जिला अस्पताल की एम्बुलेंस बनी सवारी वाहन, झाड़फूक करवाने के लिए पहुंची बरसठी
जिला अस्पताल की एम्बुलेंस बनी सवारी वाहन, झाड़फूक करवाने के लिए पहुंची बरसठी
जौनपुर। जिला सदर अस्पताल की यात्रियों से भरी एम्बुलेंस झाड़फूक के लिए विकासखंड बरसठी के दंताव गांव में पहुंच गई। इस दौरान कुछ लोगों ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। इसे लेकर लोगों में तरह तरह की चर्चाएं हो रही हैं। बताया जा रहा है कि एंबुलेंस सदर जौनपुर से यात्रियों को लेकर बरसठी के दंताव गांव में झाड़ फूंक करवाने के लिए महिलाओं और पुरुषों को लेकर आई है। जिसमें चार महिलाएं और साथ में वाहन से उतरते दो पुरुष हैं, जो पीछे गेट से बाहर आते दिखाई दे रहे हैं। गांव के लोगों से पता चला कि यह एंबुलेंस किसी मरीज को नहीं बल्कि किराए पर यात्रियों को ढोने का काम कर रही है। वीडियो बनाने वाले लोगों ने जब ड्राइवर से पूछा की आखिर एंबुलेंस से सवारी किसके कहने पर लाद रहे हो। इस पर उसने वीडियो बंद करने के लिए फोन की ओर झपटा और अपनी कमियों को छिपाने का प्रयास किया।
Comments