हिन्दुस्तान मानवाधिकार के उत्तर प्रदेश प्रभारी वकार हुसैन के नेतृत्व में पाँच सदस्यों की एक टास्क फोर्स यूनिट का गठन किया गया। Indian 24 Circle News
हिन्दुस्तान मानवाधिकार के उत्तर प्रदेश प्रभारी वकार हुसैन के नेतृत्व में पाँच सदस्यों की एक टास्क फोर्स यूनिट का गठन किया गया।
इस अवसर पर बैठक को संबोधित करते हुए जौनपुर न्यायलय के पूर्व दंडाधिकारी अब्बास हुसैन,, एहसास,, ने कहा" निःसंदेह मानवाधिकार उलंघन का सब से बड़ा कारण देश भर में व्याप्त भ्रष्टाचार है।शायद ही कोई विभाग इस घिनौने अपराध से सुरक्षित हो।स्थिति यह है कि विभाग के चपरासी ,बाबू से लेकर अधिकारी तक इस घिनौने कृत को अंजाम दे रहे है, और नैतिकता खो रहे है।आए दिन समाचार पत्रों में देखने को मिलता हैं कि एंटी करप्शन के अधिकारी,कही पुलिस,दरोगा को रंगे हाथ पकड़ा रहे हैं तो कहीं लेखपाल बाबू चकबंदी कर्मियों को दबोच रहे है,इस के बावजूद रिश्वत का चलन समाप्त होने के बजाय बढ़ता ही जा रहा है।
श्री अब्बास ने कहा, ऐसे में हिंदुस्तान मानवाधिकार की टास्क फोर्स एक सकारात्मक भूमिका निभा सकती है,यद्यपि भ्रष्टाचारी के सामने यह यूनिट नापसंद कार्य होगा,और किसी न किसी अंदाज में इस का विरोध अवश्य करेंगे।"
हिंदुस्तान मानवाधिकार टास्क फोर्स यूनिट के गठन की सूचना प्रशासन के शीर्ष अधिकारियों,पुलिस शिकारियों तथा अन्य विभागों को सोशल मीडिया और समाचार पत्रों द्वारा भेज दी जाएगी।
Comments