कांग्रेस नेता के प्रयास से बदला गया जर्जर केबल। Indian 24 Circle News

कांग्रेस नेता के प्रयास से बदला गया जर्जर केबल |

जौनपुर। ग्राम मानी कलां पूरब तरफ मोहल्ला भुनास मे जो बिजली की सप्लाई के लिए केबल लगाया गया था वह 70mm का था जो काफी जर्जर हो गया था लोड नही ले पा रहा था रोजाना पिघल कर गिर जाता था _ भीषण गर्मी मे उपभोक्ता काफी परेशान थे इस समस्या को कांग्रेस के नेता व सेन्ट्रल पीस कमेटी सदस्य साकिब सिद्दीकी ने देखा और जनता ने उन्हे अवगत भी कराया तो कांग्रेस नेता साकिब ने डीएम साहब से मुलाकात किया और इस समस्या को उन्हे अवगत कराया तो डीएम साहब ने बिजली के उच्चाधिकारियो को आदेश दिया कि पूरब तरफ भुनास का केबल बकरीद त्योहार से पहले तत्काल मे बदल दिया जाए और उसकी क्षमता 120mm कर दी जाए तो बिजली के अधिकारियों ने डीएम साहब के आदेश का पालन करते हुए जर्जर केबल के स्थान पर नया केबल 120mm का लगा दिया जिस से उपभोक्ताओं की समस्या खत्म हुई उन्हे अच्छी बिजली और अच्छे वोल्टेज मिलने लगे उपभोक्ताओं ने डीएम साहब और बिजली अधिकारियों और कांग्रेस नेता साकिब का बहुत बहुत धन्यावाद अदा किया और खुशी का इजहार व्यक्त किया |

Comments

Popular posts from this blog

युवक पर दबंगों ने चाकू से किया जानलेवा हमला, हालत गंभीर

जौनपुर के हमाम दरवाजा में युवक की संदिग्ध मौत, फांसी लगाकर की आत्महत्या या हत्या की गुत्थी ?