड़ की जिसमें एक अपराधी के पैर में गोली लगी लुटेरी गैंग के 6 सदस्य जो पड़ोस के जनपद प्रतापगढ़ सुल्तानपुर में लूट की घटना को अंजाम देते थे, और यही गैग 18 जुलाई को बक्शा थाना क्षेत्र में लूट की घटना को अंजाम दिए हुए थे जिसकी सूचना पर बक्शा पुलिस और बदलापुर पुलिस की टीम ने जब लुटेरे गैंग के 6 सदस्य को रोकने का इशारा किया तो पुलिस टीम पर अचानक फायरिंग शुरू कर दी, जबाब मे आत्मरक्षार्थ पुलिस टीम ने भी फायरिंग झोंक दी ,जिसमें एक आरोपी के पैर में गोली लग गई। जिले के बदलापुर और बक्शा की टीम से देर रात लुटेरे गैंग के साथ मुठभेड़ हो गई, जिसमें एक आरोपी अमन यादव के पैर में गोली लगी जबकि पांच अन्य सदस्य अंधेरे का फायदा उठाते हुए फरार हो गए, घायल आरोपी के कब्जे से 01 देशी तमन्चा, 01 खोखा कारतूस, 02 जिन्दा कारतूस मिला, लूट की घटना में प्रयुक्त एक अपाचे मोटरसाईकिल व 1400/रुपया नग

प्रेमी के साथ भागी महिला वापस आने बाद पति व खुद के बच्चो कों दे रही जान से मारने की धमकी।

Image
प्रेमी के साथ भागी महिला वापस आने बाद पति व खुद के बच्चो कों दे रही जान से मारने की धमकी।  जौनपुर। नगर कोतवाली क्षेत्र के ताड़तला मोहल्ले की निवासी तीन बच्चों की माँ घर का कागज और गहने लेकर अपने फेसबुक प्रेमी के साथ फरार हो गई , पांच दिन बाद जब वह वापस लौटी तो उसने अपने किए पर शर्मिंदा होने के बजाय पूरे परिवार को ऐसी धमकी दी कि पूरा परिवार थर्रा उठा है , डरा सहमा परिवार आज एसपी दफ्तर पहुंचकर जानमाल की सुरक्षा की गुहार लगाई है ।  पत्नी घर में रखा हुआ आभूषण और जमीन के कागजात लेकर कहीं चली गई। काफी खोजबीन करने के बाद पति ने थाना कोतवाली पर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराया लेकिन मामला कुछ और ही निकला। पत्नी अपने प्रेमी के साथ जेवर आदि लेकर फरार हो चुकी थी। उसने बच्चों को भी धमकाया था कि इस बात की सूचना अगर पिता को दिया तो चमड़ी उधेड़ दूंगी। उसने अपने पति एवं बच्चों को जानमाल की धमकी भी दिया है। डरे सहमे पति ने अपने बच्चों के साथ पुलिस अधीक्षक से मिलकर न्याय की गुहार लगाया है।  मालूम हो कि आदेश सेठ पुत्र वशिष्ठ नारायण सेठ थाना कोतवाली के ताड़तला मोहल्ला के निवासी हैं जिनके अनुसार 37 वर्षीय पत्