पत्रकार नीरज सिंह के भाई की हादसे में हुई मौत, शोक में डूबा मीडिया जगत
पत्रकार नीरज सिंह के भाई की हादसे में हुई मौत, शोक में डूबा मीडिया जगत
फ़ाइल फोटो " पंकज सिंह" |
जौनपुर। जनपद के वरिष्ठ छायाकार रहे स्व. महेन्द्र प्रताप सिंह के कनिष्ठ पुत्र एवं दैनिक जागरण लखनऊ के वरिष्ठ पत्रकार नीरज सिंह के अनुज पंकज सिंह 35 वर्ष की एक हादसे में मौत हो गयी। पंकज की मौत कानपुर में हुई जहां पोस्टमार्टम कराने के बाद शव को लेकर नगर के अलफस्टीनगंज में स्थित उनके आवास पर देर शाम लाया गया। पंकज की मौत रविवार की सुबह हो गयी थी जिसके बाद से परिवार में कोहराम मच गया था। वहीं उनके आवास पर लोगों का तांता भी लग गया। उनका अंतिम संस्कार नगर के राम घाट पर हुआ जहां तमाम राजनीतिकों, समाजसेवियों, अधिवक्ताओं, पत्रकारों आदि ने नम आंखों से पंकज को अंतिम विदाई दिया।
Comments