Posts

Showing posts from June, 2024

थाना शाहगंज पुलिस टीम द्वारा 05 व्यक्तियों को शांति भंग में गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय किया गया चालान।

Image
थाना शाहगंज पुलिस टीम द्वारा 05 व्यक्तियों को शांति भंग में गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय किया गया चालान। डा0 अजय पाल पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद जौनपुर द्वारा जनपद मे अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम मे अपर पुलिस अधीक्षक नगर जौनपुर बृजेश कुमार एवं क्षेत्राधिकारी शाहगंज अजीत सिंह चौहान के निर्देशन व निकट पर्यवेक्षण मे थाना शाहगंज पुलिस टीम द्वारा आज दिनांक 29/06/2024 को थाना क्षेत्र के भिन्न भिन्न स्थानो से शान्ति भंग के दृष्टिगत अन्तर्गत धारा 151 सीआरपीसी में कुल 05 नफर अभियुक्तो को गिरफ्तार कर सम्बन्धित न्यायालय भेजा जा रहा है। *गिरफ्तार अभियुक्तो का नाम पता-* 1. नसीम अहमद पुत्र स्व0 मो0 मतीम अहमद नि0 शाहपंजा थाना शाहगंज जौनपुर 2. मो0 शकील पुत्र मु0 अकील नि0 शाहपंजा थाना शाहगंज जौनपुर 3. मानिकचन्द्र पुत्र नन्दलाल समस्त नि0 शाहपंजा थाना शाहगंज जौनपुर  4. रितेश पुत्र सिन्धू निवासी ताखापश्चिम थाना शाहगंज जौनपुर 5. बादल पुत्र स्व0 सोलई निवासी ताखापश्चिम थाना शाहगंज जौनपुर *गिरफ्तार करने वाली टीम-* 1- उ0नि0 मंशाराम गुप्ता 2- उ0नि0 अशोक कुमार वर्मा ...

हज़रत अली अ.स. की विलायत का इक़रार मुसलमानों के लिए ईमान‌ की हिफाज़त की गारंटी है। मौलाना आबिद आग़ा खां नजफी

Image
ईदे ग़दीर शिया मुसलमानों ने जोशो खरोश से मनाया। हज़रत अली अ.स. की विलायत का इक़रार मुसलमानों के लिए ईमान‌ की हिफाज़त की गारंटी है। मौलाना आबिद आग़ा खां नजफी शिया जामा मस्जिद जौनपुर  जौनपुर। आज शिराज़े हिन्द जौनपुर में ईदे ग़दीर 18 ज़िल्ल हिज्जा के मौक़े पर शिया मुस्लिम बाहुल्य मोहल्लों में सुबह से ही जोशो खरोश नज़र आया लोगों ने नये नये लिबास पहने खुशबू लगाई एक दूसरे को मुबारकबाद दी भाईचारा का पैग़ाम देकर एक दूसरे से मोहब्बत के साथ रहने की वादा किया मस्जिदों में आमाले ईदे ग़दीर अन्जाम दिया। ईदे ग़दीर 18 ज़िल्ल हिज्जा इस्लाम में उस ईद को कहते हैं जिसमें पैग़म्बरे इस्लाम हज़रत मुहम्मद मुस्तफा (स.अ.व) ने 18 ज़िल्ल हिज्जा को मक्का से वापस होते वक़्त गदीरे ख़ुम नामक स्थान पर अल्लाह के हुक्म से एक ख़ुत्बे के ज़रिए हज़रत अली (अ.स) को अपना जानशीन (उतराधिकारी) बनाया और मौला अली अलैहिस्सलाम की विलायत का ऐलान किया इस वाक़्ये का ज़िक्र में मुसलमानों के दोनों फिरकों शिया _सुन्नी की बहुत सी हदीसों की किताबों में मिलता है । इस सिलसिले में ईदे ग़दीर के मौके पर शिया जामा मस्जिद नवाब बाग़ में क...

ईदुल फितर एवं ईदुल अजहा की तरह ही ईदे ग़दीर ख़ुशी मनाने का दिन है।

Image
ईदुल फितर एवं ईदुल अजहा की तरह ही ईदे ग़दीर ख़ुशी मनाने का दिन है।  इमरान अब्बास की रिपोर्ट।  जौनपुर। सोमवार आज के दिन देश विदेश में ईदुल अजहा का पर्व इस्लाम धर्म को मानने वाले मुसलमान हज़रत इब्राहिम अ0 स0 द्वारा अल्लाह के हुक्म से दी गई कुर्बानी के फलस्वरूप इस त्योहार को बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाते है। और इस दिन चौपायों जानवरों की अपनी अपनी हैसियत के मुताबिक मुसलमान कुर्बानी का एहतमाम करने के पश्चात दो रकात शुक्राने की नमाज ईदगाहों एवं मसाजिदो में अदा कर हज़रत इब्राहिम अ0 स0 द्वारा दी गई कुर्बानी यानी उनकी सुन्नत की याद ताजा़ कर अल्लाह के सामने सजदा रेज़ हो कर कुर्बानी की कुबुलीयत के लिए दुआ भी मांगते हैं। ऐसे तो कुर्बानी का सिलसिला तीन दिनों तक चलता है और कुर्बानी के जानवरों का गोश्त तीन भागों में करके एक भाग स्वयं के लिए दुसरा सगे संबंधियों और पड़ोसियों तथा तीसरा भाग असहाय निर्धन गरीब व्यक्तियों में बांट दिया जाता है। इस के अलावा मीठे पकवानो में विभिन्न प्रकार की सेवईयां हर दिन से अलग उम्दा लजीज व्यंजन पकाने के साथ साफ सुथरे नये पुराने वस्त्र धारण कर खुशबू लगाने की परम्पर...

जंग में दुश्मन के हाथों मृत्यु देख खुद सीने में उतार दी थी तलवार ऐसी थी वीरांगना रानी दुर्गावती:- राकेश मौर्य

Image
जंग में दुश्मन के हाथों मृत्यु देख खुद सीने में उतार दी थी तलवार ऐसी थी वीरांगना रानी दुर्गावती:- राकेश मौर्य वीरांगना रानी दुर्गावती ने अपने शौर्य और बलिदान से उत्कृष्ट मापदंड स्थापित किया: जनार्दन गौड़ समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव एवं प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल के निर्देश पर महान वीरांगना रानी दुर्गावती का बलिदान दिवस अल्फस्टीनगंज स्थित पार्टी के ज़िला कार्यालय पर 12 बजे दिन में जिलाध्यक्ष राकेश मौर्य की अध्यक्षता में आयोजित हुआ। इस अवसर पर उपस्थित सपाजनों ने रानी दुर्गावती के शौर्य, बलिदान को याद करते हुए उनके चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए अपनी श्रद्धासुमन अर्पित किया। अध्यक्षता कर रहे जिलाध्यक्ष राकेश मौर्य ने कहा कि रानी दुर्गावती की वीरगाथा एक ओर जहां महिला सशक्तिकरण का प्रतीक है, उनकी वीरता, साहस और शौर्य और बलिदान सदैव याद किया जाएगा। जिलाध्यक्ष ने कहा कि धर्म और राज्य और अपने आत्मसम्मान की रक्षा करते हुए अपने प्राणों की आहुति देकर अमर बलिदानी बन गई। रानी दुर्गावती ने 24 जून, 1564 को मुगलों के खिलाफ लड़ते हुए खुद ही अपनी तलवार सीने में घुसा ली और शहीद हो ग...

रात को ट्रेनी महिला दरोगा को कमरे में बुलाने क़ी डिमांड करने पर SHO सस्पेंड, सब इंस्पेक्टर पर भी गिरी गाज

Image
रात को ट्रेनी महिला दरोगा को कमरे में बुलाने क़ी डिमांड करने पर SHO सस्पेंड, सब इंस्पेक्टर पर भी गिरी गाज UP के आगरा मे ट्रेनी लेडी सब इंस्पेक्टर गुलशन को प्रताड़ित करने वाले रंगीन मिज़ाज़ एत्माद्दौला SHO दुर्गेश कुमार मिश्र और SI अमित प्रसाद को सस्पेंड कर दिया गया है। महिला SI ने SHO पर संगीन आरोप लगाए थे। शिकायती पत्र मे संगीन आरोप... शिकायत में लिखा, कि होली के दिन SHO ने उसे ऑफिस में बैठाकर रखा। उसके साथ गलत हरकत करने का प्रयास किया। विरोध करने पर धमकाया। कहा कि बात नहीं मानी तो तुम्हारी खिलाफ रिपोर्ट दे दूंगा। नई नौकरी है छूट जाएगी। आए दिन मुझे आवास पर बुलाने की कहते हैं। कहते हैं मेरे आवास पर सोया करो। जब मैंने थाने के बाहर कमरा लेने को कहा तो इंस्पेक्टर नाराज हो गए। बौखलाकर उसकी जीडी में रपट लिखा दी। कहने लगे थाने के बाहर कमरा नहीं लेना है। हाल ही में वह छुट्टी गई थी। इस दौरान की उसकी लोकेशन निकलवाई गई। घर पर शादी के लिए मना करने का दबाव... प्रशिक्षु महिला दरोगा ने प्रार्थना पत्र में आरोप लगाया है कि इंस्पेक्टर उससे कहते हैं कि घर पर शादी की मना कर दो। वह उससे शादी करेंगे। मेरा ...

पुलिस अधीक्षक जौनपुर द्वारा पुलिस चौकी थानागद्दी के नव-निर्मित भवन का उद्घाटन किया गया। Indian 24 Circle News

Image
पुलिस अधीक्षक जौनपुर द्वारा पुलिस चौकी थानागद्दी के नव-निर्मित भवन का उद्घाटन किया गया। आज दिनांक-23.06.2024 को पुलिस अधीक्षक जौनपुर, डा0 अजय पाल शर्मा द्वारा थाना केराकत की "पुलिस चौकी थानागद्दी" के नव-निर्मित भवन का विधि-विधान के साथ पूजन कर उद्घाटन किया गया । इस दौरान पुलिस अधीक्षक जौनपुर द्वारा उपस्थित ग्रामीणजन एवं संभ्रान्त लोगो के साथ बैठक कर वार्ता की गई।  उक्त उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक नगर, डा0 बृजेश कुमार गौतम, क्षेत्राधिकारी केराकत-प्रतिमा वर्मा, प्र0नि0 केराकत दिलीप कुमार सिंह, चौकी प्रभारी विद्दासागर मिश्र सहित पुलिस बल के अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण एवं ग्रामीणजन व सम्भ्रांत लोग मौजूद रहे।

कांग्रेस नेता के प्रयास से बदला गया जर्जर केबल। Indian 24 Circle News

Image
कांग्रेस नेता के प्रयास से बदला गया जर्जर केबल | जौनपुर। ग्राम मानी कलां पूरब तरफ मोहल्ला भुनास मे जो बिजली की सप्लाई के लिए केबल लगाया गया था वह 70mm का था जो काफी जर्जर हो गया था लोड नही ले पा रहा था रोजाना पिघल कर गिर जाता था _ भीषण गर्मी मे उपभोक्ता काफी परेशान थे इस समस्या को कांग्रेस के नेता व सेन्ट्रल पीस कमेटी सदस्य साकिब सिद्दीकी ने देखा और जनता ने उन्हे अवगत भी कराया तो कांग्रेस नेता साकिब ने डीएम साहब से मुलाकात किया और इस समस्या को उन्हे अवगत कराया तो डीएम साहब ने बिजली के उच्चाधिकारियो को आदेश दिया कि पूरब तरफ भुनास का केबल बकरीद त्योहार से पहले तत्काल मे बदल दिया जाए और उसकी क्षमता 120mm कर दी जाए तो बिजली के अधिकारियों ने डीएम साहब के आदेश का पालन करते हुए जर्जर केबल के स्थान पर नया केबल 120mm का लगा दिया जिस से उपभोक्ताओं की समस्या खत्म हुई उन्हे अच्छी बिजली और अच्छे वोल्टेज मिलने लगे उपभोक्ताओं ने डीएम साहब और बिजली अधिकारियों और कांग्रेस नेता साकिब का बहुत बहुत धन्यावाद अदा किया और खुशी का इजहार व्यक्त किया |

नगर पंचायत कजगांव में पानी के लिए मचा हाहाकार। Indian 24 Circle News

Image
  नगर पंचायत कजगांव में पानी के लिए मचा हाहाकार। -तीन दिनों से नही हो पा रही जलापूर्ति -विभागीय अधिकारी व नगर पंचायत अध्यक्ष कुम्भ कर्णी निन्द्रा में लीन! जौनपुर-जिले के कजगांव नगर पंचायत में जल निगम की टंकी की मोटर बीते तीन दिनों से जली पड़ी है।इस समय पड़ रही भीषण गर्मी को लेकर जहाँ लोग परेशान है वही दुसरी तरह पानी सप्लाई न होने के कारण लोगों में भयंकर रूप से हाहाकार मचा हुआ है नगर पंचायत वासियों को इस समय एक-एक बूंद पानी के लिए तरसना पड़ रहा है। लोग गर्मी से पूरी तरह से व्याकुल चल रहे थे कि निगम की सप्लाई न होने से लोग और भी व्याकुल हो गये हैं तीन दिन बीत जाने के बाद भी विभागीय अधिकारी व नगर पंचायत अध्यक्ष जली जल निगम पानी टंकी की मोटर को दुरुस्त नही करा रहे हैं। इसका खामियाजा नगर वासियों को भुगतना पड़ रहा है।विभागीय अधिकारी सहित नगर पंचायत अध्यक्ष भी पुरी तरह से कुम्भकर्णी निन्द्रा में लीन है |

महिला सिपाही संग रंगरलिया मनाने के जुर्म मे डिप्टी SP को डिमोट करते हुए सिपाही बनाया गया। Indian 24 Circle News

Image
महिला सिपाही संग रंगरलिया मनाने के जुर्म मे डिप्टी SP को डिमोट करते हुए सिपाही बनाया गया। UP मे उन्नाव जिले के होटल में कुछ दिन पहले महिला सिपाही संग रंगरलियां मनाने वाले।  (CO बीघापुर पद पर तैनात रहे )डिप्टी SP कृपाशंकर कन्नौजिया को डिमोट किया गया। वे होटल मे रंगे हाथ पकडे गए थे। इसकी वीडियो भी आई थी। जांच के बाद अब उन्हें प्रथम पद कांस्टेबल पर वापस भेजा गया। गोरखपुर PAC में बतौर कांस्टेबल नई पोस्टिंग मिली है।ADG प्रशासन के इस निर्णय के बाद अब 26 वी वाहिनी PAC के सेनानायक क़ी तरफ से इस आशय का बाकायदा आदेश भी जारी कर दिया गया है।

बड़ी अपडेट। 172 उपनिरीक्षकों का हुआ तबादला, अब तक का सबसे बड़ा तबादला देखें लिस्ट।

Image
 Jaunpur News : 172 उपनिरीक्षकों का हुआ तबादला, अब तक का सबसे बड़ा तबादला देखें लिस्ट।

एसपी ने दो चौकी इंचार्ज को किया लाइन हाजिर, पुलिस विभाग में मचा हड़कम। Indian 24 Circle News

Image
एसपी ने दो चौकी इंचार्ज को किया लाइन हाजिर, पुलिस विभाग में मचा हड़कम। जौनपुर। बीती देर रात को जनपद जौनपुर के पुलिस अधीक्षक डॉ0 अजय पाल शर्मा ने दो चौके इंचार्ज को कार्यों में लापरवाही बरतने के आरोप में लाइन हाजिर कर दिया। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जफराबाद कस्बा चौकी इंचार्ज अरविंद कुमार यादव एवं गौराबादशाहपुर कस्बा चौकी प्रभारी राजेश कुमार को बीती देर रात को लगभग 10:15 बजे जनपद जौनपुर के पुलिस अधीक्षक डॉ0 अजय पाल शर्मा ने कार्यों में लापरवाही बरतने पर लाइन हाजिर कर दिया। जफराबाद कस्बे में ईश्वर चंद्र त्रिपाठी को चौकी इंचार्ज पद पर नियुक्त किया गया है। वहीं गौराबादशाहपुर चौकी अभी खाली है। इस पर किसी को नही तैनात किया गया है।

बाइक सवार भाई की मौत, बहन घायल। Indian 24 Circle News

Image
बाइक सवार भाई की मौत, बहन घायल। जौनपुर। थाना लाइन बाजार क्षेत्र के शिवापार गांव निवासी विकास कश्यप उम्र लगभग 22 वर्ष पुत्र स्वर्गीय विनय कश्यप अपनी बहन निशा कश्यप उम्र लगभग 30 पत्नी राजन कश्यप शुक्रवार रात्रि बाइक से उजाला हॉस्पिटल ख़ाना देकर वापस घर जा रहा था। जैसे ही ब्रिज पार करके पारिवारिक ढाबा पहुंचा था की मड़ियांहू की तरफ से आ रही ट्रक से भिड़त हो गई। नतीजतन दोनो को गंभीर चोटे आई।स्थानीय लोगों ने 108 नंबर एंबुलेंस कर्मचारी की मदद से दोनों को  जिला अस्पताल पहुंचाया गया यहां पर चिकित्सक ने  विकास कों देखकर मृत्यु घोषित कर दिया। जब की निशा का उपचार जिला अस्पताल में चल रहा। सूचना पर पहुंची पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पंचनामाभर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

योगा स्वस्थ्य शरीर एवं मस्तिष्क के लिए लाभकारी - प्राचार्य अब्दुल कादिर।। Indian 24 Circle News

Image
योगा स्वस्थ्य शरीर एवं मस्तिष्क के लिए लाभकारी - प्राचार्य अब्दुल कादिर  जौनपुर।  21 जून '10वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस' के अवसर मोहम्मद हसन पीजी कॉलेज के मैदान में प्राचार्य डॉ अब्दुल कादिर खान ने योग' कार्यक्रम के अंतर्गत महाविद्यालय परिवार एवं छात्र-छात्राओं के साथ योगाभ्यास किया। प्राचार्य ने कहा कि आज़ संपूर्ण विश्व में भारत की पहचान योगा से बन रही है,योग को लोगों ने अपनी दिनचर्या में शामिल किया है सभी के जीवन पर भी योगा का असर दिखाई देना शुरू हुआ है। इससे शरीर में ऊर्जा एवं मस्तिष्क को तीव्रता प्राप्त होती है प्राचार्य डॉ अब्दुल कादिर खान ने इस उपलब्धि के लिए भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी को धन्यवाद दिया। योगा करने वालों में मुख्य रूप से डीएलएड प्रभारी डॉ आर.पी सिंह, साहू सेठ, योगा एवं जिम ट्रेनर सुनील यादव,गुलाब निषाद,मोहम्मद शफीक किरमानी, क्रिकेट एकेडमी एवं छात्र-छात्राएं आदि शामिल रहे।

पेपर लीक के मुद्दे पर लामबद्ध हुए कांग्रेसी, ज्ञापन सौंपा।। Indian 24 Circle News

Image
पेपर लीक के मुद्दे पर लामबद्ध हुए कांग्रेसी, ज्ञापन सौंपा जौनपुर।  सैकड़ों जिला/शहर कांग्रेस, महिला कांग्रेस, यूथ कांग्रेस, NSUI, पिछड़ा कांग्रेस, किसान कांग्रेस एवं अन्य सहयोगी संगठनों के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओ ने शहर अध्यक्ष विशाल सिंह हुकुम के नेतृत्व में जिला कलेक्ट्री कचहरी परिसर पर जुलूस निकालकर नारेबाजी करते हुए जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। हाल ही मे सम्पन्न हुई NEET-UG 2024 की परीक्षा में कई अनियमितताएं जाहिर हुई, पेपर लीक का आरोप भी अभ्यर्थियों द्वारा लगाया गया। परीक्षा में तकनीकी गड़बड़ियां, कदाचार और अनुचित साधनों का प्रयोग किया गया। भाजपा शासित राज्य उत्तर प्रदेश, बिहार, गुजरात, और हरियाणा में NEET परीक्षा से सम्बन्धित भ्रष्टाचार के लिए कई लोगों की गिरफ्तारियां भी हुई जिससे पूरी परीक्षा ही दोषपूर्ण की आशंका से ग्रसित हो गई है। NEET परीक्षा में भ्रष्टाचार के कारण लाखों युवाओं का भविष्य दांव पर लग गया है। अभिभावकों के लाखों रुपए बर्बाद हुए हैं, जिस कारण कई छात्र अवसाद में है और कईयों ने तो आत्महत्या कर ली है। चूंकि NEET मेडिकल की परीक्षा है | जिससे ईश्वर का स्वरूप चिकित्...

थाना सरायख्वाजा पुलिस ने गोली मारकर हत्या करने वाले दो अभियुक्तों को किया गिरफ्तार-

Image
थाना सरायख्वाजा पुलिस ने गोली मारकर हत्या करने वाले दो अभियुक्तों को किया गिरफ्तार- पुलिस अधीक्षक जौनपुर के कुशल निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण जौनपुर के दिशा निर्देशन व क्षेत्राधिकारी सदर के पर्यवेक्षण में थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0- 215/2024 धारा- 34/302 भा0द0वि0 व 3/25 आर्म्स एक्ट थाना सरायख्वाजा जौनपुर में वाछिंत अभियुक्तगण 1.आकाश पुत्र रामसजन विश्वकर्मा निवासी पाल्हामऊ कला थाना सरायख्वाजा जनपद जौनपुर 2. सौरभ जायसवाल पुत्र सत्येन्द्र जायसवाल निवासी महुली थाना बिन्डमगंज जनपद सोनभद्र को प्र0नि0 अमित कुमार सिह मय हमराह उ0नि0 रामबिलास हे0का0 शशिप्रकाश सिह ,हे0का0 अनिल सिह , हे0का0 विश्मभर राय व का0 सुदर्शन के साथ क्षेत्र में भ्रमण शील होकर मुखबिर की सूचना पर मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्त गण आकाश व सौरभ जायसवाल उपरोक्त को आज दिनांक 21.06.24 को करंजाकला तिराहे के पास स्थित मन्दिर के पास से बकायदा बजाफ्ता हिरासत पुलिस में लिया गया । अभियुक्तगण आकाश व सौरभ जायसवाल उपरोक्त को आवश्यक विधिक कार्यवाही कर मा0 न्यायालय के समक्ष भेजा गया है।   *घटना का संक्षिप्त विवरण...

पुलिस ने गाड़ियों में लगे काली फिल्म और हूटर सायरन व प्रेशर हॉर्न उतरवाया

Image
पुलिस ने गाड़ियों में लगे काली फिल्म और हूटर सायरन व प्रेशर हॉर्न उतरवाया जौनपुर। अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शैलेन्द्र कुमार सिहं द्वारा क्षेत्राधिकारी मछलीशहर व प्रभारी निरीक्षक मछलीशहर व थानाध्यक्ष पवारा व थाना प्रभारी मुंगराबादशाहपुर के साथ टोल प्लाजा कुंवरपुर पवारा के पास संदिग्घ व्यक्तियों व संदिग्ध वाहनों की सघन चेकिंग करते हुए गाड़ियों में लगे काली फिल्म और हूटर सायरन व प्रेशर हॉर्न उतरवाया गया है।  

जौनपुर में युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत। Indian 24 Circle News

Image
जौनपुर में युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत। घर के अंदर मिला शव, बदबू आने पर पड़ोसियों ने पुलिस को किया फोन।  स्थानीय कोतवाली क्षेत्र में युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। उसका शव घर के अंदर पड़ा मिला। जब घर से दुर्गंध आने लगी तो लोगों को जानकारी हुई। स्थानीय लोगों ने अंदर जाकर देखा तो शव पड़ा था। इसके बाद लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मौत का कारण जानने के लिए पंचनामा भरकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। मामला शहर कोतवाली क्षेत्र के भौराजीपुर मोहल्ले का है। यहां का रहने वाला अमित कुमार मिश्रा उर्फ गुड्डू (40) पुत्र सर्वजीत मिश्रा कई दिन से लोगों को नजर नहीं आया। अचानक गुरुवार को लोगों को उसके कमरे से दुर्गंध आई तो उन्होंने पुलिस को जानकारी दी। पुलिस ने पहुंच कर घर का दरवाजा खुलवाकर अंदर देखा तो अमित मिश्रा का शव पड़ा था। पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और आगे की कार्रवाई करने में जुट गई। अमित मिश्रा अपनी पत्नी के साथ घर में रहता था। इस समय उसकी पत्नी मायके गई हुई थी। स्थानीय लोगों ने उसकी पत्नी को अमित मिश्रा के बारे में सूचना दे ...

जौनपुर भंडारी रेलवे जंक्शन पर पानी सप्लाई बंद होने से यात्री परेशान। Indian 24 Circle News

Image
जौनपुर भंडारी रेलवे जंक्शन पर पानी सप्लाई बंद होने से यात्री परेशान। प्रदेश में जहां गर्मी ने अपना कहर बरपा रखा है वही रेलवे विभाग भी इसमें आग में घी डालने का काम कर रहा है । जौनपुर जंक्शन रेलवे स्टेशन की अगर बात की जाए तो यहां यात्री जहां गर्मी से परेशान है वही प्लेटफार्म पर यात्रियों को पीने का पानी भी मुहैया नहीं हो पा रहा है ।यहाँ पर बने पानी के स्टॉल पर पानी की सप्लाई पूरी तरह बंद है ऐसे में यात्री पैसा देकर पानी खरीद कर किसी तरह अपना काम चला रहे हैं। सवाल यह उठता है कि रेलवे के अधिकारियों के लाख दिशा निर्देश के बाद भी पानी की सप्लाई को सुचारू रूप से क्यों नहीं चालू किया जा रहा है। आखिर इसका जिम्मेदार कौन है जब भीषण गर्मी व तापमान 45 डिग्री से ऊपर है तो इस तरह की लापरवाही रेल विभाग द्वारा की जा रही है जिससे यात्रियों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है

हिन्दुस्तान मानवाधिकार के उत्तर प्रदेश प्रभारी वकार हुसैन के नेतृत्व में पाँच सदस्यों की एक टास्क फोर्स यूनिट का गठन किया गया। Indian 24 Circle News

Image
हिन्दुस्तान मानवाधिकार के उत्तर प्रदेश प्रभारी वकार हुसैन के नेतृत्व में पाँच सदस्यों की एक टास्क फोर्स यूनिट का गठन किया गया।  जौनपुर । कैम्प कार्यालय से जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार हिन्दुस्तान मानवाधिकार के उत्तर प्रदेश प्रभारी वकार हुसैन के आह्वान पर एक विशेष बैठक बुलाई गई ,जिस में 5 सदस्यों की एक टास्क फोर्स यूनिट का गठन किया गया। टास्क फोर्स यूनिट के गठन का उद्देश्य लोगों के मूलभूत अधिकारों की रक्षा करना,मानवाधिकार उलंघन और भ्रष्टाचार की शिकायतों को शीर्ष अधिकारियों तक पहुंचाना ,तथा दोषियों पर कार्रवाई नहीं होने की स्थिति में शिकायतें न्यालय तक पहुंचाना। इस टास्क फोर्स यूनिट के सदस्यों में पीएनबी के पूर्व प्रबंधक। एवम समाजसेवी ज्ञान कुमार,राष्ट्रीय सहारा ब्यूरो चीफ एवम हिंदुस्तान मानवाधिकार के मीडिया प्रभारी हसनैन कमर दीपू,डॉक्टर नौशाद अली,विधि सलाहकार दीवानी न्यालय के अधिवक्ता सकलैन हैदर एवम युवा समाज सेवी शिवानंद का नाम चयन किया गया है।टास्क फोर्स यूनिट के सभी सदस्य ,संस्था के प्रदेश महासचिव के निर्देशन में काम करेंगे। इस अवसर पर बैठक को संबोधित करते हुए जौनपुर न्यायलय क...

अज्ञात वाहन की टक्कर से युवक की मौत। Indian 24 Circle News

Image
अज्ञात वाहन की टक्कर से युवक की मौत।  फ़ाइल फोटो "किसान ब्रह्मदेव सिंह सरदार " जौनपुर।  सराय ख्वाजा थाना क्षेत्र स्थित हडहीं गांव निवासी प्रतिभाशाली किसान ब्रह्मदेव सिंह सरदार की बुधवार रात में अज्ञात वाहन की टक्कर से मौत हो गई।  ज्ञातव्य है कि किसान ब्रह्मदेव सिंह सरदार बुधवार रात नौ बजे इटौरी बाजार से बाइक से घर जाते समय गांव के पास शारदा सहायक नहर लालगंज राजवाहा की पुलिया पर विपरीत दिशा से आ रहे अज्ञात वाहन से टकराते हुए सड़क पर गिर पड़े जिससे गंभीर रूप से घायल हो गए। टक्कर मारकर अज्ञात वाहन फरार हो गया। दुर्घटना की खबर पाकर गांव के लोग जुट गए और घायल किसान ब्रह्मदेव सिंह सरदार को लेकर जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां से रात में चिकित्सक ने बेहतर उपचार के लिए टामा सेंटर वाराणसी भेजा लेकिन रास्ते में ही घायल ने दम तोड दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया। मृतक के पुत्र मनोज कुमार सिंह ने अज्ञात वाहन के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है।

अनियंत्रित ट्रेलर दुकान में घुसी। चालक बाल-बाल बचे। Indian 24 Circle News

Image
अनियंत्रित ट्रेलर दुकान में घुसी। चालक बाल-बाल बचे। बक्शा थाना क्षेत्र के अंतर्गत जौनपुर – रायबरेली राजमार्ग पर फतेहगंज बाजार में बुधवार की रात खाली ट्रेलर अनियंत्रित होकर एक दुकान के अगले हिस्से को तोड़ती हुई दूसरी दुकान में जा घुसी। दुर्घटना में किसी को चोट नहीं लगी। ट्रक चालक बाल-बाल बच गए। दोनों दुकानदारों का भारी नुकसान हुआ। बेतिया विहार निवासी मुकेश कुशवाहा व कुशीनगर जिले के सेवरही गांव निवासी हरिहर राजभर दोनों ट्रेलर गाड़ी के चालक है। खाली गाड़ी लेकर वे सतना मध्य प्रदेश जा रहे थे। चालक हरिहर की माने तो रात लगभग डेढ़ बजे फतेहगंज बाजार में सामने से तेज रफ्तार में आ रही गाड़ी से बचने के चक्कर में ट्रेलर गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क किनारे स्थित बढ़ौना गांव निवासी शंभु शंकर मौर्य के जूते चप्पल की दुकान के अगले हिस्से को तोड़ती हुई रंजीत मौर्य के गिफ्ट सेंटर व सिलाई कड़ाई सेंटर की दुकान में जा घुसी। प्राप्त जानकारी के अनुसार दुकानदारो ने बताया कि रात में दुर्घटना दोनो दुकानो में भारी नुकसान हुआ। हादसे में दोनों चालक बाल बाल बच गए। सूचना पर मौके पर पहुंची बक्शा थाने की पुलिस दोनों चालको को ...

राहुल गांधी के जन्मदिन पर कांग्रेसियों ने किया रक्तदान। Indian 24 Circle News

Image
राहुल गांधी के जन्मदिन पर कांग्रेसियों ने किया रक्तदान जौनपुर। भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी  के जन्मदिन के अवसर पर जिला,शहर कांग्रेस कमेटी, यूथ कांग्रेस, महिला कांग्रेस, सेवा दल, NSUI एवं सभी फ्रंटलों द्वारा उमानाथ सिंह जिला चिकित्सालय के रक्त विभाग में संयुक्त रूप से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। उक्त शिविर में शहर अध्यक्ष विशाल सिंह हुकुम के नेतृत्व में NSUI जिला अध्यक्ष शशांक राय अंकित, सद्दाम शमशाद, शशांक शेखर तिवारी, नितेश सिंह, अमन सिन्हा, सब्बीर बाली सहित दर्जनों कार्यकर्ताओं ने रक्तदान किया।इस अवसर पर शहर अध्यक्ष विशाल सिंह हुकुम ने कहा कि आज हमारे नेता राहुल गांधी का 54वां जन्मदिन है।  करोड़ों भारतीयों के साथ हमारे  नेता राहुल गांधी भारत के गरीब, हाशिए पर पड़े और पिछड़े नागरिकों के निर्विवाद नेता हैं। बेजुबानों की आवाज, कमजोरों के लिए ताकत का स्तंभ, हमारे संविधान के संरक्षक, सर्वोत्कृष्ट न्याय योद्धा और भारत के गौरवशाली भविष्य की सबसे उज्ज्वल उम्मीद! "लोगों की सेवा के लिए उनकी निस्वार्थ, समर्पित और भावुक प्रतिबद्धता हम सभी के लिए प्रे...

संदिग्ध अवस्था में युवक ने तोड़ा दम। Indian 24 Circle News

Image
संदिग्ध अवस्था में युवक ने तोड़ा दम।  जौनपुर। बुधवार दोपहर संदिग्ध व्यवस्था में अचेतावस्था में सड़क पर पड़े युवक ने तोड़ा दम। स्थानीय लोगो ने भंडारी चौकी कों सूचना दी मौके पर पहुचे भंडारी चौकी प्रभारी ओम प्रकाश पांडेय ने मौत का सही कारण जानने के लिए पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सूत्रों के मुताबिक बताया गया कि बक्शा थाना क्षेत्र के औका गांव निवासी रितेश शर्मा उम्र लगभग 24 वर्ष पुत्र प्रदीप शर्मा शहर कोतवाली क्षेत्र के काली कुत्ती मोहल्ले में किराए पर रहता था। बुधवार दोपहर भंडारी रेलवे स्टेशन के पास पड़ा देखकर स्थानीय लोगों ने पुलिस कों सूचना दी और उसे जिला अस्पताल पहुंचाया जहां उसे चिकित्सक ने देखने के बाद मृत घोषित कर किया। पुलिस ने लाश को कब्ज में लिया और आगे की कार्रवाई करने में जुट गई।

विद्युत बिल जमा करने वाले बाबू की हटधर्मी से उपभोगता परेशान। Indian 24 Circle News

Image
विद्युत बिल जमा करने वाले बाबू की हटधर्मी से उपभोगता परेशान  जौनपुर।।शहर कोतवाली के ठीक सामने विद्युत कार्यालय पर विद्युत बिल निकलवाने एवं बिल जमा करने जाने वाले उपभोगताओ से बाबू द्वारा पहले कहां जाता है कि मशीन का कागज खत्म हो गया है। इसलिए मैं बिल निकालने एवं जमा करने में असमर्थ हूं। बाबू द्वारा इस सूरत में कहा जाता है कि अगर पेपर लेकर आवो तो बिल भी निकल जाएगी और बकाया राशि भी जमा कर दी जाएगी। उपभोक्ता बाबू की शर्तों को मानते हुए पेपर लेकर आता है तो काउंटर एवं कक्ष में ताला लगाकर बाबू गायब हो जाते हैं ।जिसके चलते प्रतिदिन लगभग 50 की संख्या में बिजली का बिल जमा और बिल निकलवाने के लिए आआने वाले उपभोक्ताओं को विभिन्न प्रकार की कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। लेकिन बाबू है कि अपनी हटधर्मी से बाज नहीं आ रहा है जिसकी लोग आपस में काफी चर्चा करते हुए कहते हैं कि एक तो समय से मीटर रीडर बिजली का बिल निकाल कर नहीं देता है उसके बावजूद स्वयं के ऊपर बकाया न हो इसके कारण उपभोक्ता राषि जमा‌ काउंटर पहुंचकर यह चाहता हैं कि समय से बिजली का बिल जमा कर दें ताकि इस कर्ज से किसी तरह बचा जा सके।लेक...

एक बार फिर अतिक्रमण पर चला बुलडोजर। Indian 24 Circle News

Image
एक बार फिर अतिक्रमण पर गरजा बुलडोजर।  जौनपुर। केराकत तहसील अंतर्गत हरिकरन पट्टी गांव में भीटे की जमीन पर निर्माणाधीन मकान पर बुलडोजर चलाकर प्रशासन ने जमींदोज कर अतिक्रमण मुक्त कराया।मिली जानकारी के अनुसार केराकत तहसील के हरिकरन पट्टी देवाकलपुर गांव निवासी बखेड़ू सरोज भीटे की जमीन पर वर्षो से कब्जा जमाकर पक्के मकान का नव निर्माण करा रहे थे।गांव के ही कुछ लोगों ने राजस्व विभाग में अतिक्रमण की शिकायत की थी।राजस्व विभाग द्वारा कई बार चेतावनी के बावजूद भीटे की जमीन पर कब्जा धारक कब्जा कर पक्के मकान का निर्माण करा रहा था।मंगलवार की अपराह्न उपजिलाधिकारी केराकत सुनील कुमार तहसीलदार महेंद्र कुमार सिंह क्षेत्राधिकारी केराकत प्रतिमा वर्मा कोतवाली प्रभारी दिलीप कुमार सिंह के साथ पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच उक्त अवैद्य निर्माण पर बुलडोजर चलवाकर भीटे की जमीन को अतिक्रमण मुक्त करा दिया।घटना के समय कब्जाधारक के परिजन डरे सहमे हुए थे। पूछे जाने पर तहसीलदार महेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि सरकार का आदेश है की सभी सरकारी जमीनों को कब्जामुक्त कराया जाय।और उक्त जमीन पर पौधरोपण कराया जाएगा।

महिलाओं से अभद्रता, ईंट से हमले की कोशिश।

Image
महिलाओं से अभद्रता, ईंट से हमले की कोशिश। भूमाफियाओं के आतंक से लोगों में आक्रोश, पुलिस मौन जौनपुर। नगर कोतवाली क्षेत्र के अति व्यस्ततम क्षेत्र बदलापुर पड़ाव पर मंगलवार की सुबह एक प्लाटर ने सरेआम महिलाओं से अभद्रता की गई। महिलाओं से गाली गलौज की। महिलाओं ने विरोध किया तो मारने की लिए ईंट लेकर टूट पड़ा। किसी ने शिकायत की तो उसे सरायपोख्ता चौकी पर बुलाया गया। लेकिन, कुछ देर बाद उसे छोड़ दिया गया। इससे लोगों में आक्रोश है। घटना का वीडियो वायरल हो रहा है। नगर के दिलाज़ाक़ मोहल्ले का एक व्यक्ति प्लाटिंग का काम करता है। आसपास के लोग उसे भूमाफिया के तौर पर जानते हैं।बदलापुर पड़ाव स्थित वी मार्ट के पीछे बरसों पहले इस प्लाटर ने अपने साथियों के साथ काफी लोगों को ज़मीन बेची जिसपर लोग घर बना कर रह रहे हैं। सोमवार की रात उसने चुपके से बीच रास्ते पर दीवार खड़ी कर आवागमन बंद कर दिया। सुबह लोग बाहर निकले तो रास्ता बंद पाकर परेशान हो गए। महिलाओं को भी परेशानी उठानी पड़ी तो एकजुट होकर दीवार के पास पहुंच गईं। आरोप है कि तबतक दबंग प्लाटर अपने गुर्गों के साथ वहां पहुंच गया और महिलाओं से अभद्रता शुरू कर दी। महिलाओं ...

जौनपुर के युवक की अफ्रीका में हुई मौत, 7 दिन बाद शव पहुंचा अपने वतन

Image
सिरकोनी, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के कबूलपुर बाजार निवासी प्रेमचंद्र मोदनवाल का दूसरे नम्बर के पुत्र प्रिंस मोदनवाल 25 वर्ष अपने रोजी—रोटी के चक्कर में पश्चिम अफ्रीका में स्थित बेनिन देश में एक कम्पनी में सुपरवाइजर के पद पर काम करता था जिसकी 13 जून को अचानक तबियत ख़राब होने के बाद इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया जहां इलाज के दो घंटे के भीतर उसकी वहीं मौत हो गयी। मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। 7 दिन बाद आया शव, मचा कोहराम मृत प्रिंस मोदनवाल 12 अप्रैल को अपने घर से बेनिन जाने के लिए घर से निकला और ठीक दो महीनों के बाद 12 जून को उसकी मौत हो गयी। मौत होने के बाद बेनिन से उसका शव लाने में 7 दिन लग गया। पहले उसका शव बेनिन से कोटोंनौ हवाई अड्डा लाया गया। वहां से दिल्ली हवाई अड्डा पर लगाया, फिर दिल्ली से बाबतपुर हवाई अड्डा पर शव को उतारा गया। बाबतपुर से एम्बुलेंस के जरिये उसके घर उसका शव पहुंचा। विदेश में सुपरवाइजर पद पर था तैनात प्रिंस बेनिन में इटीएच इंडिया कंपनी में सुपरवाईजर के पद पर तैनात होकर अपनी नौकरी करता था। मौत होने के बाद शव को लाने के लिए विदेश मंत्रालय से वार्ता के ब...

संदिग्ध अवस्था में अज्ञात युवक की हुई मौत। Indian 24 Circle News

Image
संदिग्ध अवस्था में अज्ञात युवक की हुई मौत। जौनपुर। शहर थाना कोतवाली क्षेत्र के पालीटेक्निक चौराहे के पास अचेतावस्था में मुंह से छांग निकलते हुए पड़े अज्ञात युवक उम्र लगभग 40 वर्ष  की संदिग्ध अवस्था में मौत हो  हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर नियमानुसार 72 घंटे के लिए जिला अस्पताल के मोर्चरी घर में रखवा दिया और आगे की कार्रवाई करने में जुट गई। बताया जाता है कि मंगलवार तीसरे पहर पालीटेकनिक चौराहे के पास मुंह से झाग निकलता हुआ अचेतावस्था  में पड़े युवक को देखकर स्थानीय लोगों ने उसे जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सक ने  उसे देखकर मृत घोषित कर दिया। मृतक प्रिंटेड तौलिया और बनियान सफेद रंग की पहने हुए हैं।

जिला अस्पताल की एम्बुलेंस बनी सवारी वाहन, झाड़फूक करवाने के लिए पहुंची बरसठी

Image
जिला अस्पताल की एम्बुलेंस बनी सवारी वाहन, झाड़फूक करवाने के लिए पहुंची बरसठी जौनपुर।  जिला सदर अस्पताल की यात्रियों से भरी एम्बुलेंस  झाड़फूक के लिए विकासखंड बरसठी के दंताव गांव में पहुंच गई। इस दौरान कुछ लोगों ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। इसे लेकर लोगों में तरह तरह की चर्चाएं हो रही हैं। बताया जा रहा है कि एंबुलेंस सदर जौनपुर से यात्रियों को लेकर बरसठी के दंताव गांव में झाड़ फूंक करवाने के लिए महिलाओं और पुरुषों को लेकर आई है। जिसमें चार महिलाएं और साथ में वाहन से उतरते दो पुरुष हैं, जो पीछे गेट से बाहर आते दिखाई दे रहे हैं। गांव के लोगों से पता चला कि यह एंबुलेंस किसी मरीज को नहीं बल्कि किराए पर यात्रियों को ढोने का काम कर रही है। वीडियो बनाने वाले लोगों ने जब ड्राइवर से पूछा की आखिर एंबुलेंस से सवारी किसके कहने पर लाद रहे हो। इस पर उसने वीडियो बंद करने के लिए फोन की ओर झपटा और अपनी कमियों को छिपाने का प्रयास किया।

ईदुल फितर एवं ईदुल अजहा की तरह ही ईदे ग़दीर ख़ुशी मनाने का दिन है

Image
ईदुल फितर एवं ईदुल अजहा की तरह ही ईदे ग़दीर ख़ुशी मनाने का दिन है  जौनपुर। सोमवार आज के दिन देश विदेश में ईदुल अजहा का पर्व इस्लाम धर्म को मानने वाले मुसलमान हज़रत इब्राहिम अ0 स0 द्वारा अल्लाह के हुक्म से दी गई कुर्बानी के फलस्वरूप इस त्योहार को बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाते है। और इस दिन चौपायों जानवरों की अपनी अपनी हैसियत के मुताबिक मुसलमान कुर्बानी का एहतमाम करने के पश्चात दो रकात शुक्राने की नमाज ईदगाहों एवं मसाजिदो में अदा कर हज़रत इब्राहिम अ0 स0 द्वारा दी गई कुर्बानी यानी उनकी सुन्नत की याद ताजा़ कर अल्लाह के सामने सजदा रेज़ हो कर कुर्बानी की कुबुलीयत के लिए दुआ भी मांगते हैं। ऐसे तो कुर्बानी का सिलसिला तीन दिनों तक चलता है और कुर्बानी के जानवरों का गोश्त तीन भागों में करके एक भाग स्वयं के लिए दुसरा सगे संबंधियों और पड़ोसियों तथा तीसरा भाग असहाय निर्धन गरीब व्यक्तियों में बांट दिया जाता है। इस के अलावा मीठे पकवानो में विभिन्न प्रकार की सेवईयां हर दिन से अलग उम्दा लजीज व्यंजन पकाने के साथ साफ सुथरे नये पुराने वस्त्र धारण कर खुशबू लगाने की परम्परा के और एक दूसरे से गले लगकर ईदु...

ट्रक की चपेट में आने से सिपाही की मौत INDIAN 24 CIRCLE NEWS

Image
ट्रक की चपेट में आने से सिपाही की मौत  जौनपुर। गौरा बादशाहपुर थाना क्षेत्र के कबीरूद्दीन पुर गांव के पास सरकारी काम से जा रहे सिपाही ट्रक की चपेट में आने से मौत हो गई है। सराय ख्वाजा थाने पर तैनात कांस्टेबल आनंद सागर उम्र लगभग 32 वर्ष पुत्र रामविलास सोमवार दिन के लगभग 3:00 बजे सराय ख्वाजा थाने से सरकारी कागजात को लेकर अपनी बाइक से गौरा बादशाहपुर जा रहे थे उसी समय ट्रक की चपेट में आने से यह सिपाही कीमौके पर ही मौत हो गई। जैसे ही घटना की जानकारी थाना अध्यक्ष गौराबादशाहपुर विवेक कुमार गुप्ता को लगी वह सिपाहियों के साथ मौके पर पहुंच गए। लेकिन थाना अध्यक्ष ने देखा कि सिपाही की मौत हो गई इसकी जानकारी और सराय ख्वाजा पुलिस को दिया गया। जानकारी मिलते ही प्रभारी निरीक्षक सराय ख्वाजा अमित कुमार सिंह भी सिपाहियों के साथ मौके पर पहुंच गए साथी सिपाही की मौत पर प्रभारी निरीक्षक अमित सिंह व उनके थाने की सिपाहियों में शोक़ की लहर दौड़ गई कांस्टेबल आनंद सागर पड़ोसी जनपद मिर्जापुर के थाना चील क्षेत्र के ग्राम कमासिन के रहने वाले हैं और वह 2018 बैठकर सिपाही हैं। पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्ट...

वरिष्ठ हेड कांस्टेबल को शासन द्वारा दरोगा बनाए जाने से साथी पुलिस कर्मियों में खुशी

Image
वरिष्ठ हेड कांस्टेबल को शासन द्वारा दरोगा बनाए जाने से साथी पुलिस कर्मियों में खुशी  जौनपुर। रामपुर थाने में वरिष्ठ हेड कांस्टेबल को शासन द्वारा दरोगा बनाए जाने से साथी पुलिस कर्मियों में हर्ष व्याप्त है। वरिष्ठ हेड कांस्टेबल इंद्रदेव सिंह रामपुर थाने में तैनात हैं सोमवार को श्री सिंह को सब इंस्पेक्टर बनाए जाने कि शासनादेश मिला तो रामपुर थानाध्यक्ष विक्रम लक्ष्मण सिंह एवं वरिष्ठ उपनिरीक्षक अजय कुमार शर्मा ने उन्हें बैच लगाकर सब इंस्पेक्टर बनने की बधाई दिया। इसके बाद थाने के सभी साथी पुलिसकर्मियों ने श्री सिंह को बधाई दिया। उसके बाद सभी लोगों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशियां मनाई। इस दौरान हेड कांस्टेबल से दरोगा बने इंद्रदेव सिंह ने कहा की मैं सभी के साथ मैत्री भाव बनाकर कार्य किया आगे भी जारी रहेगा।

थाना मड़ियाहू पुलिस टीम द्वारा हत्या का प्रयास करने वाले दो अभियुक्तगण को किया गया गिरफ्तार-

Image
थाना मड़ियाहू पुलिस टीम द्वारा हत्या का प्रयास करने वाले दो अभियुक्तगण को किया गया गिरफ्तार- पुलिस अधीक्षक जौनपुर, डा0 अजय पाल शर्मा द्वारा अपराध की रोकथाम व वांछित अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु चलाये गये विशेष अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री शैलेन्द्र कुमार सिंह के दिशा निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी मडियाहूँ श्री उमाशंकर सिंह के पर्यवेक्षण में थाना मड़ियाहू पुलिस टीम द्वारा प्र0नि0 श्री विनोद कुमार मिश्र के नेतृत्व में वांछित अभियुक्तगण 1.महेन्द्र सरोज पुत्र हृदय नरायण सरोज, 2.मनोज कुमार पुत्र कमला प्रसाद निवासीगण ग्राम परसथ थाना मडियाहूँ जौनपुर सम्बन्धित मु0अ0सं0 162/24 धारा 147/324/307 भादवि थाना मडियाहूँ जौनपुर को आज दिनांक 17.06.2024 को मुखबिर खास कि सूचना पर ग्राम परसथ पेट्रोल पम्प के पास से गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है। अभियुक्तगण का विवरण- महेन्द्र सरोज पुत्र हृदय नरायण सरोज ग्राम परसथ थाना मडियाहूँ जौनपुर। मनोज कुमार पुत्र कमला प्रसाद निवासी ग्राम परसथ थाना मडियाहूँ जौनपुर। गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीमः- 1.प्र0नि0 विनोद कुमार मिश्र थाना मडियाह...

तेज़ गर्मी और लू के थपेड़े ने आमजन कों किया परेशान। INDIAN 24 CIRCLE NEWS

Image
तेज़ गर्मी और लू के थपेड़े ने आमजन कों किया परेशान उत्तरप्रदेश में तेज़ गर्मी और लू के थपेड़े ने लोगों को बहुत ही परेशानी में डाल दिया है। वर्षा की कमी के कारण गर्मी का मिजाज अत्यधिक हो गया है और लू भी प्रबल हो रही है। यह स्थिति खासकर उत्तर भारतीय राज्यों में अधिक देखने को मिल रही है। दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश में तापमान 45 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया है। इससे लोगों की दिनचर्या प्रभावित हो रही है और बाहर निकलना भी मुश्किल हो गया है। इस गर्मी के मद्देनजर, स्कूलों और कॉलेजों में गर्मी की छुट्टी देने का आदेश जारी किया गया है। सरकार ने लोगों से यह सलाह दी है कि वे धूप में ज्यादा समय न बिताएं और पानी की अच्छी मात्रा में सेवन करें। इसी बीच, लू के थपेड़े ने भी जनसंख्या को परेशान किया है। लू की तेज गर्मी और सूखे की स्थिति में कृषि में नुकसान होने का खतरा बढ़ गया है। लोगों को अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखने की सलाह दी गई है। ऐसे में, लोगों को अपनी सुरक्षा के प्रति सतर्क रहने की जरूरत है और सरकार से विशेष रूप से यह अपील है कि वह समय रहते लोगों की मदद करें और स...

ईदुल अज़हा ( बक़रीद) मुसलमानों को इन्सानियत और कुर्बानी का पैग़ाम देता है। ,,मौलाना महफुज़ुल हसन‌ खां

Image
शिया समुदाय ने अकिदत एवं उत्साह से मनाया ,,ईद उल अजहा,, का पर्व  ईदुल अज़हा ( बक़रीद) मुसलमानों को इन्सानियत और कुर्बानी का पैग़ाम देता है। ,,मौलाना महफुज़ुल हसन‌ खां ,, जौनपुर। ईदुल अज़हा (बक़रीद) का त्योहार हर्षोल्लास के साथ पूरे जौनपुर जनपद में मनाया गया विभिन्न ईदगाहों, मस्जिदों, इमामबाड़ों में ईदुल अज़हा की नमाज़ अदा की गई शिया मुसलमानों की सबसे बड़ी नमाज़ ईदगाह सदर इमामबाड़ा बेगमगंज में मौलाना महफुज़ुल हसन‌ खां इमामे जुमा व‌ प्रिंसिपल जामिया इमानिया नासिरया जौनपुर ने पढ़ाई शिया जमा मस्जिद के प्रबंधक एवं समाजसेवी ए, एम डेज़ी ने सभी जनपद वासियों को ईद उल अजहा की मुबारकबाद पेश किया मौलाना महफुज़ुल हसन‌ खां ने नमाज़े  ईदुल अज़हा का ख़ुत्बा देते हुए ईदुल अज़हा की अहमियत पर रोशनी डाली उन्होंने कहा कि ईदुल अज़हा मुसलमानों को कुर्बानी और इन्सानियत का पैग़ाम देता है हम सबको लोगों के कल्याण के लिए हमेशा तैयार रहना चाहिए उन्होंने इस मौके पर देशवासियों को ईदुल अज़हा की मुबारकबाद दी,और मिल्लत और देश की खुशहाली के लिए मख़्सूस दुआ की ईदगाह सदर इमामबाड़ा बेगमगंज में ‌दूसरी नमाजे ईदुल अज...

बकरीद इस्लामी पर्वों में दूसरा सबसे शुभ त्योहार है। INDIAN 24 CIRCLE NEWS

Image
बकरीद इस्लामी पर्वों में दूसरा सबसे शुभ त्योहार है।  जौनपुर में मुसलमान इस त्योहार को दोस्तों और परिवार के साथ मना रहे है । इस्लाम में बकरीद का खास महत्व है। बकरीद को ईद उल-अजहा भी कहा जाता है। इस दिन बकरे की कुर्बानी दी जाती है। इस्लाम में ईद उल-अजहा के दिन बकरे की कुर्बानी का विशेष महत्व बताया गया है। इस्लाम धर्म में बकरीद को बलिदान का प्रतीक माना जाता है। ऐसे में बकरीद काफी महत्वपूर्ण पर्व है।  जिले में मुस्लिम समुदाय के लोगो ने ईदगाह तथा मस्जिदों में नमाज अदा की । इस मौके पर मौलाना सफ़दर हुसैन ज़ैदी ने मुल्क में अमन सलामती की विशेष दुआ कराई उन्होंने लोगो से अपील किया कि मुल्क को मजबूत करने के लिए अपना योगदान दे एवं शासन प्रशासन की गाइडलाइन का सख्ती से पालन करे ।

पत्रकार नीरज सिंह के भाई की हादसे में हुई मौत, शोक में डूबा मीडिया जगत

Image
पत्रकार नीरज सिंह के भाई की हादसे में हुई मौत, शोक में डूबा मीडिया जगत फ़ाइल फोटो " पंकज सिंह"  जौनपुर। जनपद के वरिष्ठ छायाकार रहे स्व. महेन्द्र प्रताप सिंह के कनिष्ठ पुत्र एवं दैनिक जागरण लखनऊ के वरिष्ठ पत्रकार नीरज सिंह के अनुज पंकज सिंह 35 वर्ष की एक हादसे में मौत हो गयी। पंकज की मौत कानपुर में हुई जहां पोस्टमार्टम कराने के बाद शव को लेकर नगर के अलफस्टीनगंज में स्थित उनके आवास पर देर शाम लाया गया। पंकज की मौत रविवार की सुबह हो गयी थी जिसके बाद से परिवार में कोहराम मच गया था। वहीं उनके आवास पर लोगों का तांता भी लग गया। उनका अंतिम संस्कार नगर के राम घाट पर हुआ जहां तमाम राजनीतिकों, समाजसेवियों, अधिवक्ताओं, पत्रकारों आदि ने नम आंखों से पंकज को अंतिम विदाई दिया।

जौनपुर में आदि-गंगा ‘गोमती नदी’ के अस्तित्व को खतरा, नदी में गंदगी का अम्बार

Image
जौनपुर में आदि-गंगा ‘गोमती नदी’ के अस्तित्व को खतरा, नदी में गंदगी का अम्बार आदि-गंगा कही जाने वाली गोमती नदी आज अपने अस्तित्व की लड़ाई लड़ रही है। यहां गंदगी का अंबार लगा है। नदी किनारे घाट तो बन गये हैं, लेकिन गोमती की सफाई अबतक नहीं हो पायी है। पूर्वाचल की जीवन रेखा कही जाने वाली गोमती नदी आज तेजी से सूख रही है। कहीं पानी ने नदी का घाट छोड़ दिया है तो कहीं बीच तलहटी में रेत के लंबे-चौड़े टीले उभर आए हैं। पानी की जगह कचडा भर गए अगर इसे देखना है जौनपुर के विसर्जन घाट पर आना पड़ेगा जहां से आप इसका सुंदर दृश्य देख सकते है। गोमती नदी के अस्तित्व पर मंडराते खतरे को दूर करने के लिए भागीरथी प्रयास किए जाने की आवश्यकता है। सरकार नदियों की सफाई के लिए कई योजनाएं चलाती रहती है और इसके लिए प्रतिबद्धता भी जताती रही है। लेकिन जौनपुर में गोमती नदी की सफाई का बुरा हाल है। यहां गंदगी का अंबार लगा हुआ है। आदि-गंगा कही जाने वाली गोमती नदी के अस्तित्व पर अब खतरा मंडराने लगा है। यहां घाट तो बन गये हैं। लेकिन नदी की सफाई अभी तक नहीं हो सकी है। सूत्रों की माने तो केंद्र सरकार नदियों की सफाई के लिए नमामि गंगे...

*नंदोई ने बनाया जबरदस्ती अवैध संबंध, विवाहिता ने दर्ज कराई एफआईआर*

Image
नंदोई ने बनाया जबरदस्ती अवैध संबंध, विवाहिता ने दर्ज कराई एफआईआर जौनपुर।कोतवाली पुलिस ने विवाहित महिला की तहरीर पर ससुराल के आठ लोगों पर दहेज उत्पीड़न वी नंदोई द्वारा अश्लील हरकत का मामला दर्ज कराया है। सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि मोहल्ला मखदूमशाह अढन निवासी एक व्यक्ति ने अपनी पुत्री की शादी लगभग 3 वर्ष पूर्व मोहल्ला बलुआ घाट निवासी नजीर हुसैन के पुत्र सलमान शेख के साथ किया था। शादी में मिले दहेज से ससुराल के लोग संतुष्ट नहीं थे और वह लोग 5 लाख रुपए नगद और कार की मांग करने लगे। विवाहिता को लगातार प्रताड़ित करने लगे यह बात विवाहिता हमेशा अपने मायके वालों से बताती रही। इसी बीच विवाहिता का नंदोई जैगम अब्बास पुत्र तहजीबुल हसन जैदी सऊदी अरब से वापस आया और वह विवाहित पर हमेशा गंदी नियत रखता था और एक दिन मौका पाकर विवाहिता के साथ जबरदस्ती संबंध बनाया। विवाहित महिला ने इस बात को अपने ससुराल वालों को बताया तो वह लोग टाल मटोल कर गए। लेकिन जैसे उसका नंदोई सऊदी अरब वापस लौट गया वैसे ही ससुराल के लोगों ने उसे छोड़ देने दबाव बनाने लगे और उसे प्रताड़ित करने लगे। शिकायत मिलने पर की महिला को बं...

तीन तलाक देने व हलाल करने का दबाव बनाने पर पांच पर एफआईआर

Image
तीन तलाक देने व हलाल करने का दबाव बनाने पर पांच पर एफआईआर जौनपुर। कोतवाली पुलिस ने एक बार फिर तीन तलाक देने के बाद हलाला का प्रयास करने के मामले में महिला समेत पांच लोगों के खिलाफ एफ आई आर दर्ज किया है। इसी कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला ख्वाजगी टोला निवासिनी अंजुम निशा पुत्री स्वर्गीय मुजफ्फर अली का विवाह मुस्लिम रीति रिवाज से 2 जुलाई वर्ष 2015 को मोहम्मद वाजिद पुत्र मोहम्मद अयूब निवासी ताड़तला के साथ हुआ था। शादी वाले ही दिन ससुराल के लोग फ्रिज एसी डबल बेड आदि सामान दहेज में मांगने लगे। मायके वालों ने इतना सामान देने में असमर्थता बताया तो ससुराल वाले बिना विदाई कराए चले गए। कुछ दिन बाद से ही पति मायके में आकर रहने लगे। इसी बीच वह गर्भवती हो गई। ससुराल वाले जबरदस्ती मेरी इच्छा के विरुद्ध जबरदस्ती दवा देकर 6 मा का गर्भ गिरवा दिया। ससुराल वालों की हद तो तब हो गई जब 15 जून वर्ष 2024 को अपनी मां बहन भाई अन्य लोगों के साथ ससुराल जाकर विदाई की बात करने गए तो उसी समय इन लोगों के सामने पति मोहम्मद वाजिद ने एक बार में ही तीन बार तलाक तलाक तलाक बोलकर तलाक दे दिया। विवाहिता के साथ समझाने गए लोग इस ब...

बिना डिग्री के नर्सिंग होम चलाने वाले चिकित्सक समेत दो पर एफआईआर

Image
बिना डिग्री के नर्सिंग होम चलाने वाले चिकित्सक समेत दो पर एफआईआर जौनपुर।कोतवाली पुलिस ने क्षेत्र के रसूलाबाद में अवैध ढंग से चल रहे नर्सिंग होम के संचालक समेत मेडिकल स्टोर संचालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज किया है। सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि उपमुख्यमंत्री चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर डीके सिंह द्वारा 7 जून को प्रेम नर्सिंग होम वह रिसर्च सेंटर का निरीक्षण किया गया था। निरीक्षण के दौरान अस्पताल में लगभग 7 मरीज भर्ती पाए गए थे। इसके अलावा इस नर्सिंग होम में चलने वाला मेडिकल स्टोर भी अवैध ढंग से चल रहा था। इसके अलावा ऑपरेशन के सभी मरीज वह अस्पताल में जगह-जगह गंदगी का अंबार लगा रहने के साथ डॉक्टर द्वारा बिना डिग्री के मरीज का इलाज करना पाया गया। अस्पताल का संचालन सुनील कुमार गौतम पुत्र फुर्सत राम गौतम निवासी मुरारा थाना केराकत और मेडिकल स्टोर संचालक भानु प्रताप पुत्र फूलचंद भारती निवासी मंगतपुर थाना सरायख्वाजा जो बार-बार मना करने के बाद भी स्थान बदलकर नर्सिंग होम चलाना और किसी भी प्रकार डिग्री ना होना पाया गया। मुक्त चिकित्सा अधिकारी के आधार पर सुनील कुमार गौतम व भानु प्रताप गौतम के खिलाफ धा...