पुलिस ने गाड़ियों में लगे काली फिल्म और हूटर सायरन व प्रेशर हॉर्न उतरवाया
पुलिस ने गाड़ियों में लगे काली फिल्म और हूटर सायरन व प्रेशर हॉर्न उतरवाया
जौनपुर। अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शैलेन्द्र कुमार सिहं द्वारा क्षेत्राधिकारी मछलीशहर व प्रभारी निरीक्षक मछलीशहर व थानाध्यक्ष पवारा व थाना प्रभारी मुंगराबादशाहपुर के साथ टोल प्लाजा कुंवरपुर पवारा के पास संदिग्घ व्यक्तियों व संदिग्ध वाहनों की सघन चेकिंग करते हुए गाड़ियों में लगे काली फिल्म और हूटर सायरन व प्रेशर हॉर्न उतरवाया गया है।
Comments