विद्युत बिल जमा करने वाले बाबू की हटधर्मी से उपभोगता परेशान। Indian 24 Circle News
विद्युत बिल जमा करने वाले बाबू की हटधर्मी से उपभोगता परेशान
जौनपुर।।शहर कोतवाली के ठीक सामने विद्युत कार्यालय पर विद्युत बिल निकलवाने एवं बिल जमा करने जाने वाले उपभोगताओ से बाबू द्वारा पहले कहां जाता है कि मशीन का कागज खत्म हो गया है। इसलिए मैं बिल निकालने एवं जमा करने में असमर्थ हूं। बाबू द्वारा इस सूरत में कहा जाता है कि अगर पेपर लेकर आवो तो बिल भी निकल जाएगी और बकाया राशि भी जमा कर दी जाएगी। उपभोक्ता बाबू की शर्तों को मानते हुए पेपर लेकर आता है तो काउंटर एवं कक्ष में ताला लगाकर बाबू गायब हो जाते हैं ।जिसके चलते प्रतिदिन लगभग 50 की संख्या में बिजली का बिल जमा और बिल निकलवाने के लिए आआने वाले उपभोक्ताओं को विभिन्न प्रकार की कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। लेकिन बाबू है कि अपनी हटधर्मी से बाज नहीं आ रहा है जिसकी लोग आपस में काफी चर्चा करते हुए कहते हैं कि एक तो समय से मीटर रीडर बिजली का बिल निकाल कर नहीं देता है उसके बावजूद स्वयं के ऊपर बकाया न हो इसके कारण उपभोक्ता राषि जमा काउंटर पहुंचकर यह चाहता हैं कि समय से बिजली का बिल जमा कर दें ताकि इस कर्ज से किसी तरह बचा जा सके।लेकिन बकाया जमा करने वाले काउंटर के बाबू की मनमानी और हटधर्मी से उपभोक्ताओं के ऊपर बिजली के बिल का बकाया बढ़ जाने का हमेशा खौफ बना रहता है। जिसके कारण उपभोक्ता काफी परेशान रहते हैं।
विद्युत प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा समय-समय पर विभिन्न प्रकार की इस्कीम भी इसी लिए चलाई जाती हैं ताकि उपभोक्ताओं द्वारा समय से विद्युत बिल का भुगतान कर दिया जाए और उनके ऊपर किसी भी तरह से बिजली के बिल के बकाये का बोझ ना पड़े ।लेकिन ठीक इसके उलट काउंटर बाबू द्वारा कार्य किया जा रहा है जिसकी कोई सुद लेने वाला दूर-दूर तक कोई नजर नहीं आता कि ऐसे लापरवाह बाबू के ऊपर ऐसी कार्रवाई की जाए कि वह अपने कार्य के प्रति पूरा ईमानदार होकर उपभोक्ताओं की कठिनाइयों को समझते हुए अपने दायित्व का निर्वहन करें जिससे उपभोक्ताओं को बिजली से संबंधित किसी भी समस्या से दो-चार होना ना पड़े ।संबंधित अधिकारियों का इस समस्या की ओर ध्यान आकृष्ट कराया गया है ताकि अति शीघ्र समाधान हो सके और बिजली उपभोक्ताओं को बिजली का बिल निर्धारित समय पर बकाया राशि जमा करने की सहूलियत हो।
Comments