2 सितम्बर सोमवार को 20 घंटे बिजली आपूर्ति रहेगी बांधित | Indian 24 Circle News
2 सितम्बर सोमवार को 20 घंटे बिजली आपूर्ति रहेगी बांधित।
जौनपुर दिनांक 02/09/2024 को सुबह 10 बजे से 03/09/2024 को सुबह 6 बजे तक 33/11 के वी विद्युत उपकेंद्र सिपाह में 2024:2025 बिजनेस प्लान के अंतर्गत पावर ट्रांसफार्मर की क्षमता वृद्धि 5 एम बी ए से 10 एम वी ए होना सुनिश्चित किया गया है। जिसके कारण संबंधित क्षेत्र, सिपाह, बल्लौच टोला, भवराजीपुर, ख्वाजादोस्त, खासनपुर, मचरहट्टा, बागअरब, चाचकपुर, सोनवर्षा, पचहटिया, नमामि गंगे फीडर, एवम, टाउन न 3 मानिक चौक, रासमंडल , चकप्यारली, होटल रिवर व्यू, एवम शाही किला, रोड पर विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। एवम उपभोक्ताओं की असुविधा के लिए 33/11 के वी विद्युत उपकेंद्र अहियापुर से कुछ समय अंतराल के बीच संबंधित क्षेत्र की लाइन बीच बीच में अहियापुर उपकेंद्र से फीडरो की विद्युत आपूर्ति की जाएगी। अधिशाषी अभियंता वि०वि०खंड तृतीय ने सभी सम्मानित विद्युत उपभोक्ताओं से अपील की है कि इस बीच समय में अपना विशेष सहयोग प्रदान करें।
Comments