झाड़ी में अज्ञात महिला की लाश मिलने से हड़कंप। Indian 24 Circle News

झाड़ी में अज्ञात महिला की लाश मिलने से हड़कंप।

जौनपुर। शहर कोतवाली क्षेत्र के राजा साहब पोखरा स्थित झाड़ी में अज्ञात महिला उम्र लगभग 40 वर्ष की लाश मिलने से क्षेत्रीय लोगों में हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पहले अगल-बगल के लोगों से पहचान के लिए पूछताछ किया हालांकि पहचान न होने की सूरत में नियमानुसार 72 घंटे के लिए लाश को जिला अस्पताल मोर्चरी घर में रखवा कर आगे की कार्रवाई करने में जुट गई। बताया गया महिला सलवार समीज पहने हुए हैं वह भी एकदम ब्लैक कलर हो गया है देखने से हफ्तों पुरानी लाश लग रही है। क्षेत्रीय लोग एक दूसरे से महिला के संबंध में तर्क वितर्क लगाते हुए महिला को हत्या कर शव को झाड़ी में फेके जाने की बात कही जा रही है। यह तो जांच का विषय है पोस्टमार्टम के बाद ही स्पष्ट रूप से जानकारी हो पाएगी की महिला की मौत किस तरह हुई है।

Comments

Popular posts from this blog

युवक पर दबंगों ने चाकू से किया जानलेवा हमला, हालत गंभीर

जौनपुर के हमाम दरवाजा में युवक की संदिग्ध मौत, फांसी लगाकर की आत्महत्या या हत्या की गुत्थी ?