जन सुनवाई पोर्टल पर प्रदेश में प्रथम स्थान पर रही जिला पुलिस, माह जून के रैकिंग में प्रदेश में प्राप्त किया पहला स्थान | Indian 24 Circle News

जन सुनवाई पोर्टल पर प्रदेश में प्रथम स्थान पर रही जिला पुलिस, माह जून के रैकिंग में प्रदेश में प्राप्त किया पहला स्थान, आईजीआरएस सेल के पुलिस कर्मियों को डा0 अजय पाल, पुलिस अधीक्षक जौनपुर ने किया पुरुस्कृत


जौनपुर - मुख्यमंत्री उ0प्र0 के जन सुनवाई पोर्टल (आईजीआरएस) पर जिला पुलिस ने प्रदेश भर में प्रथम स्थान पाया है। शिकायती पत्रों का शत प्रतिशत निस्तारण करते हुए जौनपुर पुलिस ने यह कारनामा दिखाया है।

छोटे स्तर से लेकर बडे़ स्तर तक की सभी आमजन की समस्याओं के दृष्टिगत मुख्यमंत्री उ0प्र0 की ओर से जन शिकायत (आईजीआरएस) पोर्टल बनाया गया है। जिसमें पीएम पोर्टल, सीएम पोर्टल, डीएम पोर्टल, एसपी पोर्टल, सम्पूर्ण समाधान दिवस, ऑनलाइन व आफलाइन प्राप्त होने वाली शिकायतों को एक प्लेटफार्म पर लाया गया है, जिससे शिकायतों का गुणवत्तापरक, पारदर्शितापूर्ण तथा समयबद्ध निस्तारण किया जा सके। इसी पोर्टल पर जिला पुलिस ने भी काम करते हुए शिकायतों का शत प्रतिशत निस्तारण किया है। जिसे लेकर प्रदेश भर में जिले को पहला स्थान मिला है। प्रदेश में अव्वल स्थान प्राप्त करने में आईजीआरएस सेल में नियुक्त पुलिस कर्मियों द्वारा अथक परिश्रम किया गया। 

डा0 अजय पाल शर्मा, पुलिस अधीक्षक जौनपुर व शैलेन्द्र कुमार सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण द्वारा आईजीआरएस सेल के प्रभारी नि0 सुरेन्द्र नाथ सिंह, म0का0 ममता यादव, म0का0 पूजा यादव, म0का0 सोनू मिश्रा, का0 प्रदुम्न कुमार, का0 पप्पू कुमार, का0 मो0 माबिन, का0 अतुल कुमार शर्मा, व का0 आलोक सिंह तथा हे0का0 गौतम कुमार, सीओ पेशी शाहगंज, म0का0 शैव्या सिंह, थाना खेतासराय व का0 अमित कुमार को अथक परिश्रम से दायित्यों के निर्वहन हेतु प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

Comments

Popular posts from this blog

युवक पर दबंगों ने चाकू से किया जानलेवा हमला, हालत गंभीर

जौनपुर के हमाम दरवाजा में युवक की संदिग्ध मौत, फांसी लगाकर की आत्महत्या या हत्या की गुत्थी ?