अज़ादारी इन्सानी समाज को मज़लूमों की हिमायत में मज़बूती से खड़े होने का हौसला देती हैं | मौलाना फ़ज़ले मुमताज़ खां
इमाम हुसैन अलैहिस्सलाम की अज़ादारी इन्सानी समाज को मज़लूमों की हिमायत में मज़बूती से खड़े होने का हौसला देती हैं | मौलाना फ़ज़ले मुमताज़ खां
अहसन मेमोरियल सनबीन स्कूल में अहसन अब्बास के इसाले सवाब के लिए सालाना मजलिसे तरहीम को खिताब करते हुए मौलाना फ़ज़ले मुमताज़ खां ने कहा कि इमाम हुसैन अलैहिस्सलाम की अज़ादारी इन्सानी समाज को मज़लूमों की हिमायत करने का हौसला देती है कर्बला के शहीदों को खेराजे अक़ीदत (श्रद्धांजलि) पेश करने वालों में हर मज़हब व मिल्लत के लोग शामिल हैं इमाम हुसैन अलैहिस्सलाम की शहादत के असर हर सदी में ज़ाहिर हुए इन्कलाबे इस्लामी ईरान वाक़्ये कर्बला के असर का नतीजा है मौलाना फ़ज़ले मुमताज़ खां साहब ने जनाबे ज़ैनब व इमाम जैनुल आबेदीन अलैहिस्सलाम पर कूफा और शाम (सीरिया) में पड़ने वाली मुसीबतों का मसायब मजलिस में पढ़ा मजलिस में मौजूद तमाम मोमेनीन की आंखें अश्क बार हो गईं मजलिस में डाक्टर एबाद अली ने सोज़खानी की अन्जुमन कौसरिया रजिस्टर मोहल्ला रिज़वी ख़ां ने नौहाखानी की मजलिस में सैय्यद मोहम्मद हसन सदर जौनपुर अज़ादारी एसोसिएशन, सैय्यद अब्बास हैदर, मौलाना शाने आलम खां , सैय्यद असलम नक़्वी, तालिब रज़ा शकील एडवोकेट, सैय्यद परवेज़ हसन नेता, श्रवण कुमार जायसवाल, नासिर रज़ा गुड्डू,शिया जामा मस्जिद नवाब बाग़ के मुतवल्ली शेख़ अली मंज़र डेज़ी, सैय्यद अहसन रिज़वी नजमी , मौलाना सैय्यद दानिश अली आज़मी, सैय्यद ज़ाकिर वास्ती , मोहम्मद रज़ा खां , सरदार हुसैन बब्लू इर्शाद हुसैन,अरविन्नद कुमार,सेराज अहमद दरोगा,सरफ़राज़ अहमद,रोहित खांन,हैदर अब्बास,बेलाल अहमद,अरविन्नद कुमार श्रिवास्तव,अरून कुमार श्रिवास्तव,कैलाश गुप्ता,सुहेल अहमद,शेराअब्बास,शबीह अब्बास इत्यादि मौजूद थे। मजलिस में आने वाले तमाम लोगों का शुक्रिया मजलिस के मुन्तज़मीन (आयोजक गण) शकील अहमद एडवोकेट रिटायर मैनेजर बैंक, और ए.एम सनबीम स्कूल के मैनेजर तहसीन अब्बास सोनी ने अदा किया।।
Comments