बाइक सवार भाई की मौत, बहन घायल। Indian 24 Circle News
बाइक सवार भाई की मौत, बहन घायल।
जौनपुर। थाना लाइन बाजार क्षेत्र के शिवापार गांव निवासी विकास कश्यप उम्र लगभग 22 वर्ष पुत्र स्वर्गीय विनय कश्यप अपनी बहन निशा कश्यप उम्र लगभग 30 पत्नी राजन कश्यप शुक्रवार रात्रि बाइक से उजाला हॉस्पिटल ख़ाना देकर वापस घर जा रहा था। जैसे ही ब्रिज पार करके पारिवारिक ढाबा पहुंचा था की मड़ियांहू की तरफ से आ रही ट्रक से भिड़त हो गई। नतीजतन दोनो को गंभीर चोटे आई।स्थानीय लोगों ने 108 नंबर एंबुलेंस कर्मचारी की मदद से दोनों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया यहां पर चिकित्सक ने विकास कों देखकर मृत्यु घोषित कर दिया। जब की निशा का उपचार जिला अस्पताल में चल रहा। सूचना पर पहुंची पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पंचनामाभर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
Comments