महिला सिपाही संग रंगरलिया मनाने के जुर्म मे डिप्टी SP को डिमोट करते हुए सिपाही बनाया गया। Indian 24 Circle News
महिला सिपाही संग रंगरलिया मनाने के जुर्म मे डिप्टी SP को डिमोट करते हुए सिपाही बनाया गया।
UP मे उन्नाव जिले के होटल में कुछ दिन पहले महिला सिपाही संग रंगरलियां मनाने वाले।
(CO बीघापुर पद पर तैनात रहे )डिप्टी SP कृपाशंकर कन्नौजिया को डिमोट किया गया। वे होटल मे रंगे हाथ पकडे गए थे। इसकी वीडियो भी आई थी। जांच के बाद अब उन्हें प्रथम पद कांस्टेबल पर वापस भेजा गया। गोरखपुर PAC में बतौर कांस्टेबल नई पोस्टिंग मिली है।ADG प्रशासन के इस निर्णय के बाद अब 26 वी वाहिनी PAC के सेनानायक क़ी तरफ से इस आशय का बाकायदा आदेश भी जारी कर दिया गया है।
Comments