संदिग्ध अवस्था में अज्ञात युवक की हुई मौत। Indian 24 Circle News
संदिग्ध अवस्था में अज्ञात युवक की हुई मौत।
जौनपुर। शहर थाना कोतवाली क्षेत्र के पालीटेक्निक चौराहे के पास अचेतावस्था में मुंह से छांग निकलते हुए पड़े अज्ञात युवक उम्र लगभग 40 वर्ष की संदिग्ध अवस्था में मौत हो हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर नियमानुसार 72 घंटे के लिए जिला अस्पताल के मोर्चरी घर में रखवा दिया और आगे की कार्रवाई करने में जुट गई।
बताया जाता है कि मंगलवार तीसरे पहर पालीटेकनिक चौराहे के पास मुंह से झाग निकलता हुआ अचेतावस्था में पड़े युवक को देखकर स्थानीय लोगों ने उसे जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सक ने उसे देखकर मृत घोषित कर दिया। मृतक प्रिंटेड तौलिया और बनियान सफेद रंग की पहने हुए हैं।
Comments