जौनपुर पुलिस का ऑपरेशन लंगड़ा जारी,लुटेरे गैंग के साथ हुई मुठभेड़,सरगना अमन यादव घायल,5 फरार बदमाश अंधेरे का लाभ उठाकर फरार,

जौनपुर पुलिस का ऑपरेशन लंगड़ा जारी,लुटेरे गैंग के साथ हुई मुठभेड़,सरगना अमन यादव घायल,5 फरार बदमाश अंधेरे का लाभ उठाकर फरार,


जौनपुर– एसपी जौनपुर एनकाउंटर स्पेशलिस्ट डॉ.अजय पाल शर्मा की टीम ने एक बार फिर लुटेरे गैंग के साथ मुठभेड़ की जिसमें एक अपराधी के पैर में गोली लगी लुटेरी गैंग के 6 सदस्य जो पड़ोस के जनपद प्रतापगढ़ सुल्तानपुर में लूट की घटना को अंजाम देते थे, और यही गैग 18 जुलाई को बक्शा थाना क्षेत्र में लूट की घटना को अंजाम दिए हुए थे जिसकी सूचना पर बक्शा पुलिस और बदलापुर पुलिस की टीम ने जब लुटेरे गैंग के 6 सदस्य को रोकने का इशारा किया तो पुलिस टीम पर अचानक फायरिंग शुरू कर दी, जबाब मे आत्मरक्षार्थ पुलिस टीम ने भी फायरिंग झोंक दी ,जिसमें एक आरोपी के पैर में गोली लग गई।

जिले के बदलापुर और बक्शा की टीम से देर रात लुटेरे गैंग के साथ मुठभेड़ हो गई, जिसमें एक आरोपी अमन यादव के पैर में गोली लगी जबकि पांच अन्य सदस्य अंधेरे का फायदा उठाते हुए फरार हो गए, घायल आरोपी के कब्जे से 01 देशी तमन्चा, 01 खोखा कारतूस, 02 जिन्दा कारतूस मिला, लूट की घटना में प्रयुक्त एक अपाचे मोटरसाईकिल व 1400/रुपया नगद बरामद हुआ,पुलिस को मुखबिर खास द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि एक अपाचे व एक स्पेलेण्डर मोटर सायकिल में 06 बदमाश का गैंग जो ढकवा से बक्शा व खुटहन आदि स्थानों पर लूट करते हैं, बीते 18 जुलाई 24को बदलापुर में हुए लूट की घटना भी इन्ही लोगों द्वारा किया गया बताया गया, जो ढकवा की तरफ से बक्शा की तरफ आ रहे है इस सूचना पर विश्वास करके थानाध्यक्ष बदलापुर व प्रभारी निरीक्षक बक्शा मय हमराही पुलिस बल के साथ सरोखनपुर अण्डर पास पुल के पास आये जहा पर अपाचे मोटर सायकिल पर सवार 03 बदमाशों द्वारा पुलिस टीम को देखते ही गाड़ी मोड़कर भागना चाहे की गाड़ी से पलट कर गिर गये अपने को घिरा देखकर पुलिस टीम पर फायर कर दिये जीवन रक्षार्थ अन्य कोई उपाय न पाकर थानाध्यक्ष बदलापुर व प्रभारी निरीक्षक बक्शा द्वारा अपने-अपने सरकारी पिस्टल से 01-01 राउण्ड फायर किया गया। जिससे एक बदमाश जमीन पर गिर गया तथा बदमाश के पास पहुंचकर देखा गया तो उसके पैर मे गोली लगी है

इस पूरे घटनाक्रम के संबंध में सीओ बदलापुर अरविंद कुमार वर्मा ने बताया कि देर रात मुखबिर की सूचना पर बक्शा व बदलापुर पुलिस की संयुक्त टीम ने लुटेरे को जो ढकवा से बदलापुर की तरफ आ रहे हैं और खुटहन में किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए जा रहे हैं इस सूचना पर कार्य करते हुए पुलिस टीम ने जाल बिछा दिया जैसे ही एक अपाचे और एक स्प्लेंडर बाइक को आता देखकर पुलिस ने रुकने का इशारा किया तो पुलिस टीम पर बदमाशो ने ताबडतोड फायरिंग कर भागने लगे, इसका अप्रत्याशित हरकत से पुलिस ने भी आत्मरक्षा जवाबी कार्रवाई में बदलापुर बक्शा व बदलापुर इंस्पेक्टर ने भी फायर झोंक दिया जिसमें एक गोली अमन यादव के पैर में लगी तो जबकी उसके अन्य साथी अंधेरे का फायदा उठाते हुए भागने में सफल रहे जिनकी संख्या 5 बताई जा रही है आरोपी बदमाशों के पास एक पिस्टल जिंदा कारतूस तीन खोखा भी बरामद किया गया है। फिलहाल एसपी के निर्देश पर पुलिस ने फरार बदमाशों की सरगरमी से तलाश शुरू कर दी है।

Comments

Popular posts from this blog

जौनपुर के हमाम दरवाजा में युवक की संदिग्ध मौत, फांसी लगाकर की आत्महत्या या हत्या की गुत्थी ?

महिला सिपाही संग रंगरलिया मनाने के जुर्म मे डिप्टी SP को डिमोट करते हुए सिपाही बनाया गया। Indian 24 Circle News