24 सफर नगर के मखदूम शाहअढ़न में निकला कदीम जुलूस अलम ताबूत व ज़ुलजनाह।
24 सफर नगर के मखदूम शाहअढ़न में निकला कदीम जुलूस अलम ताबूत व ज़ुलजनाह।
जौनपुर नगर के मखदूम शाह अढ़न वसीम जाफरी के मकान नियर फखरुल हसन चौक से 24 सफर का कदीम जुलूस अंजुमन जाफरी के नेतृत्व में शहर की मुकामी अंजुमने अपने कदीम रास्ते से होते हुए इमामबाड़ा कल्लू मरहूम में जाकर समाप्त हुआ इससे पूर्व मजलिस का आगाज तिलावते कलाम पाक से जावेद रिज़वी ने किया शोज़ ख्वानीनी अली काविश व उनके हमनवा ने पढ़ा पेशख्वानी एहतेशाम जौनपुरी, वसीम जौनपुरी, मेहंदी सिराजी़ ने किया मजलिस को मौलाना शाने आलम ने खेताब करते हुए कर्बला के शहीदों की दास्तां बयां की जिसके बाद शबीहे ताबूत,अलम ज़ुलजनाह बरामद हुआ अंजुमन जाफरी ने नौहा व मातम करते हुए जुलूस को इमामबाड़ा कल्लू मरहूम ले। गयी जहां मास्टर सुहेल जैदी ने तकरीर कर कर्बला के वाकये को बयां किया संचालन जो़हैब जैदी ने किया आभार वसीम जाफरी ने किया
Comments