Posts

Showing posts from August, 2024

2 सितम्बर सोमवार को 20 घंटे बिजली आपूर्ति रहेगी बांधित | Indian 24 Circle News

Image
2 सितम्बर सोमवार को 20 घंटे बिजली आपूर्ति रहेगी बांधित। जौनपुर दिनांक 02/09/2024 को सुबह 10 बजे से 03/09/2024 को सुबह 6 बजे तक 33/11 के वी विद्युत उपकेंद्र सिपाह में 2024:2025 बिजनेस प्लान के अंतर्गत पावर ट्रांसफार्मर की क्षमता वृद्धि 5 एम बी ए से 10 एम वी ए होना सुनिश्चित किया गया है। जिसके कारण संबंधित क्षेत्र, सिपाह, बल्लौच टोला, भवराजीपुर, ख्वाजादोस्त, खासनपुर, मचरहट्टा, बागअरब, चाचकपुर, सोनवर्षा, पचहटिया, नमामि गंगे फीडर, एवम, टाउन न 3 मानिक चौक, रासमंडल , चकप्यारली, होटल रिवर व्यू, एवम शाही किला, रोड पर विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। एवम उपभोक्ताओं की असुविधा के लिए 33/11 के वी विद्युत उपकेंद्र अहियापुर से कुछ समय अंतराल के बीच संबंधित क्षेत्र की लाइन बीच बीच में अहियापुर उपकेंद्र से फीडरो की विद्युत आपूर्ति की जाएगी। अधिशाषी अभियंता वि०वि०खंड तृतीय ने सभी सम्मानित विद्युत उपभोक्ताओं से अपील की है कि इस बीच समय में अपना विशेष सहयोग प्रदान करें।

24 सफर नगर के मखदूम शाहअढ़न में निकला कदीम जुलूस अलम ताबूत व ज़ुलजनाह।

Image
24 सफर नगर के मखदूम शाहअढ़न में निकला कदीम जुलूस अलम ताबूत व ज़ुलजनाह। जौनपुर नगर के मखदूम शाह अढ़न वसीम जाफरी के मकान नियर फखरुल हसन चौक से 24 सफर का कदीम जुलूस अंजुमन जाफरी के नेतृत्व में शहर की मुकामी अंजुमने अपने कदीम रास्ते से होते हुए इमामबाड़ा कल्लू मरहूम में जाकर समाप्त हुआ इससे पूर्व मजलिस का आगाज तिलावते कलाम पाक से जावेद रिज़वी ने किया शोज़ ख्वानीनी अली काविश व उनके हमनवा ने पढ़ा पेशख्वानी एहतेशाम जौनपुरी, वसीम जौनपुरी, मेहंदी सिराजी़ ने किया मजलिस को मौलाना शाने आलम ने खेताब करते हुए कर्बला के शहीदों की दास्तां बयां की जिसके बाद शबीहे ताबूत,अलम ज़ुलजनाह बरामद हुआ अंजुमन जाफरी ने नौहा व मातम करते हुए जुलूस को इमामबाड़ा कल्लू मरहूम ले। गयी जहां मास्टर सुहेल जैदी ने तकरीर कर कर्बला के वाकये को बयां किया संचालन जो़हैब जैदी ने किया आभार वसीम जाफरी ने किया

पुलिस भर्ती की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए बड़ी खुशखबरी | Indian 24 Circle News

Image
पुलिस भर्ती की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए बड़ी खुशखबरी वर्तमान में चल रही 60,244 पदों की भर्ती परीक्षा के बाद जल्द ही 40,000 पुलिसकर्मियों की भर्ती निकाली जाएगी उत्तर प्रदेश पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार ने हाल ही में एक बड़ा ऐलान करते हुए कहा है कि राज्य में चल रही पुलिस भर्ती देश की सबसे बड़ी भर्ती परीक्षा है, जल्द ही 1 लाख से अधिक पुलिस भर्ती की जाएगी उन्होंने कहा कि एक से डेढ़ साल के भीतर इन सभी नए पुलिसकर्मियों की ट्रेनिंग पूरी करके उन्हें कानून व्यवस्था संभालने के लिए तैनात किया जाएगा. इस तरह उत्तर प्रदेश पुलिस को एक लाख नए पुलिसकर्मियों की ताकत मिलेगी

एसपी ने राजकीय पालीटेक्निक कालेज के किया निरीक्षण | Indian 24 Circle News

Image
एसपी ने राजकीय पालीटेक्निक कालेज के किया निरीक्षण जफराबाद।क्षेत्र के राजकीय पालीटेक्निक कालेज जगदीशपुर में पुलिस परीक्षा केंद्र का एसपी अजय पाल शर्मा ने औचक निरीक्षण किया।उन्होंने मौके पर पहुंचकर नकलविहीन परीक्षा के लिये विशेष दिशा निर्देश दिया।इस दौरान उन्होंने केंद्र व्यवस्थापक को भी आवश्यक निर्देश दिया।

एक ही रात चोरों ने दो घरों को बनाया निशाना, जांच में जुटी पुलिस | Indian 24 Circle News

Image
केराकत में चोर बेखौफ होकर चोरी की घटना को दे रहे अंजाम, पुलिस बेखबर एक ही रात चोरों ने दो घरों को बनाया निशाना, जांच में जुटी पुलिस नगदी सहित लाखों के सामान पर फेरा हाथ, ग्रामीणों में भय का माहौल केराकत, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत तरियारी गांव में बीती रात हौसला बुलंद अज्ञात चोरों ने दो घरों का ताला तोड़कर नगदी सहित लाखों रुपए के जेवरात लेकर चंपत हो गये। सूचना पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुटी। गौरतलब है कि छोटे लाल पुत्र स्व. शंखी राम रोज की भांति खाना खा कर परिवार समेत सो गए। आधी रात बाद चोर घर में घुसकर गोदरेज आलमारी व पेटी में रखे दो सोने की कान बाली, एक नाक की फुरकी, दो जोड़ी पायल, चार मीना, एक चांदी का सिक्का समेत नगदी सात हजार रुपये लेकर फरार हो गये। वहीं बगल के रेशमा देवी पत्नी लालता प्रसाद के घर के दरवाजे का ताला तोड़कर चोर घर में रखे कान की झाली, एक जोड़ी पायल, एक जोड़ी अंगूठी समेत नगदी 10 हजार रुपये लेकर फरार हो गये। सुबह जब भुक्तभोगी की नींद खुली तो दरवाजे का ताला टूटा देख चोरी होने का अंदेशा हुआ। आनन-फानन में घर के अंदर जाकर देखा तो समान बिखरा पड़ा हुआ है और म...

किताब निकालते समय आलमारी से किशोरी को सर्प ने काटा, हुई मौत | Indian 24 Circle News

Image
किताब निकालते समय आलमारी से किशोरी को सर्प ने काटा, हुई मौत। जौनपुर। थाना मुंगराबादशाहपुर क्षेत्र में आलमारी से किताब निकालने गई किशोरी को रात सांप ने डस लिया। जिससे उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई।  उक्त थाना क्षेत्र के छनेहता गांव निवासी 14 वर्षीय खुशी पाल पुत्री सुरेंद्र पाल बीती रात करीब 8 बजे पढ़ने के लिए आलमारी से किताब निकाल रही थी। उसी दौरान आलमारी में बैठे सांप ने उसे डस लिया और वह अचेत होने लगी। परिजनों को जैसे ही जानकारी हुई उसे इलाज हेतु प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले आए। यहां पर प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर हालत देख चिकित्सक ने बेहतर इलाज हेतु जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जहां देर रात उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। मौत की जानकारी होते ही परिवार में कोहराम मच गया। वह सराय चौहान में स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय में कक्षा 8 की छात्रा थी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस आवश्यक कार्यवाही में जुट गई ।

जौनपुर अपडेट जिला जज नें हत्या के मामले में आशुतोष सिंह जमैथा को दोषमुक्त किया, समर्थको में ख़ुशी की लहर | Indian 24 Circle News

Image
हत्या के मामले मे आशुतोष सिह जमैथा हुए दोषमुक्त समर्थको मे खुशी की लहर। जौनपुर। सन् 2004 मे फतेहगंज बाजार मे साजिद हमीद की हत्या के मामले मे आरोपी बनाये गये आशुतोष सिह निवासी जमैथा इनकी माता जी सिरकोनी ब्लाक प्रमुख रह चुकी है आज हत्या मामले की सुनवाई जिला जज कर रहे थे पूरे मामले की सुनवाई के बाद जिला जज की कोर्ट ने आशुतोष सिह को निर्दोष पाते हुए इन्हे दोषमुक्त करने का आदेश जारी कर दिया पूर्व सासद धन्नजय सिह के करीबी माने जाते है आशुतोष सिह यह फैसला आने के बाद लोगो मे खुशी का माहौल है टी डी कालेज नेता रहे नवीन सिह ने इस जीत खुशी जाहिर की और कहा कि जीत हमेशा सत्य की होती है और उन लोगो को कोर्ट पर पूरा भरोसा था

रोहिंग्या व बांग्लादेशियों को किया जाय देश से बाहर। संदीप जोगी | Indian 24 Circle News

Image
रोहिंग्या व बांग्लादेशियों को किया जाय देश से बाहर। संदीप जोगी जौनपुर। में आए रोहिंग्या व बांग्लादेशियों द्वारा आए दिन चोरी व जानलेवा हमला से परेशान होकर आजाद सनातन सेना के संस्थापक अध्यक्ष  संदीप पाण्डेय "जोगी"  के नेतृत्व में प्रतिनिधि मण्डल सर्वप्रथम  जिलाधिकारी  को संबोधित ज्ञापन  सिटी मजिस्ट्रेट  तत्पश्चात  पुलिस अधीक्षक जौनपुर को संबोधित ज्ञापन पुलिस अधीक्षक नगर के माध्यम से इस आशय से दिया गया कि नगर क्षेत्र में अवैध तरीके से रह रहे रोहिंग्या व बंग्लादेशियों जो कि भीख मांगने व कूड़ा उठाने का कार्य करते हुए चोरी जैसी घटना को अंजाम देते हैं, मना करने पर जान लेवा हमला भी करते हैं।  ऐसे लोगों के खिलाफ आजाद सनातन सेना जिलाधिकारी व  पुलिस अधीक्षक से मांग करती है कि इनको चिन्हित करते हुए, इनके आधार कार्ड, राशनकार्ड या जो प्रमाणपत्र बने हैं उनका गहनता से जांच हो, अगर फर्जी मिलते हैं तो कठोर कार्यवाही करते हुए जिले से बाहर निकाला जाए। हाल में ही हुए 2 घटनाओं का भी जिक्र किया गया। ज्ञापन देने वालों में आजाद सनातन सेना के साथ जनपद के 12 - 15 सामाज...

फूलचंद पांडेय बने थाना कोतवाली क्षेत्र सराय पोखता पुलिस चौकी प्रभारी | Indian 24 Circle News

Image
फूलचंद पांडेय बने थाना कोतवाली क्षेत्र सराय पोखता पुलिस चौकी प्रभारी।  जौनपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय पाल शर्मा ने चौकी प्रभारी सराय पोखता का तबादला पुलिस लाइन में कर दिया है। रविवार शाम पुलिस अधीक्षक ने सराय पोखता पुलिस चौकी प्रभारी रहे राजेश कुमार सिंह का तबादला पुलिस लाइन में करने के बाद उनके स्थान पर लाइन बाजार थाने पर तैनात रहे फूलचंद पांडेय को शहर की महत्वपूर्ण पुलिस चौकी का प्रभारी बनाया है। बता दें श्री पांडेय वर्ष 2015 बैच के सब इंस्पेक्टर है। हालांकि चौकी प्रभारी रहे राजेश कुमार सिंह का कार्यकाल लगभग 8 माह काफी संतोषजनक रहा है।

जिला सूचना अधिकारी के आवास पर लाखों की चोरी, सुरक्षा व्यवस्था पर उठ रहे सवाल | Indian 24 Circle News

Image
जिला सूचना अधिकारी के आवास पर लाखों की चोरी, सुरक्षा व्यवस्था पर उठ रहे सवाल। जौनपुर। जिला सूचना अधिकारी मनोकामना राय के सरकारी आवास, जो कि जज कॉलोनी के बगल में स्थित ट्रांसिट हॉस्टल में है, बीती रात एक बड़ी चोरी की वारदात सामने आई। चोरों ने आलमारी का लाकर तोड़कर लाखों रुपये की चोरी कर ली। हैरानी की बात यह है कि इस ट्रांजिट हॉस्टल के आस-पास जज, एसडीएम, एपीओ और अन्य अधिकारी रहते हैं, फिर भी इस तरह की घटना ने सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।  घटना स्थल से कुछ ही दूरी पर मियापुर पुलिस चौकी स्थित है, लेकिन यहां रहने वाले अधिकारियों का आरोप है कि पुलिस की ओर से कभी भी गश्त नहीं की जाती, जिसके चलते यह घटना घटी है। चोरी की इस घटना ने प्रशासनिक सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोल दी है और स्थानीय अधिकारियों में भय और असुरक्षा का माहौल पैदा कर दिया है। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है, लेकिन इस चोरी ने क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए। 

कहीं सुपुर्द ए ख़ाक तो कहीं सुपुर्द ए आब किये गये ताजिये .. | Indian 24 Circle News

Image
अब्बास का नारा है दरिया है हमारा"...ग़मगीन माहौल में मनाया गया शहीदाने क़रबला का चेहलुम। कहीं सुपुर्द ए ख़ाक तो कहीं सुपुर्द ए आब किये गये ताजिये .. जौनपुर। क़र्बला के शहीदों का चेहलुम जिले में सोमवार को ग़मगीन माहौल में अकीदत के साथ मनाया गया। इस मौके पर जगह-जगह मजलिसें आयोजित हुई, जिसके बाद इमाम चौकों पर रखे गये ताज़िये, शबीहे तुर्बत, अलम, ज़ुललजनाह के साथ जुलूस क़रबला पहुंचा, जहां गंजे शहीदों में ताज़ियों को सुपुर्द-ए-ख़ाक किया गया। नगर में मुफ्ती मोहल्ला मौला अली घाट और मोहल्ला कटघरा,में बअनुसार ताज़िये का जुलूस निकालकर नौहा मातम करती हुई अंजुमनों ने तुरबत व ताजियों को सुपुर्द-ए-आब किया। नगर के मुफ्ती मोहल्ला में गोमती नदी के मौला अली घाट पर ताजियों को सुपुर्द-ए-आब किया गया। नगर के मुफ्ती मोहल्ला का जुलूस गोमती नदी के मौला अली घाट पर स्थित इमाम बारग़ाह से अंजुमन सज्जादिया के नेतृत्व में जुलस निकाला गया। इसके पूर्व मौलाना महफुज़ुल हसन खां ने मजलिस को खेताब करते हुए कहा कि क़र्बला में हज़रत इमाम हुसैन व उनके 71 साथियों की शहादत के बाद यज़ीदी हुकूमत ने उनके परिवार पर ज़ुल्म ढाये यहां तक की महिलाओ...

18 सफर मुल्ला टोले का ऐतेहासिक जुलूस-ए-चादर सकुशल सम्पन्न | Indian 24 Circle News

Image
18 सफर मुल्ला टोले का ऐतेहासिक जुलूस-ए-चादर सकुशल सम्पन्न। जौनपुर। नगर के मोहल्ला मुल्ला टोला में ऐतिहासिक इस्लामी हिजरी के अनुसार 18 सफर का जुलूस ए चादर अंजुमन हैदरिया के तत्वावधान में पूर्व के भांति इस वर्ष भी पत्थर वाली मस्जिद से उठाया गया जिसमें फन ए सिपहगरी के अखाड़ों ने करतब दिखाए और नात ख्वां अंजुमनों ने नात व मनकबत के अशआर प्रस्तुत किये। जुलूस अपने क़दीमी रास्तों से होता हुआ रौज़ा मुल्ला टोला पर पहुंचकर जलसा ए सीरतुन्नबी स अ व व जुलूस ए मदहे सहाबा एवं ऑल यूपी तरही नज़्म ख़्वानी की शक्ल में परिवर्तित हो गया।  जलसे की अध्यक्षता हाजी अफ़ज़ाल अहमद सिद्दीक़ी ने किया और मुख्य अतिथि के रूप में मरकज़ी सीरत कमेटी के अध्यक्ष सद्दाम हुसैन एडवोकेट उपस्थित रहे। जलसे को संबोधित करते हुए जामिया हुसैनिया लाल दरवाज़ा के अध्यापक मौलाना आसिफ़ आज़मी ने हज़रत मोहम्मद स अ व की सीरत पर बयान किया। जलसे के बाद आल यूपी तरही नज़्म ख़्वानी का आयोजन किया गया जिसमें कुल 24 अंजुमनों ने शिरकत किया रात भर अंजुमनों ने कलाम पढ़कर श्रोताओं को मनमुग्ध कर दिया। प्रोग्राम का संचालन कमल जौनपुरी व यामीन सिद्दीक़ी ने संयुक्त रूप से...

शीराज़े हिन्द का ऐतिहासिक चेहल्लुम सम्पन्न | Indian 24 Circle News

Image
शीराज़े हिन्द का ऐतिहासिक चेहल्लुम सम्पन्न। ऐतिहासिक चमत्कारी ताजिया व तुरबत से मन्नते मांगने व उतारने के लिए लोग उमड़े    जौनपुर (25 अगस्त 2024)  शीराज़े हिन्द जौनपुर का ऐतिहासिक व मोजिज़ी (चमत्कारी) चेहल्लुम शनिवार को ग़मगीन माहौल में शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुआ। इमामबाड़ा शेख़ मोहम्मद इस्लाम से उठा जूलूस बेगमगंज स्थित सदर इमामबाड़ा पहुंचा जहाँ ऐ हुसैन अलविदा की सदा के साथ नम आंखो से सभी ताजिये व तुरबत सुपुर्दे ख़ाक किये गए।  कार्यक्रम की शुरुआत शुक्रवार की रात इस्लाम चौक पर ताज़िया रखने से हुई। तत्पश्चात शब्बेदारी के आयोजनार्थ एक मजलिस हुई जिसकी समाप्ति पर अन्जुमनो ने नौहा व मातम अनवरत रूप से रात भर किया। तथा पूरे रात दिन लोग ताजिया से मन्नते मागते व उतारते रहे। भोर में पांच बजे एक मजलिस हुई जिसको बेलाल हसनैन ने पढ़ा, जिसके बाद आग से दहकती हुई ज़ंजीर का मातम अन्जुमन गुलशने इस्लाम (रजि.) ने किया। रात में संचालन सै अकबर हुसैन एडवोकेट ने किया। शनिवार को कार्यक्रम का आरम्भ दोपहर एक बजे मजलिस से हुआ, सोज़ख्वानी हुई व मरसियाख्वानी मुफ्ती शारिब मेहंदी ने किया। मजलिस ...

मिर्जापुर में कैबिनेट मंत्री के नाम पर साइबर ठगी | Indian 24 Circle News

Image
मिर्जापुर में कैबिनेट मंत्री के नाम पर साइबर ठगी: परिचितों से मांगा जा रहा मोबाइल नम्बर, फ्रॉड लिंक खोलने का बना रहा दबाव उत्तर प्रदेश में साइबर ठगों ने अब योगी आदित्यनाथ के कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल को भी निशाना बनाया है। ठगों ने मंत्री के नाम पर फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर उनके परिचितों से ठगी करने की कोशिश की है। लोगों को मैसेज भेजकर उनके मोबाइल नंबर मांगने के साथ ही फ्रॉड लिंक पर क्लिक करने के लिए कहा जा रहा है। इस मामले की जानकारी मिलने पर अपना दल (एस) के नेता दुर्गेश पटेल ने मंत्री आशीष पटेल को इस ठगी के बारे में अवगत कराया। उन्होंने मोबाइल के माध्यम से हो रहे इस गेम के बारे में मंत्री को सूचित किया और देहात कोतवाली पुलिस को लिखित तहरीर देकर फर्जी आईडी बनाने वाले अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की है। अपना दल (एस) के आईटी मंच के कार्यवाहक प्रदेश उपाध्यक्ष दुर्गेश सिंह पटेल ने देहात कोतवाली में दी गई तहरीर में लिखा है कि कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल के नाम से अज्ञात व्यक्तियों द्वारा फर्जी फेसबुक आईडी बना कर ठगी का प्रयास किया जा रहा है। इस आईडी से लोगों को मैसेज भेजा ज...

जौनपुर, मोहम्मद हसन पीजी कॉलेज में महिंद्रा फाइनेंस द्वारा कैंपस सिलेक्शन आयोजित | Indian 24 Circle News

Image
जौनपुर, मोहम्मद हसन पीजी कॉलेज में महिंद्रा फाइनेंस द्वारा कैंपस सिलेक्शन आयोजित।  मोहम्मद हसन पीजी कॉलेज के प्रांगण में महिंद्रा फाइनेंस कंपनी द्वारा कैंपस सिलेक्शन परीक्षा का आयोजन किया गया, जिसमें कुल 109 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। परीक्षा के बाद, 60 छात्र-छात्राओं ने कट-ऑफ को पूरा करते हुए इंटरव्यू के लिए क्वालिफाई किया। महिंद्रा फाइनेंस कंपनी के अधिकारियों द्वारा विभिन्न पदों के लिए चयन प्रक्रिया के तहत इन छात्र-छात्राओं का इंटरव्यू लिया गया। इस सिलेक्शन प्रक्रिया के दौरान कॉलेज के विद्यार्थियों में उत्साह और खुशी का माहौल देखा गया। पढ़ाई के दौरान ही नौकरी प्राप्त होना उनके लिए एक सुखद अनुभव रहा। इस कैंपस सिलेक्शन से विद्यार्थियों को न केवल करियर की दिशा में मार्गदर्शन मिला, बल्कि उनके आत्मविश्वास में भी वृद्धि हुई। कॉलेज प्रशासन और महिंद्रा फाइनेंस के संयुक्त प्रयासों से यह आयोजन सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ।

तिलकधारी स्नातकोत्तर महाविद्यालय, जौनपुर के अंग्रेजी विभाग में नव प्रवेशी छात्रों हेतु तीन दिवसीय अभिविन्यास कार्यक्रम (ओरिएंटेशन प्रोग्राम) संपन्न

Image
तिलकधारी स्नातकोत्तर महाविद्यालय, जौनपुर के अंग्रेजी विभाग में नव प्रवेशी छात्रों हेतु तीन दिवसीय अभिविन्यास कार्यक्रम (ओरिएंटेशन प्रोग्राम) संपन्न महाविद्यालय के अंग्रेजी विभाग द्वारा स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम के नव प्रवेशी छात्रों हेतु दिनांक 20 से 22 अगस्त 2024 तक तीन दिवसीय अभिविन्यास कार्यक्रम (ओरिएंटेशन प्रोग्राम) का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का प्रमुख उद्देश्य नए छात्रों को महाविद्यालीय वातावरण में सहजता पूर्वक ढ़ालना और उन्हें अनुशासन पूर्वक अध्ययन करने हेतु अभिप्रेरित करना था। कार्यक्रम में स्नातकोत्तर प्रथम वर्ष के साथ-साथ स्नातकोत्तर द्वितीय व स्नातक तृतीय वर्ष (अंग्रेजी) के छात्रों ने भी सहभागिता की। कार्यक्रम के प्रथम दिन महाविद्यालय के प्राणि विज्ञान विभाग के प्रो. एस. के. वर्मा ने मुख्य वक्ता के रूप में छात्रों को संबोधित किया। अपने उद्बोधन में उन्होंने आधुनिक दौर में तेजी से हो रहे जीवन के विविध क्षेत्रों में बदलावों की तरफ छात्रों का ध्यान आकृष्ट किया। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि ज्ञान प्राप्ति के परंपरागत माध्यमों की तुलना में आज बहुत सारे माध्यम सुलभ हो गए हैं और छात्र...

पत्रकार का मोबाइल छीन कर अधीक्षण अभियन्ता क्या छुपाना चाह रहे हैं ? Indian 24 Circle News

Image
पत्रकार का मोबाइल छीन कर अधीक्षण अभियन्ता क्या छुपाना चाह रहे हैं ?  जौनपुर। हुसैनाबाद हाइडिल पर लाइन मैन संगठन के धरना प्रदर्शन को कवरेज करने गए। वरिष्ठ पत्रकार आशीष श्रीवास्तव का मोबाइल छीनकर अधीक्षण अभियंता आखिर अपनी वह कौन सी कमी है जिसको छुपाने के लिए इतना बड़ा कदम उठाया लिया है। और खबर कवरेज कर रहे पत्रकार का मोबाइल तक उन्हें छीनना पड़ गया। यह उन पर एक सवालिया निशान है।अधीक्षण अभियंता पर यह आरोप है कि उन्होंने समाचार कवरेज के दौरान पत्रकार के हाथों से मोबाइल को छीन लिया। इस घटना ने पत्रकारिता की स्वतंत्रता और अधिकारों पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। पत्रकार समुदाय में इस घटना को लेकर गहरा आक्रोश है। और मामले की उचित जांच और कार्रवाई की मांग की जा रही है।

मजलिसे बरसी सैय्यद शमशीर हसन ज़ैदी 22 अगस्त को। Indian 24 Circle News

Image
मजलिसे बरसी सैय्यद शमशीर हसन ज़ैदी  22 अगस्त को। जौनपुर,नगर स्थित शेख इस्लाम मरहुम इस्लाम चौक बाज़ार बुआ में मजलिसे बरसी का आयोजन किया गया है जिसमे सबसे पहले सोज़ख्वानी शेख़ रबी हसन वा‌ हमनवा करेगे पेशख़्वानी तनवीर जौनपुरी वा एहतेशाम जौनपुरी करेगे मजलिस को‌ खि़ताब करेगे मौलाना गुलाम रसूल नूरी साहब जम्मू-कश्मीरी बाद खत्म मजलिस अ़जुमन असग़रिया नौहा वा मातम करेगी। 

आरक्षण के साथ खिलवाड़ बर्दाश नहीं किया जायेगा :अरविन्द पटेल | Indian 24 Circle News

Image
आरक्षण के साथ खिलवाड़ बर्दाश नहीं किया जायेगा :अरविन्द पटेल जौनपुर-जिला मुख्यालय पर सरदार सेना सामाजिक संगठन के जिलाध्यक्ष अरविन्द कुमार पटेल के नेतृत्व में राष्ट्रपति को नामित पांच सूत्रीय ज्ञापन नगर मजिस्ट्रेट इन्द्र नंदन सिंह को सौंपा गया| ज्ञापन सौपने के दौरान जिलाध्यक्ष ने यह मांग किया कि एससी,एसटी एवं ओबीसी आरक्षण में वर्गीकरण एवं कृमिलेयर को लेकर विदित हो कि हाल ही में मा.सुप्रीम कोर्ट द्वारा एससी,एसटी के आरक्षण में बंटवारे तथा क्रिमी लेयर लागू करने के लिए आदेश जारी किया गया था ऐसा प्रतीत होता है कि वंचितों के आरक्षण को बर्बाद करने की गहरी साजिश की जा रही है।एससी,एसटी एवं ओबीसी के हितों को देखते हुए संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्णय अनुसार पांच सूत्रिय मुद्दों के साथ राष्ट्र व्यापी स्तर पर ज्ञापन का कार्यक्रम किया गया।ज्ञापन सौपने के दौरान निम्न मांग किया| 1- एससी एसटी के आरक्षण में वर्गीकरण तथा क्रिमी लेयर लागू न किया जाय ,केंद्र सरकार से अनुरोध है कि संसद में बिल पास करके मा. सुप्रीम कोर्ट के फैसले को पलटा जाए ताकि एससी एसटी के आरक्षण की मूल भावना से किसी तरह का खिलवाड़ ना ...

थाना शाहगंज व थाना सरपतहा की सयुक्त पुलिस टीम के साथ मुठभेड़ में दो बदमाश गिरफ्तार | Indian 24 Circle News

Image
थाना शाहगंज व थाना सरपतहा की सयुक्त पुलिस टीम को मिली बड़ी सफलता 2 बदमाश जनपदीय वांछित, हिस्ट्रीशीटर व शातिर अभियुक्तों से मुठभेड़ में दो गिरफ्तार। थाना शाहगंज व थाना सरपतहा की संयुक्त पुलिस टीम के साथ हुई मुठभेड़ में 02 बदमाश जनपदीय वांछित, हिस्ट्रीशीटर व शातिर अभियुक्त घायल/गिरफ्तार, अभियुक्तो के कब्जे से 02 देशी तमन्चा.315 बोर,  02 जिन्दा कारतूस .315 बोर, 02 खोखा .315 बोर व एक अपाचे मोटर साइकिल बरामद- डा0 अजय पाल शर्मा, पुलिस अधीक्षक जौनपुर द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये गये सघन अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नगर बृजेश कुमार के मार्गदर्शन तथा क्षेत्राधिकारी शाहगंज, अजीत सिंह चौहान के कुशल पर्यवेक्षण में दिनांक-21.08.2024 को रात्रि में लगभग 12.30 बजे थाना शाहगंज व थाना सरपतहां की संयुक्त टीम द्वारा थाना शाहगंज अन्तर्गत योगी तिराहे पर मौजूद होकर चेकिंग की जा रही थी कि चेकिंग के दौरान दो संदिग्ध व्यक्ति अपाचे मोटरसाइकिल से आते हुए दिखाई दिये जिसे पुलिस टीम द्वारा रोकने  का प्रयास किया गया लेकिन बदमाश पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायर करके भागने लगे । ब...

ज्योतिषी रमेश तिवारी हत्याकांड में 12 आरोपितों को मिली उम्र कैद | Indian 24 Circle News

Image
मुलायम सिंह के ज्योतिषी रमेश तिवारी हत्याकांड में 12 आरोपितों को मिली उम्र कैद 15 नवंबर 2012 को सरपतहां के ऊंचगांव में पुलिस वर्दी में आए बदमाशों ने गोली मारकर की थी हत्या काल डिटेल के आधार पर प्रकाश में आए 14 आरोपित, एक शूटर की एनकाउंटर में हो चुकी है मौत जौनपुर: पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव के ज्योतिषी रहे रमेश तिवारी की सरपतहां के ऊंचगांव में गोली मारकर की गई हत्या के मामले में अपर सत्र न्यायाधीश चतुर्थ रूपाली सक्सेना ने मंगलवार को शूटर विपुल समेत 12 आरोपितों को दोषी करार दिया । उसके बाद आरोपियों को आजीवन कारावास की सज़ा सुनाई है तथा अर्थदंड लगाई है। 15 नवंबर 2012 की सुबह ऊंचगांव में ज्योतिषी रमेश तिवारी की उनके घर पर चढ़कर पुलिस वर्दी में आए दो बदमाशों ने कार्बाइन व पिस्टल से गोलियां चलाकार हत्या कर दिया था। गोलीकांड में रमेश के भाई राजेश भी घायल हुए थे। मृतक के भाई उमेश तिवारी ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ एफआइआर दर्ज कराया था। मुखबिर की सूचना व आरोपितों के मोबाइल काल डिटेल के आधार पर शूटर विपुल सिंह,हत्या के षड्यंत्र में धीरेंद्र सिंह,झारखंडे सिंह, सूबेदार सिंह, कौशल किशोर सिंह...

डीजीपी का सख्त रुख, बेवजह थानेदार बदलने पर अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई | Indian 24 Circle News

Image
डीजीपी का सख्त रुख, बेवजह थानेदार बदलने पर अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई, मुख्यालय का निर्देश, जिलों से अटैच इंस्पेक्टर, एसआई नहीं बनाए जाएंगे थानेदार, शिकायत या कार्रवाई के तहत हटाए गए थानेदारों को छह माह तक नहीं मिलेगा चार्ज, लखनऊ: उत्तर प्रदेश में थानेदारों के ट्रांसफर पर अब पुलिस मुख्यालय गंभीर हो गया है। बिना ठोस कारण बार-बार थानेदारों को बदलने वाले पुलिस कप्तानों की मुश्किलें बढ़ सकती हैं । डीजीपी प्रशांत कुमार ने सभी पुलिस कप्तानों और कमिश्रर को निर्देश दिए हैं कि अगर ठोस कारण के बिना थाना प्रभारियों को बार-बार हटाया जाता है, तो संबंधित अधिकारियों के विरुद्ध प्रतिकूल रुख अपनाया जाएगा। डीजीपी ने कहा कि अगर किसी कार्रवाई के तहत थानेदार को हटाया जाता है तो अगले छह माह तक उसे किसी और थाने का चार्ज नहीं दिया जाएगा।  डीजीपी की तरफ से जारी सर्कुलर में कहा गया है कि जिलों से जानकारी मिल रही है कि थानाध्यक्षों की तैनाती को लेकर मुख्यालय और शासन स्तर से जारी आदेशों का सही से पालन नहीं हो रहा है। मानक और नियम के विरुद्ध थानेदारों की तैनाती की जा रही है। डीजीपी के मुताबिक कई जिलों में प्...

दो घंटे की बारिश में सरकारी अस्पताल झील में हुई तब्दील | Indian 24 Circle News

Image
दो घंटे की बारिश में सरकारी अस्पताल झील में हुई तब्दील। जलालपुर। क्षेत्र के जलालपुर बाजार में स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जलालपुर अपनी दुर्दशा पर आंसू बहा रहा है। दो घंटे की बारिश में यह अस्पताल झील में तब्दील हो गई है।  अस्पताल के पूरे परिसर में घुटने भर पानी भर गया है। अस्पताल के गेट तक पानी भर जाने से मरीजों को अपने इलाज के लिए मजबूरन इसी पानी से होकर अस्पताल के अन्दर जाना पड़ रहा है। सबसे ज्यादा परेशानी गर्भवती महिलाओं को हो रही है। अस्पताल में जलजमाव से मरीजों के साथ-साथ डॉक्टर सहित अस्पताल के कर्मचारियों को भी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। बताया गया कि कुछ लोगों द्वारा अस्पताल के नाली पर अतिक्रमण कर लिया गया है जिससे अस्पताल में जलजमाव की समस्या पिछले 6 वर्षों से बनी हुई है।  इस संबंध में अस्पताल के डाक्टर गौरव सिंह ने बताया कि जलजमाव की समस्या से निजात के लिए उच्चाधिकारियों को अवगत कराया गया है परन्तु दुर्भाग्य है आजतक इस समस्या का समाधान नहीं हो सका है। पूर्व ग्राम प्रधान संकठा गुप्ता ने बताया कि अस्पताल के बगल में अस्पताल के जमीन में अवैध तरीके से बसे...

मक़बूल मंज़िल अंजुमन हुसैनिया रजि. की कदीम तरही शब्बेदारी संपन्न हुई | Indian 24 Circle News

Image
जौनपुर। नगर क्षेत्र के बलुआघाट मोहल्ला स्थित मकबूल मंजिल में  बीती रात शनिवार को अंजुमन हुसैनिया रजिस्टर्ड की ऐतिहासिक कदीम तरही ऑल इंडिया शब्बेदारी का 81वां दौर शुरू हुआ था जो रविवार की सुबह दस बजे खत्म हुआ। जिसमे राज्य की मशहूर अंजुमनों के अलावा शहर की प्रमुख अंजुमनों ने पूरी रात कर्बला के छः माह के कमसिन शहीद अली असगर की याद में अपने अपने अंदाज़ में दर्द भरे कलाम पेश किया। मजलिस के बाद गहवारे अली असगर व अलम, मुबारक के साथ ताबूत निकाला गया जिसकी जियारत के लिए हजारों लोग मौजूद रहे। शब्बेदारी का आगाज तिलावते कलाम-ए-पाक से मौलाना अली हसनैन शायन ने किया उसके बाद सोजख्वानी का आगाज सैय्यद अली काविश व शेखअली के हमनवा ने अपने मकसूस अंदाज़ में किया बाद ख़त्म सोज पेशखानी जनाब हसन फतेहपुरी व रूस्तम साबरी इलाहाबादी ने मंजुमे नज़राने अक़ीदत पेश किया। मजलिस को खेताब करते हुए मौलाना सै. इमाम हैदर हाल मुकीम कनाडा ने कहा कि इमाम हुसैन के सबसे छोटे बेटे जनाब अली असगर जिनकी उम्र छह माह की थी,यजिदी फौजों ने उस वक्त कर्बला के मैदान में तीन भाल के भारी भरकम तीर से इमाम के हाथों में शहीद कर दिया। जब वे यजिद...