शाहगंज न्यूज़।। पीआरबी टीम पर हमला करने वाली महिला गिरफ्तार, छह नामजद के खिलाफ मुकदमा दर्ज

शाहगंज न्यूज़।। पीआरबी टीम पर हमला करने वाली महिला गिरफ्तार, छह नामजद के खिलाफ मुकदमा दर्ज


शाहगंज कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत अरगूपुर कला गांव में बीती रात दो पक्षों में जमीनी के चलते मारपीट के मामले में मौके पर पहुंची पुलिस टीम पर जानलेवा हमले में छह के विरूद्ध मुकदमा दर्ज किया गया। हमले में शामिल एक नामजद आरोपित महिला को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया।

बीबीगंज चौकी क्षेत्र के अरगूपुर कला गांव में शनिवार की देर रात दो पक्षों में मारपीट हुआ था। जिसमें एक पक्ष की सूचना पर मौके पर पहुंची 112 टीम पर आधा दर्जन लोगों ने जानलेवा हमला कर दिया था। जिसमें कांस्टेबल विनोद कुमार की तहरीर पर एक पक्ष छह लोगों पर सम्बंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया। वहीं रविवार को पुलिस ने घटना में शामिल खुटहन थाना क्षेत्र के भड़सरा गांव निवासी साधना सिंह उर्फ प्रिया सिंह पत्नी संदीप सिंह पुत्री स्व ज्वाला सिंह वर्तमान पता अरगुपुर कला को बीबीगंज बाजार से गिरफ्तार कर धारा 109,115,352,351,324,333, भारतीय न्याय संहिता के तहत मुकदमा दर्ज कर चालान भेज दिया।

Comments

Popular posts from this blog

युवक पर दबंगों ने चाकू से किया जानलेवा हमला, हालत गंभीर

जौनपुर के हमाम दरवाजा में युवक की संदिग्ध मौत, फांसी लगाकर की आत्महत्या या हत्या की गुत्थी ?