जौनपुर में युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत। Indian 24 Circle News

जौनपुर में युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत।

घर के अंदर मिला शव, बदबू आने पर पड़ोसियों ने पुलिस को किया फोन। 

स्थानीय कोतवाली क्षेत्र में युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। उसका शव घर के अंदर पड़ा मिला। जब घर से दुर्गंध आने लगी तो लोगों को जानकारी हुई। स्थानीय लोगों ने अंदर जाकर देखा तो शव पड़ा था। इसके बाद लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मौत का कारण जानने के लिए पंचनामा भरकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। मामला शहर कोतवाली क्षेत्र के भौराजीपुर मोहल्ले का है। यहां का रहने वाला अमित कुमार मिश्रा उर्फ गुड्डू (40) पुत्र सर्वजीत मिश्रा कई दिन से लोगों को नजर नहीं आया। अचानक गुरुवार को लोगों को उसके कमरे से दुर्गंध आई तो उन्होंने पुलिस को जानकारी दी। पुलिस ने पहुंच कर घर का दरवाजा खुलवाकर अंदर देखा तो अमित मिश्रा का शव पड़ा था। पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और आगे की कार्रवाई करने में जुट गई। अमित मिश्रा अपनी पत्नी के साथ घर में रहता था। इस समय उसकी पत्नी मायके गई हुई थी। स्थानीय लोगों ने उसकी पत्नी को अमित मिश्रा के बारे में सूचना दे दी है।

कोतवाल मिथलेश मिश्रा ने कहा कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। मामले की जांच की जा रही है।

Comments

Popular posts from this blog

संदिग्ध परिस्थितियों में युवक का शव पेड़ से लटकता मिला, इलाके में सनसनी

आईपीएस अधिकारी की पहली ड्यूटी पर जाते समय सड़क दुर्घटना में मौत

राज्य मंत्री गिरीश चंद्र यादव पर आय से अधिक संपत्ति के आरोप, जांच की मांग