सुसाइड नोट लिखा और फांसी पर लटक गई बीएससी की छात्रा।
सुसाइड नोट लिखा और फांसी पर लटक गई बीएससी की छात्रा।
छेड़खानी करने वाले शोहदे रोज़-रोज़ देते थे मार डालने की धमकी
बताया गया है कि बेहटा गोकुल थाने के उमरन मजरा अल्लीपुर निवासी रामलखन मिश्रा की 18 वर्षीय पुत्री रिषू मिश्रा डा.राम मनोहर लोहिया महाविद्यालय अल्लीपुर में बीएससी (तृतीय सेमेस्टर) की छात्रा थी। बताते है कि सोमवार को उसे कालेज जाना था। सुबह वह पिता को चाय देने के लिए दूसरे मकान की तरफ जा रही थी,उसी बीच वहां रास्ते में खड़े शोहदों ने रोज़ की तरह फिर उससे छेड़छाड़ की,रिषू चाय देने के बाद कमरें के अ़दर गई और वहीं दुपट्टे से फांसी लगा ली। इसका पता होते ही घर में हड़कंप मच गया। उसके पास सुसाइड नोट मिला है,जिसमें उसने लिखा है कि 'उसकी मौत के ज़िम्मेदार है रामदेव,उनके लड़के अभिषेक,शिवम,नीलेश,उनकी पत्नी रीता'। उसने आगे अपनी मजबूरी लिखी कि छेड़छाड़ करने वाले उसे कट्टा दिखाते है,वह हार गई,इस वजह से जान दे रही है। उसने सबसे आखिर में लिखा कि 'उसका मरना बेकार मत जाने देना'। रामलखन मिश्रा ने बताया कि रामदेवी,गुलशन,शुभम,नीलेश और रामदेवी का सारा राजीव निवासी भैनामऊ उसकी पुत्री से रोज़-रोज़ छेड़छाड़ किया करते थे,इतना ही उसके आगे कमरें तक उतार देते थे। उसने बराबर पुलिस को तहरीर दी,लेकिन उसकी तरफ से कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई, जिससे उन शोहदो के हौसले इतने बुलंद हो गए कि कट्टा दिखाते हुए सामने फायरिंग तक करने लगे। उसके एक बेटा और चार बेटियां है,जिनमें से तीन की शादी हो चुकी है,रिषू की भी बातचीत चल रही थी। एएसपी पश्चिमी एमपी सिंह ने बताया कि शव को कब्ज़े में लेते हुए उसका पोस्टमार्टम कराया गया है। सुसाइड नोट को जांच के लिए लैब भेजा जा रहा है। पुलिस ने दो आरोपियों को हिरासत में लेते हुए पूरी गहराई से मामले की जांच की जा रही है।
Comments