जिला सूचना अधिकारी के आवास पर लाखों की चोरी, सुरक्षा व्यवस्था पर उठ रहे सवाल | Indian 24 Circle News
जिला सूचना अधिकारी के आवास पर लाखों की चोरी, सुरक्षा व्यवस्था पर उठ रहे सवाल।
जौनपुर। जिला सूचना अधिकारी मनोकामना राय के सरकारी आवास, जो कि जज कॉलोनी के बगल में स्थित ट्रांसिट हॉस्टल में है, बीती रात एक बड़ी चोरी की वारदात सामने आई। चोरों ने आलमारी का लाकर तोड़कर लाखों रुपये की चोरी कर ली। हैरानी की बात यह है कि इस ट्रांजिट हॉस्टल के आस-पास जज, एसडीएम, एपीओ और अन्य अधिकारी रहते हैं, फिर भी इस तरह की घटना ने सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
घटना स्थल से कुछ ही दूरी पर मियापुर पुलिस चौकी स्थित है, लेकिन यहां रहने वाले अधिकारियों का आरोप है कि पुलिस की ओर से कभी भी गश्त नहीं की जाती, जिसके चलते यह घटना घटी है। चोरी की इस घटना ने प्रशासनिक सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोल दी है और स्थानीय अधिकारियों में भय और असुरक्षा का माहौल पैदा कर दिया है। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है, लेकिन इस चोरी ने क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए।
Comments