कहीं सुपुर्द ए ख़ाक तो कहीं सुपुर्द ए आब किये गये ताजिये .. | Indian 24 Circle News

अब्बास का नारा है दरिया है हमारा"...ग़मगीन माहौल में मनाया गया शहीदाने क़रबला का चेहलुम।

कहीं सुपुर्द ए ख़ाक तो कहीं सुपुर्द ए आब किये गये ताजिये ..


जौनपुर। क़र्बला के शहीदों का चेहलुम जिले में सोमवार को ग़मगीन माहौल में अकीदत के साथ मनाया गया। इस मौके पर जगह-जगह मजलिसें आयोजित हुई, जिसके बाद इमाम चौकों पर रखे गये ताज़िये, शबीहे तुर्बत, अलम, ज़ुललजनाह के साथ जुलूस क़रबला पहुंचा, जहां गंजे शहीदों में ताज़ियों को सुपुर्द-ए-ख़ाक किया गया। नगर में मुफ्ती मोहल्ला मौला अली घाट और मोहल्ला कटघरा,में बअनुसार ताज़िये का जुलूस निकालकर नौहा मातम करती हुई अंजुमनों ने तुरबत व ताजियों को सुपुर्द-ए-आब किया। नगर के मुफ्ती मोहल्ला में गोमती नदी के मौला अली घाट पर ताजियों को सुपुर्द-ए-आब किया गया।


नगर के मुफ्ती मोहल्ला का जुलूस गोमती नदी के मौला अली घाट पर स्थित इमाम बारग़ाह से अंजुमन सज्जादिया के नेतृत्व में जुलस निकाला गया। इसके पूर्व मौलाना महफुज़ुल हसन खां ने मजलिस को खेताब करते हुए कहा कि क़र्बला में हज़रत इमाम हुसैन व उनके 71 साथियों की शहादत के बाद यज़ीदी हुकूमत ने उनके परिवार पर ज़ुल्म ढाये यहां तक की महिलाओं को कैदी बनाकर बेपर्दा मदीना व कूफे की गलियों में घुमाया गया। सबसे पहले इमाम हुसैन की बहन जनाबे ज़ैनब ने अपने भाई का चेहलुम मनाया आज हम सब मिलकर दरिया के किनारे उनके चेहलुम मना रहे है। इसके बाद ज़ुलजनाह, अलम व ताबूत निकाला गया। मौलाना हसन अक़बर ने अमारियों का ताअर्रुफ कराया। जिसके बाद ताज़िये के साथ अमारियां बरामद हुई। जिसके हमराह नगर की सभी अंजुमनें नौहा मातम करती हुई गोमती नदी के अली घाट तट पर पहुंची जहा डॉ क़मर अब्बास ने तकरीर किया जिसके बाद अलम व तुर्बत को मिलाया गया। ।सुरक्षा के लिए पुलिस दल बल के साथ सीओ सिटी देवेश सिंग ,शहर कोतवाल मिथिलेश मिश्रा, पुरानी बाजार चौकी प्रभारी व महिला पुलिस के साथ एनडीआरएफ टीम मौजूद थी।

जुलूस के संयोजक अंजुमन के अध्यक्ष सैयद मेहदीउल हसन व महासचिव हसन ज़ाहिद खां "बाबू" ने लोगों का आभार प्रकट किया। इस मौके पर हज़ारों की संख्या में लोग मौजूद रहे। संचालन असलम नक़वी व शम्सी आज़ाद ने किया। अली कमेटी, हुसैन कमेटी, अब्बास कमेटी, के लोगों ने सबील का इंतजाम किया। इस मौके पर दो व्यापार मंडल जिला अध्यक्ष इंद्रभान सिंह, इंदु , नगर पालिका परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि, रामसूरत मौर्य, बेलाल हसनैन, पूर्व सभासद,शबीब हैदर सदफ़,हुमायूं, दिलशाद लड्डू, मोहम्मद मेहदी, परवेज़ ख़ान, पोपट, बबलू लंबू, मंजर, बच्चा, मीसम, जैकी बाबर, आकाश, रवि अन्य लोग मौजूद रहे।

Comments

Popular posts from this blog

महिला सिपाही संग रंगरलिया मनाने के जुर्म मे डिप्टी SP को डिमोट करते हुए सिपाही बनाया गया। Indian 24 Circle News

एसपी ने दो चौकी इंचार्ज को किया लाइन हाजिर, पुलिस विभाग में मचा हड़कम। Indian 24 Circle News